Dard Par Shayari , Dard Bhari Shayari, Shayari On Dard, Dard Shayari DP Images, Zindagi Ka Dard Shayari, Pyar Me Dard Shayari,
दर्द पर शायरी
हम हर रोज रोते हे
और रात गुजर जाती हे
एक दिन रात चुप होगी
और हम गुजर जायेंगे
दिल से रोये लेकिन होठो से मुस्कुरा बैठे
यु ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
वो हमें उनके प्यार का एक लम्हा भी न दे सके
और एक हम उनके लिए ज़िन्दगी लुटा बैठे।
जो दिलके आईने में हो वही
प्यार के काबिल हे
वरना दीवार के काबिल तो
हर दीवार होती हे।
मेरी मंजिल उनको
पाना नहीं हे
बस दुआ हे उसे रब से
की उसे कभी रुलाना नहीं
आज कल लोग समझते कम हे
और समझाते ज्यादा हे
इसलिए तो आज मामले
सुलझते कम, उलझते ज्यादा हे।
ज़िन्दगी से नफ़रत किसे होती हे
मरने की चाहत किसे होती हे
प्यार भी एक इत्तेफ़ाक़ होता हे
वरना आंसुओ से मोहब्बत किसे होती हे
इस तरह ना हम खुद को
यु कड़ी सजा देते
हमारे बस में होता तो
हम तुम्हे भुला देते
हजारो गम हे सीने में मेरे
भला शिकवा करे तो किससे करे
इधर दिल भी अपना हे और
उधर तुम हो तो अपने हो।
की तैरना तो हमें भी आता था इस
मोहब्बत के समंदर में लेकिन
जब उसने हाथ नहीं पकड़ा तो
हमने डूब जाना अच्छा लगा
Dard Shayari For Girlfriend
दर्द होता हे हमें ये देखकर
की तुम्हारे पास सबके लिए
वक्त हे बस एक मुझे छोड़कर
याद नहीं ये हमें की
वो रूठी थी या हम
लेकिन हमारा साथ जरा सी
बात पर छूटा था
एक बार भूल से भी ये
कहा होता की हम किसी और के भी हे
खुदा कसम हम तुम्हारे छाए से भी दूर रहते
इस ज़िन्दगी में अपने दर्द की
शिकायत करू तो किससे करू
दर्द भी मेरा हे और दर्द देने वाला भी
मेरा हे।
सच ही कहा हे किसी ने की
अकेले रहना सिख लो क्योकि
मोहब्बत चाहे कितनी भी सच्ची हो
एक दिन साथ छोड़ ही देती हे।
बीते पल कभी वापस ला नहीं सकते
सूखे फूल कभी वापस खिल नहीं सकते
कभी – कभी लगता हे की आप हमें भूल गए
पर दिल कहता हे की आप हमें भुला नहीं सकते
एक टुकड़ा न जाने कहा खो गया
दिल आज उसे बात किये बिना ही सो गया
खुदा ने मेरे हाथो में ऐसी लकीर ही नहीं बनाई
मैने जिसे भी चाहा वो किसी और का हो गया
माना की आपसे रोज मुलाकात नहीं होती
आमने सामने बैठकर बात नहीं होती
लेकिन सुबह आपको दिल से याद कर लेते हे
क्योकि उसके बिना हमारे दिल की शरुआत नहीं होती
Dard Shayari For Boyfriend
मोहब्बत ऐसी थी की उनको दिखाई न दी
दिल पर चोट थी इसलिए उनको दिखाई न दी
चाहते नहीं थे हम आपसे दूर होना पर क्या करे
दूरिया इतनी थी की हम मिटा न सके
तक़दीर के आइने में मेरी तस्वीर खो गई
आज हमेंशा के लिए मेरी रूह खो गई
सच्ची मोहब्बत करके हमने क्या पाया आज
वो कल मेरी थी और आज किसी और की हो गई
जलता रहा हमारा दिल पूरी रात
उसकी ही याद में
समझ नहीं आता की दर्द
प्यार करने से होता हे या
फिर याद करने से
प्यार में कभी भी किसी से
कोई उम्मीद मत रखना
क्योकि छोड़ने वाले छोड़ ही जाते हे
बड़ी बड़ी कसमें खाने के बाद भी
खुशिया पराई होती हे इसलिए
सब में बांट दी जाती हे
लेकिन दर्द सिर्फ अपना होता हे
इसलिए दिल में ही रखना पड़ता हे।
इस ज़िन्दगी में जो भी मिला हमें
वो खिलाडी ही निकले
कोई हमारे दिल से खेल गया तो
कोई हमारी ज़िन्दगी से खेल गया
आज कल हमारी ज़िन्दगी
