पत्नी के लिए शायरी || Wife Shayari || Shayari On Wife

Wife Ke Liye Shayri, Shayari On Wife, Impress Shayari For Wife, Husband Wife Shayari, Wife Shayari 2 Line, Wife Shayari Images ,

 

पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही प्यारा रिश्ता होता हे। पत्नी को प्यार और इज्जत मिलने पर वो पुरे परिवार को स्वर्ग बना देती हे लेकिन कई बार पति पत्नी में गलतफ़ेमि या किसी वजह से लड़ाई या जुदाई हो जाती हे तो ऐसे रिश्ते को मजबूत और प्यार का एहसास करने वाली कुछ शायरी निचे दी गई हे। मुझे उम्मीद हे की आपको ये शायरी जरूर पसंद आएगी।

वाइफ के लिए शायरी

wife Shayari

 

खुद से ज्यादा हम आपको जानते हे 

सबसे ज्यादा हम आपको मानते हे

ज़िन्दगी के हर मोड़ पर आपने साथ दिया मेरा 

आपको ही हम अपना रब मानते हे👫👫

 

तेरे चहेरे पर मेरा नूर होगा 

फिर तू ना मुझसे कभी दूर होगा 

सोच कितनी ख़ुशी मिलेंगी मुझे उस पल 

जिस पल तेरे मांग में मेरा नाम का सिंदूर होगा 

Husband Wife Shayari

 

तेरी धड़कन ही ज़िन्दगी का किस्सा हे मेरा 

तू जिन्दगी का एक अहम् हिस्सा हे मेरा 

मेरी मोहब्बत आपसे सिर्फ लफ्जों की नहीं हे 

तेरी रूह से रूह तक रिश्ता हे मेरा 

💏💑

 

सांसो में रहकर आप हमारे महेमान बन गए 

बाते ऐसी की हमारी मुस्कान बन गए 

लोग पास रहकर भी हमारे न हो सके और 

आप दूर रहकर भी हमारे अपने बन गए 

Wife Shayari In Hindi

 

आप हमारे साथ हो तो हर 

मुश्किल आसान सी लगती हे 

आपके बिना एक पल जीना 

हमें दुश्वार लगता हे 

Shayari On Wife

 

रब करे की ज़िन्दगी में ऐसा मुकाम आये 

मेरी रूह और जान आपके काम आये 

रब से दुआ में बस इतना ही मांगते हे की 

हर जनम में तेरे नाम के साथ मेरा नाम आये 

 

तू मोहब्बत नहीं इबादत हे मेरी 

तू जरुरत नहीं जीने की आदत हे मेरी 

बन गया हु तेरी आदतों का कैदी में 

अब तो बस तू ही जमानत हे मेरी  

 

जो ना मिला था अब तक 

ज़िन्दगी को गवा कर 

वो सब कुछ मिल गया 

एक तुमको पाकर 

 

कुछ इस तरह तुम आये 

हमारी ज़िन्दगी में की 

तुम्हे सोचते रहना ही 

मेरी आदत सी बन गई 

👭👭👭👭👭

 

कुछ सोचु तो तुम्हारा ख्याल आता हे 

कुछ लिखू तो तेरा नाम आता हे 

कब तक छिपाये हम हमारी दिल की बात 

तुम्हारी तो हर बात में मुझे प्यार आता हे 

 

दीदार से ही आपके 

नशा न जाने क्यों चढ़ जाता हे 

दिल सुनता ही नहीं मेरा 

बस आपकी और बढ़ जाता हे 

Husband Wife Shayari In Hindi

 

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो 

पहली किरण में चिड़िया की चहक हो 

जब भी खोलो तुम अपनी पलकें 

उन पलको में बस खुशियों की झलक हो 

Impress Wife Shayari

 

आँखों में तेरी में डूब जाना चाहता हु 

तुझे बाहों में लेकर में सोना चाहता हु 

आज तोड़ के सारी हदे में आपको 

अपना बना लेना चाहता हु। 

 

मेरी वाइफ मेरी जान हो आप 

मेरी ज़िन्दगी की नाव हो तुम

तुम्हारे बिना में अधूरा सा हु 

क्योकि मेरी दुनिया हो तुम 

Husband Wife Shayari Status

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिली 

मेरे दिल को ख़ुशी तुमसे मिली 

सब कुछ पाया मैने इस दुनिया में 

मगर जीवन में ख़ुशी सिर्फ आपसे मिली 

 

Wife Shayari Images

 

तुम्हारी हर मुस्कराहट कातिल सी लगती हे 

तुमसे एक पल की जुदाई लम्बी सज़ा सी लगती हे 

आपका हमारे पास होना ही हमें हमारा 

सबसे क़ीमती तोहफा में से एक तोहफा लगता हे 

👫👫👫👫👫👫

 

किसी को पैसो से मोहब्बत हे तो 

किसी को हुस्न वालो से मोहब्बत हे 

मगर हमको तो उनसे मोहब्बत हे 

जिनको हमसे मोहब्बत हे 

Wife Shayari 2 Line

 

सूखे पत्तो की तरह हम 

मुरझाये हुए बैठे थे 

आप बारिश बनकर आये 

और हमारी ज़िन्दगी में खुशियाली भर दी 

ये भी पढ़े। 

दुआ पर शायरी 

किस्मत पर शायरी 

 

जब से हमारी ज़िन्दगी में आये हो आप 

हमारा ये दिल हमें पागल सा लगता हे 

चाहे दिन हो या रात हों

तुम्हे देखे बिना हमें चेन नहीं लगता हे

न जाने कैसे गुजरेंगे ये पल 

तुम्हारे बिना ,

ये सोचकर ही तुमसे 

लिपटने को दिल चाहता हे 

Impress Wife Shayari

 

कैसे में ये कह दू की आप खूबसूरत नहीं हो 

पहली बार खोया था खुद को आपको देखकर 

और खुद को भूल गया था तुम्हे पाकर 

 

जो कभी सोचा नहीं था ज़िन्दगी में 

वो मोहब्बत मिली हे हमें आपसे 

मेरी उजड़ी हुई ज़िन्दगी में आकर 

एक खुशहाल ज़िन्दगी दी हे तुमने आकर 

Husband Wife Shayari

 

मेरे नाम के साथ मुझे 

तेरे नाम का सहारा चाहिए 

समझ गए ना आप 

या कुछ इशारा और चाहिए 

 

उस चाँद को बड़ा गरूर हे 

की उसके पास नूर हे 

अब में उसे कैसे समझाऊ की 

मेरे पास कोहिनूर हे 

Wife Shayari

 

हमें कहा मालूम था की 

प्यार क्या होता हे 

बस एक आप मिले और 

ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई 

 

मुझ पर आपने एक एहसान कर दिया 

जो अपना दिल मेरे नाम कर दिया 

ज़िन्दगी को मेरी रोशन कर दिया 

मेरा कर ख्वाब को हकीकत बना दिया 

👫👫👫👫👫👫👫👫

 

दिल की किताब में गुलाब आपका था 

हर नींद में ख्वाब सिर्फ आपका था 

कितना प्यार करते हे आप हमें 

मर जायेंगे आपके बिना ये जवाब उनका था 

Good Morning Wife Shayari

 

 

मेरे हाथो में तुम्हारा हाथ काफी हे 

 

ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी हे 

दूर होने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योकि 

प्यार का तो बस एहसास ही काफी हे 

Impress Shayari For Wife

 

रूठ जाओ कितना भी तुम्हे मना लेंगे 

दूर जाओ कितना भी तुम्हे बुला लेंगे 

दिल तो दिल हे कोई सागर की रेत नहीं 

जो नाम लिखकर उसे मिटा लेंगे 

Wife Ke Liye Shayari

 

ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिल गई तुमको पाकर 

हमारा हर दर्द मिट गया तुमको चाहकर 

जन्नत सी बन गई हे हमारी ज़िन्दगी 

आपको ज़िन्दगी का हमसफ़र बनाकर 

 

