Zindagi Par Shayari, Zindagi Shayari 2 Line, Sad Zindagi Shayari, Akeli Zindagi Shayari, Zindagi Shayari DP, Zindagi se Nafarat Shayari,
ज़िन्दगी पर शायरी
कभी पलको में आंसू हे
कभी लव पर शिकायत हे
लेकिन ए ज़िन्दगी फिर भी
मुझे तुमसे मोहब्बत हे
चल ए ज़िन्दगी एक नई
शरुआत करते हे जो
उम्मीद दूसरो से की थी
अब वो खुद से करते हे
ज़िन्दगी ऐसी जीवो की
रब को पसंद आये
क्योकि दुनिया वालो की पसंद तो
हर पल बदलती रहती हे
बहुत ही खूबसूरत हे ये ज़िन्दगी
कभी रुलाती हे तो कभी हसाती हे
लेकिन जो ज़िन्दगी के भीड़ में खुश हे
ज़िन्दगी उसी के आगे सर झुकाती हे
ए ज़िन्दगी इतने दर्द न दे की में बिखर जाऊ
ए ज़िन्दगी इतने ग़म न दे की में ख़ुशी भूल जाऊ
ए ज़िन्दगी इतने आंसू न दे की में हसना भूल जाऊ ‘
मेरे इतने भी इम्तिहान न ले की में हार के जीना भूल जाऊ
Zindagi Shayari 2 Line
कोई तेरे साथ नहीं तो
भी ग़म न कर ए दोस्त
क्योकि इस ज़िन्दगी में
खुद से बढ़कर कोई
हमसफ़र नई होता
ज़िन्दगी के उस मोड़ पर खड़े हे हम
जहाँ हमें ये समझ नहीं आता की
हम ज़िन्दगी के मजे ले रहे हे या
फिर ज़िन्दगी हमारे मज़े ले रही हे
कुछ सीखना हे तो मुस्कुराना
सिख लो यारो। ..
क्योकि ये ज़िन्दगी रोना तो पैदा होते ही
सीखा देती हे
Aleke Zindagi Shayari
वक्त बदलता हे
ज़िन्दगी के साथ और
ज़िन्दगी बदलती हे
वक्त के साथ
ज़िन्दगी बदल जाने में
वक्त नहीं लगता
लेकिन वक्त बदल जाने में ‘
पूरी ज़िन्दगी लग जाती हे
फूलो की शरुआत कलि से होती हे
ज़िन्दगी की शरुआत प्यार से होती हे ‘
प्यार की शरुआत अपनो से होती हे और
अपनो की शरुआत आप से होती हे
मेरी जिन्दगी बिलकुल उस
कबरिस्तान की तरह हे
जहाँ लोग तोह बहुत होते हे
लेकिन अपना कोई नहीं होता
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं
ऐसे बिखरे हे ज़िन्दगी कश्मकश में की
तोडा भी कुछ नहीं और
बचा भी कुछ नहीं
Yahi Ye Zindagi Shayari
शायद ज़िन्दगी इतनी मुश्किल
इसलिए भी होती हे क्योकि
लोग आसान से मिलने वाली चीजे
की कभी क़ीमत नहीं समझते
ज़िन्दगी की असली कीमत
वही लोग समझते हे जिन्हो ने
ज़िन्दगी कम और सबक
ज्यादा सीखे हे
तेरी ज़िन्दगी में हम
वक्त की तरह बदल जायेंगे
एक दिन ख़ामोशी से बस गुजर जायेंगे
की कभी लोट कर नहीं आएंगे
यह सोच कर सब को हम
याद करके सोते हे की
पता नहीं ज़िन्दगी में कौन सी
रात आखरी रात होगी
ज़िन्दगी का ये सफर
मानो तो मौज हे वरना
समस्या तो हर रोज हे
ज़िन्दगी की हकीकत को
हमने सिर्फ इतना ही जाना हे
दर्द दुःख में अकेले पाया हे
और खुशियों में सारा जहान पाया हे
कुछ रहम कर दे ए ज़िन्दगी
मुझे थोड़ा सवर जाने दे
तेरा अगला ज़ख्म भी हम सह लेंगे
पहला वाला तो जख्म तो भर जाने दे
तुझे प्यार करना नहीं आता और
मुझे प्यार के सिवा कुछ नहीं आता
ज़िन्दगी जीने के सिर्फ दो तरीके हे
एक तुझे नहीं आता एक मुझे नहीं आता
Zindagi Shayari DP
ज़िन्दगी में हार और जित
सिर्फ आपकी सोच की होती हे
जो मान लेता हे हार जाता हे
जो थान लेता हे वो जित जाता हे
शतरंज खेल रही हे ज़िन्दगी
कुछ इस तरह हमारे साथ
कभी तेरी मोहब्बत मात देती हे
तो कभी मेरी किस्मत मात देती हे
कुछ दिन से ये ज़िन्दगी
मुझे पहचानती नहीं हे
यु देखती हे मुझे की
जैसे मुझे जानती नहीं हे
कोई कहता हे की दुनिया
मतलब से चलती हे जब
हमने जाना तो पता चला की
ज़िन्दगी सिर्फ मतलब से चलती हे
ज़िन्दगी कहा मिलता हे
कोई समझने वाला
जो भी हमें मिलता हे
समझा के चला जाता हे
Sad Zindagi Shayari
जी ले अपनी ज़िन्दगी ख़ुशी की तलाश न कर
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर
तक़दीर खुद ही बदल जाएगी अपनी
मुस्कुरान सिख ले वजह की तलाश न कर
एक ही गुज़ारिश हे मेरी ज़िन्दगी से
की हमें हर हाल में हमसफ़र के
रूप में सिर्फ आप मिले या फिर
या फिर हमें ये ज़िन्दगी ही न मिले
Zindagi Shayari Images
ज़िन्दगी जीना हे तो आज में जिओ
कल में नहीं। ,..
