Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi7facts
    Shayari

    तारीफ़ पर शायरी – Shayari On Tareef – Tareef Shayari In Hindi

    admin1By admin1August 25, 2021Updated:October 13, 2022No Comments4 Mins Read

    Tareef Par Shayari, Shayari On Tareef, Khubsurati Ki Tareef Shayari, Tareef Shayari For Boy & Girls, Tareef Shayari Images,
    तारीफ़ पर बहेतरीन शायरी 
    Shayari On Tareef

     

    तारीफ क्या करू में तुम्हारी क्यूंकि

    तुम्हीं एक तारीफ हो।

     

    जिस कागज़ पर लिख दूं 

    में आपकी तारीफ

    क स्याही भी तेरे हुस्न की

    गुलाम हो जाये।

     

    तुम जो निगाहों से हमारे दिल को

    यु हलाल करते हो

    करते तो वैसे तुम जुर्म हो लेकिन

    कमाल के करते हो।

    Tareef Shayari

     

    के क्या लिखूं तेरी तारीफ ए 

    समन मेरे यार

    अल्फ़ाज़ कम पड़ रहे है तेरी 

    ये मासूमियत देखकर।

     

    हमारे लफ्जों में है तारीफ ऐक चेहरे की

    हमारे महबूब की मुस्कुराहट से चलती है 

    शायरी हमारी।

     

    तुम अपनी निगाहों से न देख खुद को

    चमकता हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा

    सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू लेकिन

    मेरी नजर में चाँद भी तेरा टुकड़ा होगा।

     

    तू भी मेरे दिल के लाइब्रेरी 

    की वो डायरी है 

    जिसे हम पढ़ना कम और देखना 

    ज्यादा पसंद करता हे। 

     

    tareef Shayari For Beautiful Girls

     

    बड़े खूबसूरत हो तुम 

    देख कर फ़िदा हो उठे 

    हम ऐसी सूरत हो तुम।

    Khubsurati KI Tareef Shayari

     

    सब तारीफ कर रहे थे अपने प्यार की

    और हम नींद का बहाना दे कर महफ़िल 

    छोड़ आये।

     

    इज्ज़त और तारीफ मांगी नहीं जाती

    कमाई जाती है।

    ख़्वाहिश ये नहीं की मेरी तारीफ 

    हर कोई करें लेकिन लेकिन

    कोशिश ये जरूर है, कोई बुरा न कहे।

     

    Khubsurati Ki Tareef Shayari

     

    वो अपने चहरे में सो आफ़ताब रखते है

    इस लिए तो वो रूह पर नकाब रखते है

    वो पास बैठे हो तो आती है दिलरुबा खुश्बू

    वो अपने होठो पर खिलते गुलाब रखते है।

    भरोसा पर शायरी 

     

    वो हमे रोज कहती थी मुझे तुम 

    चाँद ला कर दो

    उसे एक आईना दे कर अकेला छोड़

    आया हूँ।

     

    मुझ पर यूँ बार बार इश्क का इल्जाम 

    न लगाया कर

    कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत

    क्यों हो।

     

    तुम्हे पलको पर बिठाने को जी चाहता है

    तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है

    खूबसूरती की इंतेहा है तू 

    तुम्हे जिंदगी में बसाने को जी चाहता है।

    Tareef Shayari In Hindi

     

    आपके सामने जो दूसरों की बुराई 

    कर रहा है

    आप उससे ये उम्मीद मत रखना

    के दूसरों के 

    सामने आप की तारीफ ही करेगा।

     

    Shayari On tareef 

     

    क्युकी हम तुम्हे वैसे ही पसंद किया है

    जैसे तुम हो कल तुम्हारा तारीफ करना 

    अच्छा लगता था तोह आज दूर रहना

    रुक जाना यह भी सही है।

     

    तुमको देखा तो मोहब्बत भी समझ आयी

    वर्ण इस लफ्ज़ की सिर्फ तारीफ 

    सुना करते थे।

     

    तेरे हसन का करू ही क्या में तारीफ

    तू जो एक बार मुस्कुरादे तो इश्क़ मेह

    पड़जाये ये पूरा महफ़िल।

     

    Tareef Shayari Images

     

    क्या खाक करू उस चाँद की तारीफ में

    जो हर लम्हा डूब जाता है

    अब तो चाँद को भी तैरना सीखना है।

     

    जहां तारीफ करनी हो वहां हर कोई 

    चुप हो जाते है

    और बुराई करने के लिए गूंगे भी

    बोल पढ़ते है।

     

    Tareef Shayari For Girls & Boy

     

    नहीं कहता में उसकी तारीफ के किस्से

    अब उन्हें आँकूं तो आँकूं किससे।

    दुआ शायरी 

     

    खुश होना है तो तारीफ सुनिए और

    बेहतर होना है तो निंदा।

     

    Tareef Par Shayari

     

    तेरे हुस्न पर लिखू में क्या तारीफ

    मेरी जान

    वो लफ्ज ही नहीं जो तेरा हुस्न को

    बया कर सकें।

    जिससे लिखते हुए मुझे तकलीफ़ 

    बहुत होती है

    मेरे उस शेर की तारीफ बहुत होती है।

     

    मै अपनी तारीफ तो खुद ही करता हूँ

    क्योकि मेरी बुराई के लिए तो पूरा

    जमाना तैयार बैठा है।

     

    चाँद सा जब कहा तो कहने लगे

    चाँद कहिये ना, चाँद सा क्या है।

     

    Tareef Shayari 2 Line

     

    तेरी जितनी तारीफ करू उतनी ही कम है

    तेरे सिवा हम कुछ भी नहीं अगर 

    तुम हो तो हम है।

     

    यूं तो दुनिया में देखने लायक 

    बहुत कुछ है

    पर पता नहीं क्यों ये आंखे सिर्फ

    तुम्हारी आँखों 

    पर आकर ही रुक जाती है।

    लव शायरी 

     

    चेहरा उसका रूहानी है

    लगता जैसे कोई कहानी है

    ना बीते उन लफ्जो की एक

    प्यारी सी वो लड़की दीवानी है।

     

    ” पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद “

    admin1
    • Website

    Related Posts

    बेस्ट 50+ काजल शायरी – Kajal Par Shayari In Hindi

    September 11, 2022

    महिला के सम्मान पर शायरी – Mahila Ke Sanman Par Shayari

    September 5, 2022

    तस्वीर पे बहेतरीन शायरी – Tasvir Par Shayari

    September 4, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    © 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.