उस दौर से गुजर रही हे जहाँ
दिल दुखता हे और चहेरा
हसता हे।
थक गए हे अब हम अपना
दर्द छुपाते छुपाते और ये
लोग कहते हे की आप
मुस्कुराते बहुत हो
Dard Shayari In Hindi
यु ही ना रोते हम तुम्हारे लिए
अगर आपके सिवा हमारी
ज़िन्दगी में कोई दूसरा होता।
Dard Shayari Status
यु तो बहोत मजबूत थे हम
पर क्या करे वो कहते हे ना की
मोहब्बत अच्छे – अच्छे को
रुला देती हे।
माना की आपसे दूरिया
बहुत ज्यादा बढ़ गई हे
लेकिन तुम्हारे हिस्से का वक्त
आज भी तन्हा गुजरता हे
इंसान कभी कभी अंदर से
इतना अकेला हो जाता हे की
वो बस अपने आंसुओ को ही
अपना सहारा समझता हे।
शायरी पढ़ने के बजाय
कभी – कभी हमें भी पढ़ा करो
क्योकि शायरी से ज्यादा दर्द तो
हमारे दिल में छुपा हे
आपके मिलने की अगर आस न होती
तो ज़िन्दगी आज यु उदास न होती
मिल जाती तस्वीर जो कभी आपकी
तो हमको आज तेरी तलाश न होती
इस दुनिया में हर किसी को
अच्छा समझना छोड़ दो
क्योकि जो लोग अन्दर से वो नहीं होते
जो वो ऊपर से दिखाई देते हे।
इंसान न टूटता हे और ना
ही बिखर जाता हे बस थक जाता हे
कभी खुद से तो कभी किस्मत से तो
कभी अपनो से।
Pyar Me Dard Shayari
ये ज़िन्दगी भी कितनी
अजीब होती हे
मुस्कुराओ तो लोग जलते हे
और उदास रहे तो सवाल करते हे
तुम्हारे छोड़ जाने पर
न जाने कौन रहता हमें
तो हमने खुद को ही
बर्बाद कर दिया
कभी कभी ज़िन्दगी में बहुत कुछ
एक साथ से बिखर जाता हे
कुछ रिश्ते भी , कुछ सपने भी और
कुछ अपने भी।
दिल धोके में था और
धोके देने वाला इस दिल में
मेरी ज़िन्दगी भी उस कब्रिस्तान
की तरह हो गई हे
जहा लोग तो बहुत हे लेकिन
अपना कोई नहीं।
मुस्कुराने से शरू और
रुलाने पर ख़त्म
ये वो जुल्म हे जिसे
मोहब्बत कहते हे लोग
फुरसद में तो हमें याद कर
लिया करो हम आपसे
दो पल ही मांगते हे
पूरी ज़िन्दगी तो नहीं
कफ़न मेरे सिर से उतार कर
तुम अपना दीदार कर देना
फिर कभी नज़र नहीं आएंगी ये आंखे तुम्हे
जिनको तुमने बहुत रुलाया हे
लोग धोखा देखर भी सही हो गए
और एक हम हे जो भरोसा
करके भी गुनेगार साबित हो गए
वक्त – वक्त पर बहुत कुछ
बदल रहा हे
कुछ लोग भी , कुछ रिश्ते भी
कभी – कभी हम खुद भी।
मुझे पसंद हे वो लोग
जो मुझे पसंद नहीं करते
कम से कम अपना होने का
दिखावा तो नहीं करते।
Dard Bhari Shayari
हम किसी से कभी नाराज़ नहीं होते
बस हम लोगो के माफ़ करके
उनको अपने दिल से ही निकाल देते हे
जिस इंसान को अकेले में रोना
और अपना दर्द छुपाना आता हे
वो इंसान दुनिया में सबसे
ताकतवर इंसान होता हे।
मेरी ज़िन्दगी में वो दौर भी आया
जब मुझे अपनी ही पसंद पर
नफ़रत हो गई।
नहीं थी हमारे हाथो में
उनको पाने की लकीरे
और हमने पूरा हाथ चिर दिया
एक लकीर बनाने के लिए
इश्क में अक्शर यही होता हे
जो प्यार करता हे वही रोता हे
ज़िन्दगी में कुछ लोग
ऐसे भी होते हे जिन्हे
हम सिर्फ चाह सकते हे
लेकिन पा नहीं सकते
वक्त दिखता नहीं हे लेकिन हमें
बहुत कुछ दिखा जाता हे
अपनापन तो हर कोई दिखाता हे
लेकिन अपना कौन हे ये तो सिर्फ
वक्त ही बताता हे।
किसी क्या खूब कहा हे की
वक्त तो वक्त पर ही बदलता हे
लेकिन लोग किसी भी वक्त
बदल जाते हे।
ये जरुरी तो नहीं की जिसके
पास पैसा हो वही लोग अमीर हो
कुछ लोग दिल से भी अमीर होते हे
” आपका बहुत बहुत धन्यवाद पढ़ने के लिए ”