क्योकि कल कभी आता नहीं और
आज कभी जाता नहीं
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब हे इसे प्यार करो
हो रात तो सवेरा का इंतजार करो
वो पल भी आएगा जिसका हमें इंतजार हे
खुदा पर भरोसा रख वो सपना भी पूरा होगा
ज़िन्दगी के रास्ते बड़े ही अज़ीब होते हे
अनजान मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हे
चाहे वो ख़ुशी दे या न दे मगर
बिछड़ने का ग़म जरूर दे जाते हे
लोग कहते हे की किसी एक के
चले जाने पर ज़िन्दगी ख़त्म नहीं होती
लेकिन वो ये नहीं जानते की लाखो मिलने
पर उस उस की कमी कभी पूरी नहीं होती
कभी कभी ज़िन्दगी इंसान को
इस तरह तोड़ देते हे की
उस इंसान को ज़िन्दगी से ज्यादा
अपनी मौत पसंद होती हे
कभी मत भूलना जिसने
बुरे वक्त में आपका
साथ दिया हो
ए ज़िन्दगी तू मुझे उड़ना सीखा दे
मुझे हालातों से लड़ना सीखा दे
मुझे हर हाल में खुश रहना सीखा दे
और हर हार से तू मुझे जितना सीखा दे
ज़िन्दगी कभी आसान नहीं होती
बल्कि हमें ज़िन्दगी को आसान बनाना पड़ता हे
कुछ नज़र अंदाज करके तो
कुछ बर्दाश करके
Udas Zindagi Shayari
जो भी आया हमारी ज़िन्दगी में
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए आया
किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजारा
तो किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बनाया
तुम्हारी खुशियां के लिए में
अपनी सब खुशियाँ कुर्बान कर दू
जो आए खरोच तुम पर तो में
अपनी ज़िन्दगी कुर्बान कर दू
तमाशा बन गई हे ये
मेरी ज़िन्दगी
कुछ बोलू तो भी गलत
कोई न बोलू तो भी गलत
ज़िन्दगी में कुछ लोग ऐसे
भी होते हे जिनको हम
सिर्फ चाह ही सकते हे लेकिन
उनको हम पा नहीं सकते
ज़िन्दगी गुजर रही हे
इम्तेहानों के दौर से
एक ज़ख्म भरा नहीं और
दूसरा आने की जिद्द करता हे
Zindagi Na Milegi Dobara Shayari
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा
सिर्फ दर्द भरी यादो का सिलसिला होगा
जो लम्हे हे उसे खुलकर जी लो यारो
जाने कल जिन्दगी का क्या फैसला होगा
अगर ज़िन्दगी में आगे बढ़ना हे तो
कभी रिस्क लेने से मत डरो
या तो तुमें जित मिलेगी या तो
फिर सिख मिलेंगी
कभी फुरसत मिले तो
मुझे एक बार पढ़ना जरूर
नाकाम ज़िन्दगी की मुकम्मल
किताब हु में
कहती हे मुझे ज़िन्दगी की
में आदते बदल दू
बहुत चला हु में औरो के पीछे
अब थोड़ा खुद के साथ चल लू
Sad Zindagi Shayari In Hindi
दुनिया को झूठे लोग ही
पसंद आते हे क्योकि
थोड़ी सी सच्चाई कह देने पर
आजकल अपने भी रूठ जाते हे
समंदर नहीं पर एक नदी तो
होनी चाहिए ‘
तेरे शहर में ज़िन्दगी
कही तो होनी चाहिए
ये भी पढ़े।
ज़िन्दगी में टेंसन ही टेंसन हे
फिर भी इन लवो पर मुस्कान हे
क्योकि जब जीना हर हाल में हे तो
मुस्कुरा के जीने में क्या नुकशान हे
ये बात हमने अपनी ज़िन्दगी में
बहोत करीब से जानी हे की
फ़ायदा सबसे गिरी हुई चीज हे लेकिन
लोग हमेंशा उठाते ही रहते हे
ज़िन्दगी कितने अज़ीब सी
हो गई हे
खुश दिखाना खुश होने से
ज्यादा जरुरी हो गया हे
Zindagi se Nafarat Shayari
सिर्फ सांसे चलने रहने को
ज़िन्दगी नहीं कहते
दिल में कुछ उम्मीदे और आँखों में
ख्वाब होना भी जरुरी हे
रब से जब भी मांगो
तो रब को ही मांगो
क्योकि जब रब तुम्हारा होगा
तो सब तुम्हारा होगा
ज़िन्दगी में कभी किसी की
खुशियां कभी ख़राब मत करना
क्योकि क्या पता ये ख़ुशी उनकी
आखरी ख़ुशी हो
ज़िन्दगी में तुम इतना
क़ामयाब बनो की
लोग तुम्हे ब्लॉक नहीं
गूगल पर सर्च करे
{ इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद }