Essay On Independence Day In Hindi

Independence Day Essay In Hindi, Essay On Independense Day In Hindi, Essay Writing On Independense Day In Hindi,

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध

 

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध

आज़ादी तो हमें मिल गई लेकिन क्या आपको ये मालूम हे की आज़ादी के लिए भारत के कई शूरवीरो ने अपना बलिदान दिया हे तब जाकर हमें आज़ादी मिली हे इसलिए हम उन शूरवीरो के हमेंशा के लिए आभारी रहेंगे जिन्होंने अपने के लिए नहीं बल्कि पुरे देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी और हमें आज़ादी दिला दी।

आप सभी जानते हे की पंद्रह अगस्त का दिन भारत की आजादी का दिन हे जो हमारे लिए एक राष्ट्रीय त्यौहार हे स्वतंत्रता हर एक इंसान का जन्मसिद्ध अधिकार हे। 

जब हमें आजादी नहीं मिली थी तब न कोई हमारा राष्ट्र ध्वज था ना ही कोई संविधान था मगर आज के दिन हर पूर्ण तरह से स्वतंत्र हे जबकि हमारा संविधान भी पूरी दुनिया में एक मिसाल हे। 

15 अगस्त 1947 के दिन भारत को ब्रिटिश राज की गुलामी से 200 साल बाद आजादी प्राप्त हुई थी जिस वजह से भारत में हर साल 15 अगस्त के दिन को बहुत ही उत्साह और गौरव के साथ स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता हे। 15 अगस्त यानिकि स्वतंत्रता दिवस को देश में राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया गया हे। 

Short Essay On Independence Day In Hindi

Essay On Independence Day In Hindi

 

आजादी से पहले हमारे यानिकि भारत पर अंग्रेजो का शासन था उस वक्त देश को आजाद करने के लिए अनेक आंदोलन किये गए कई कुरबानियाँ दी गई थी और आखिर अंत तक हमें 15 अगस्त 1947 के दौरान हमारा भारत आजाद हुआ था और उस दिन से अपने देश भारत का शासन शरू हुआ। और उस दिन को ख़ुशी में हम हर साल पंद्रह अगस्त का त्यौहार पुरे देश भर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता हे। 

आमतौर पर पंद्रह अगस्त के दिन सार्वजानिक छुट्टी रहती हे यानिकि कार्यालय बैंक और डाकघर बंध रहते हे मगर इस दिन पाठशालाओं में कई तरह तरह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हे जबकि स्कूलो में , कॉलेज में सुबह के दौरान ध्वज – वंदन और भाषण होते हे जबकि इस दिन सरकारी कार्यालयों और और इमारतों पर लोग अपना राष्ट्रीय ध्वज लहराते हे जो प्रेम , भाईचारे और एकता का प्रतिक हे। कई जगहों पर बड़ी – बड़ी सभाये होती हे और नेताये देश की आजादी पर भाषण देते हे जबकि कई स्कूलो कॉलेजों में सांस्कृतिक एवम मनोरंजन कार्यकमो भी होते हे और साथ साथ स्कूलों , कॉलेजों में इस दिन के दौरान स्वतंत्रता दिन पर निबंध लेखन स्पर्धा का भी आयोजन किया जाता हे।

15 अगस्त के दिन राष्ट्रपति देश के समक्ष सम्बोधित करते हे जिनको रेडियो के साथ – साथ कई टीवी चेनल्स और यूट्यूब पर भी लाइव दिखाया जाता हे  

जवाहर लाल नहेरु में पहली बार भारत के ध्वज को लाल किले पर फहराया था। पंद्रह अगस्त के दिन हमारे देश की राजधानी दिल्ली का रंग देखनेलायक होता हे हमारे देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्र ध्वज लहराते हे और ध्वज लहराने के बाद राष्ट्र गान गाना होता हे और सलामी दी जाती हे और उसके बाद भारत के सशस्त्र बल , अर्धसैनिक बल और एनसीसी परेड करते हे जो काफी रोमांचक होता हे प्रधानमंत्री बाद में भाषण देते हे और जय हिन्द के नारे मैदान में गूँज उठते हे।

स्वतंत्रता के दिन सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने राज्यों में राष्ट्र ध्वज फहराते हे और शहीदों को सन्मान दिया जाता हे। 

हमारे देश में कुछ लोग ऐसे भी होते हे जो केवल अपने स्वार्थ के लिए हमारे प्रवित्र देश भारत को भष्ट्राचार का कलंक लगा रहे हे और भोलीभाली जनता गुमराह कर रहे हे इसलिए हम सबको एक जुट होकर ऐसे भस्ट्रचारी लोगो से हमें सावधान रहना चाहिए।

अगर हम हमारे देश भारत को पहले जैसे सोने की चिड़िया के रूप में देखना चाहते हे तो हर एक नागरिक को अपने अधिकारों से अधिक अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए तभी हमारा देश आगे बढ़ सकता हे और यही हर एक नागरिक का ध्येय होना चाहिए। 

हमारे में देशप्रेम एक प्रवित्र भाव हे जो हर एक नागरिक में होना अनिवार्य हे मुझे अपने आप पर ये गर्व हे की मैने भारत की पुण्यभूमि पर मेरा जन्म दुआ। 

ये भी पढ़े। 

स्वच्छता का महत्त्व और लाभ 

आर्मी पर शायरी 

 

” वन्दे मातरम “