जो ना मिला मुझे अब तब 

मैने वो सब कुछ पा लिया 

सिर्फ एक तुझे पाकर 

 

तुम्हारे माथे पर लगी बिंदी 

तुम्हारी रौनक बड़ा देती हे 

तुम्हारी ये आँखों का काजल 

फिर से मुझे घायल कर देता हे 

Wife Ke Liye Love Shayari

 

एक दूजे से लड़ाई हो तो 

मना भी लिया करो 

कभी तुम तो कभी वो 

रिश्ते को निभाते चलो 

👫👫👫👫👫👫👫

 

ना कभी बदले ये लम्हा 

ना बदले ये ख्वाइश हमारी 

हम दोनों ऐसे ही रहे एक दूसरे के लिए 

जैसे तुम चाहत और में ज़िन्दगी तुम्हारी 

Wife Shayari 2 Line

 

नाराज़ होकर भी नाराज़ 

नहीं होते हम 

कुछ इस तरह से 

मोहब्बत करते हे हम आपसे 

Husband Wife Shayari Video

कितनी मोहब्बत हे आपसे 

ये हमें कहना नहीं आता 

बस आपको हम इतना चाहते हे की 

आपके बिना हमें जीना नहीं आता

Husband Wife Shayari

 

न चाँद की चाहत हे हमें 

ना सितारों की फरमाइश 

बस हर पल हो आप हमसे साथ 

दिल से बस यही ख्वाइश हे मेरी 

प्यार में तन्हाई भी होती हे 

प्यार में जुदाई भी होती हे 

आप थाम लो हाथ मेरा तो पता चलेगा 

की प्यार में सच्चाई भी होती हे 

Wife Shayari

 

मुस्कान हो तुम इन होठो की 

धड़कन हो तुम इस दिल की 

हसी हो तुम इस चहेरे की 

जान हो तुम इस पागल की 

 

मेरा दिल नहीं लगता तुम्हारे बिना 

खामोश रहने लगे हे हम तुम्हारे बिना 

तुम जल्द ही मेरे पास लॉट के आओ 

वरना जी नहीं पाएंगे हम तुम्हारे बिना

Wife Ke Liye Shayari

 

आता नहीं था हमें इनकार करना 

न जाने कैसे सिख गए हम प्यार करना 

रुकते नहीं थे हम किसी के लिए दो पल 

न जाने कैसे सिख गए हम आपका इंतजार करना 

 

दिल की बात दिल में छुपा लेते हे 

हमको देखकर मुस्कुरा देते हे वो 

हमसे तो सब पूछ लेते हे 

पर हमारी ही बात हमसे छुपा लेते हो 

 

मोहब्बत मेरी तुमसे हे 

शिकायत मेरी तुमसे हे 

बताऊ तो कैसे बताऊ में आपको 

मेरी जान मेरी सांसे तुमसे हे 

Best Wife Shayari

 

कितनी मोहब्बत हे तुमसे 

ये तो हम जानते नहीं 

पर आज भी मना लेते हे लोग हमें 

आपकी कसम देकर

 

हम वो नहीं जो आपको अकेला छोड़ दे 

हम वो भी जो आपसे मुँह मोड़ दे 

 हम तो वो हे जो आपकी सांसो के लिए

अपनी सांसे भी छोड़ दे 

 

मेरी हर ख़ुशी तुम्हारी ख़ुशी हे 

साँसो में छुपी ये सांसे तुम्हारी हे 

एक पल भी नहीं रह सकते हम आपके बिना 

क्योकि धड़कनो की हर धड़कन तुम्हारी हे 

 

हमारे प्यार का अंदाज कुछ ऐसा हे 

हम क्या बताये ये कैसा हे 

सब कहते हे की आप चाँद जैसे हो 

लेकिन सच तो ये हे की चाँद आप जैसा हे 

Shayari On Wife

 

मेरी पत्नी मेरा पहला प्यार हो तुम

मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा तोहफा हो तुम 

आपके बिना में कुछ भी नहीं हु क्योकि 

मेरा सारा संसार हो तुम 

Wife Husband Romantic Shayari

 

सुबह मेरी तुमसे हे 

श्याम मेरी तुमसे हे 

भला कैसे बताये ये हम आपको की 

मोहब्बत की हर बात तुमसे हे 

Husband Wife Shayari In Hindi

 

दुःख चाहे कितना भी हो 

मेरी हर ख़ुशी बस तुम हो 

 

यु न निकला करो आप 

रात को 

चाँद भी चुप जायेगा 

  देखकर आपको 👫👫

 

आप हमसे बहुत दूर हे 

ये तो हम जानते हे लेकिन

 आपसे ज्यादा हमारे करीब और कोई नहीं 

ये बात आप हमेंशा याद रखना 

 

आपकी आँखों में मैने 

अपने लिए प्यार देखा हे 

आपकी ही आँखों में मैने 

अपनी ज़िन्दगी संसार देखा हे 

 

में लव हु पर मेरी बात तुम हो 

और में तब हु जब तुम मेरे साथ हो 

 

इश्क हे या कुछ और 

ये तो मालूम नहीं हमें 

पर जो आपसे हे वो 

किसी और से नहीं हे 

Husband Wife Shayari

 

पता हे हमें प्यार करना नहीं आता 

लेकिन जितना भी किया हे सिर्फ आपसे 

ही किया हे 

गुड बाय शायरी 

टाइम पास शायरी 

 

मुझे नहीं चाहिए आपसे 

बड़ी – बड़ी खुशिया 

सिर्फ बात हो जाये तो 

सारी खुशिया मेरे कदमों में होती हे

Good Morning Wife Shayari

 

मेरा हर ख्वाब तुम हो 

मेरे दिल का अरमान तुम हो 

जीते हे हम सिर्फ आपके लिए क्योकि 

मेरे दिल की हर धड़कन सिर्फ तुम हो 

Husband Wife Shayari

 

आपकी प्यारी सी मुस्कान होश उड़ा देती हे 

आपकी सुहानी आंखे हमें दुनिया भुला देती हे 

आएंगे आज भी आप हमारे सपने, 

बस यही उम्मीद हमें हर रोज सुला देती हे 

 

मेरे लिए तो मेरी पूरी ज़िन्दगी हो आप 

आप नहीं जानती कितनी प्यारी हो आप 

साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर 

तुम्हारे बिना मेरा हर ख्वाब अधूरा सा हे 

 

आपको हमें एक बात बतानी हे 

आपकी आँखों का काजल बहुत प्यारा हे 

मेरा हर ख्वाब , हर ख़ुशी यहाँ तक की 

मेरी हर एक साँस भी तुम्हारी हे 

 

मेरे प्यार की हद न पूछो तुम 

हम जीना छोड़ सकते हे 

लेकिन आपसे प्यार करना नहीं 

 

मुझसे तुम आज ये वादा करो 

की तुम मुझे रुलाओगे नहीं 

हालात चाहे जैसे भी हो 

आप हमें भुलाओगे नहीं 

 

अगर अपने हमें हजारो के 

बिच से चुना हे तो सुन 

हम भी आपको लाखो की 

भीड़ में खोने नहीं देंगे 

 

इस दुनिया में हजारो मेले हे 

हजारो महफिले हे लेकिन 

जहाँ तुम नहीं हो वहां हम 

अकेले हे 

 

पत्नी के जाने की दुआ करते हे 

पत्नी से न जाने लोग क्यों डरते हे 

ऐसे कैसे पति होते हे जो अपनी 

पत्नी से प्यार नहीं करते हे 

 

तुमसे जीना 

तुम्हारे लिए जीना 

तुम्हारे साथ जीना अब 

मेरी जिन्दगी का संकल्प हे 

 

झुक के तेरे आगे में 

ये इकरार करता हु 

मेरी जान में तुझसे 

बहुत प्यार करता हु 

 

” इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद “