Good Night Shayari, Shayari On Good Night , Good Night Shayari For Love, Good Night Pe Shayari, Good Night Ki Shayari,
तो दोस्तों आज हम आपके लिए गुड नाईट शायरी , गुड नाईट स्टेटस और गुड नाईट कोट्स के बारे में बात करने वाले हे जो आप अपने दोस्तों को अपने परिवार को या फिर आप अपने पति – पत्नी को भी भेज सकते हे। तो मुझे उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगा।
Good Night Shayari
प्यारी – प्यारी रात हे
तारो की बारात हे
हवा थोड़ी कूल हे
मौसम भी अनुकूल हे
लवली – लवली नाईट हे
बस कहना गुड नाईट हे
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनो को आबाद हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिन्दा
आज की रात का ये पैगाम हमारा
गुड नाईट शायरी
रात का चाँद आपको सलाम करे
परियों की आवाज आपको आबाद करे
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा
हर पल आपकी मुलाकात खुशियों से करे
मेरी हर रात में
आपकी याद होती हे
चाँद तारों में रोज यही
बात होती हे
ऐसा लगता हे की कुछ होने वाला हे
कोई मीठे सपनों में खोने वाला हे
ए चाँद धीमी कर दे अपनी रोशनी
मेरे कोई अपना अब सोने जा रहा हे
देखो फिर रात आ गई
गुड नाईट कहने की बात आ गई
हम तो बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा और आपकी याद आ गई
जिन्दगी एक रात हे
जिसमे न जाने कितने ख़्वाब हे
जो मिल गया वो अपना हे
और जो टूट गया वो सपना हे
दोस्त गुड नाईट शायरी
चाँद ने चांदनी बिखेरी हे
तारो ने पूरा आसमान सझाया हे
कहने को आपको गुड नाईट
देखो स्वर्ग से कोई फरिस्ता आया हे
क्यों किसी के ख्यालो में खोया जाये
क्यों किसी की यादों में रोया जाये
इन सबमे पड़ना बेकार हे यारो
क्यों न जी भर के सोया जाये
की हमें अपने दिल की बात छुपाना नहीं आता
किसी का दिल दुखाना हमें नहीं आता
आप सोचते हे की हम भूल जायेंगे आपको
लेकिन आपको को भुलाना हमें नहीं आता
चाँद ने कर दिया हे तारो को Invite
सूरज ने पकड़ ली हे सुबह की Flight
आप भी बंध करलो अपने घर की Light
हमारी तरफ से आपको Good Night
पति पत्नी गुड नाईट शायरी
हम आपसे ख़फ़ा हो नहीं सकते
प्यार का रिश्ता कभी बेवफा नहीं होता
आप हमें भूलकर भले ही सो जाओ
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते
मीठी सी यादो को अपनी पलको में सझा लेना
हर एक पल को अपने दिल में बसा लेना
अगर दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुराके हमें अपने सपनों में बुला लेना
मिलने आएंगे हम आपको ख्वाबों में
जरा रौशनी की दिए बुझा दीजिये
अब और नहीं होता इंतजार हमसे
जरा अपनी आँखों के परदे अब गिरा लीजिये
दिल में हल्का सा शोर हो रहा हे
बिना कोई SMS दिल बोर हो रहा हे
कही ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त
good night कहे बिना सो रहा हे
ये रात चांदनी बनकर आपके पास आये
तारे लोरी गाकर आपको सुलाए
आये इतने प्यारे सपने यार आपको की
आप नींद में भी हलके से मुस्कुराये
हर रात में भी आपके पास उजाला हो
हर कोई आपको चाहने वाला हो
वक्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे
हो ऐसा कोई आपके सपनों को सझाने वाला हो
लव गुड नाईट शायरी
सितारे चाहते हे की रात आये
हम क्या लिखे की आपका जवाब आये
सितारो जैसी चमक तो नहीं हे मुझमे
हम क्या करे की आपको हमारी याद आये
आज आपकी रात की एक अच्छी शरुआत हो
पूरी रात खूबसूरत सपनों की बरसाद हो
जिनको आपकी आंखे हर पल ढूंढती हे
खुदा करे आपसे उनकी सपनों में मुलाकात हो
चांदनी बिखर गई हे सारी
खुदा से बस ये दुआ हे हमारी
जीतनी प्यारी हे चाँद की रोशनी
आपकी नींद भी हो इतनी प्यारी
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी
फूलो की खुश्बू से दुनिया महकने लगी
सो जाओ रात हो चुकी हे काफी
निंदिया रानी भी आपको देखने आने लगी
तारे आये और सजाये आपको
चाँद की चांदनी आकर सुलाए आपको
साथ हम आएंगे आपके सपनों में
और सपनों में आकर हँसाये आपको
हमनें जिन्दगी बिताई
आंख सिरहाने लेकर
रात दुल्हन सी आई
सपने सुहाने लेकर
हो आज प्यार का जादू
और एक यादगार पल बन जाये
आप बस आजाओ हमारे ख़्वाब में
ताकि आज की रात सबसे प्यारी
रात बन जाये
सितारों में अगर नूर न होता
तन्हा दिल मजबूर न होता
हम आपको गुड नाईट कहने जरूर आते
जो आपका घर हमसे दूर न होता
फुर्सत मिले तो कुछ
लिख ए सनम
एक तेरे ही मेसेज के
इंतजार में बैठे हे
रोमांटिक गुड नाईट शायरी
रात की चांदनी को सदा सलामत रखे
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे
पूरी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा
हर दिन आपकी ख़ुशी का ख्याल रखे
जिस तरह चाँद आपको चांदनी देता हे
फूल खिलकर आपको खुश्बू देता हे
उसी तरह ये मेरा दिल भी आपको
गुड नाईट कह देता हे
चाँद ने चांदनी को याद किया
रात ने सितारो को याद किया
हमारे पास न हे चाँद और न चांदनी
इसलिए हमने आपको याद किया
चांदनी बिखर गई हे सारी
खुदा से ये दुआ हे हमारी
जीतनी प्यारी हे तारो की यारी
आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी
साथ चलने के लिए साथी चाहिए
आंसू रोकने के लिए मुश्कान चाहिए
जिन्दा रहने के लिए जिन्दगी चाहिए
और जिन्दगी जीने के लिए
आप जैसा दोस्त चाहिए
Good Night Shayari Video
दिल के कौन से आवाज़ आती हे
हमें हर पल आपकी याद आती हे
दिल पूछता हे बार बार हमसे की
जिसे हम इतना याद करते हे क्या
उन्हें हमारी याद आती हे
Good Night Status In Hindi
पानी न होता तो ये नदियाँ किस काम की
आँसू न होते तो ये आंखे किस काम की
दिल न होता तो ये धड़कन किस काम की
और हमने आपको याद न किया तो फिर
ये रात किस काम की
कुदरत के करिश्मे में अगर रात न होती
ख्वाबो में उनके हमारी मुलाकात न होती
सो जाते हम भी इस उम्मीद में
की आज नहीं तो कल आपसे बात होगी
कुछ पाने के लिए हमें कुछ खोना पड़ता हे
मुश्कुराने के लिए भी रोना पड़ता हे
यु ही नहीं आये ख्वाब रातो में
इसे देखने के लिए हमें सोना पड़ता हे
श्याम के बाद आती हे प्यारी सी रात
हर पल हमको आती हे सिर्फ आपकी याद
होती बहुत ही तन्हा हमारी ज़िन्दगी
अगर न मिलता कभी जो आपका साथ
रोमांटिक गुड नाईट स्टेटस
रात हे काफी ठंडी हवा चल रही हे
याद में आपकी किसी की मुश्कान खिल रही हे
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आंखे करो बंध और आराम से सो जाओ आप
रात को जब चाँद सितारे चमकते हे
हर पल हम आपकी यादो में तड़पते हे
आप तो चले जाते हे बिना पूछे हमको
और हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हे
ए चाँद मेरे प्यारे से दोस्त को एक तोहफा देना
तारों की महफ़िल में प्यारे सपने दे देना
छुपा देना तुम अंधेरो को रौशनी से
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना
होठ कह नहीं सकते की दिल का हाल क्या हे
इसलिए शायद नज़र से हमारी मुलाकात हो जाये
हम उम्मीद में करते हे इंतजार रात का
शायद आपके सपनो में ही मुलाकात हो जाये
रात जब किसी की याद आये
हवा जब बालो को सहलाये
करलो बंध अपनी आंखे और सो जाओ
क्या पता जिसका हे आपको ख्याल
वो ही आपके ख्यालो में आ जाये
मुबारक हो आपको ये प्यारी सी रात
मिले आपको ख्वाबो में भी खुदा का साथ
और जब खुले आंखे आपकी तो
ढ़ेर सारी खुशियाँ हो आपके साथ
अभी तो पूरी रात बाकि हे
मेरे दिल की पूरी बात बाकि हे
जो मेरे दिल में छुपा हे वो जज्बात बाकि हे
जल्दी से सो जाना मेरे दोस्त आपकी नींद बाकि हे
और सुबह मिलते हे क्योकि कल की शरुआत बाकि हे
वो फूलो वाला तकिया मोड़ कर सोना
सपनो की रजाई ओढ़ के सोना
आपके ख्वाबो में हम भी आएंगे इसलिए
थोड़ी जगह छोड़ कर सोना
गुड नाईट मैसेज
चाँद के लिए सितारे अनेक हे
मगर सितारे के लिए चाँद एक हे
आपके लिए तो हजारों होंगे
लेकिन हमारे लिए तो आप सिर्फ एक ही हे
सितारों को भेजा हे आपको सुलाने के लिए
चाँद खुद आया हे लोरी गाने के लिए
सो जाओ तुम मीठे ख्वाबो में
सुबह सूरज को भेजूंगा आपको जगाने के लिए
ये भी पढ़े
चाँद को बिठाकर पहेरे पर
तारो को दिया निगरानी का काम
आई हे ये रात सुहानी बनकर
एक सुनहरा सपना बस आपके नाम
सारे दुखो को तुम कह दो अलविदा
खुशियों को तुम करो वेलकम
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात
आये हे लेकर मीठे सपने संग और प्यारी ये रात
फूलो की तरह आप महकते रहो
सितारों की तरह आप चमकते रहो
किस्मत से मिली हे ये प्यारी सी ज़िन्दगी
तो हर पल मुस्कुराते चलो
आसमान के तारो में खो गया जहान सारा
लगता हे हमें भी प्यारा हे एक तारा
इस सारे तारो से भी प्यारा वो सितारा हे
जो पढ़ रहा हे इस वक्त ये पैगाम हमारा
जिंदगी न जाने कौन से बात हमारी आखरी होगी
न जाने कौन रात हमारी आखरी होंगी
मिलते झूलते रहो एक दूसरे तुम
क्योकि न जाने कौन सी मुलाकात आखरी होगी
फूल खिलते रहे आपकी जिन्दगी की राह में
हसी चमकती रहे आपकी निगाह में
हर पल मिले ढेर सारी खुशिया आपको
यही मेरा दिल देता हे दुआ बार – बार आपको
बेस्ट गुड नाईट स्टेटस
आप सो गए तो सपने हमारे आएंगे
एक प्यारी सी मुश्कान आपके चहेरे पर लाएंगे
खिड़की दरवाजे और दिल खोलकर सोना
वरना हमारा ख्वाब कहा से आएगा
की नींद का साथ हो और सपनो की बारात हो
चाँद सितारे भी साथ हो
चाहे कुछ रहे या न रहे
मगर हमारी यादें आपके साथ हो
आपकी पलको में रहना हे मुझे
पूरी रात आपके महेमान बनकर
में तो एक हसीन ख्वाब हु
सुबह होते ही चला जाऊंगा
प्यारी सी रात में अँधेरे के साथ में
प्यारी सी नींद में प्यारे से सपने के साथ में
आपको हमारी तरफ से गुड नाईट तुम को
जीवन के हर मोड़ पर
सुनहरी यादो को रहने दो
जुबा पर हर वक्त मिठास रहने दो
ये अंदाज हे जीने का
ना रहो उदास और ना किसी की रहने दो
नींद भी क्या गज़ब की चीज हे
आ जाये तो सब कुछ भुला देती हे
और ना आये तो सब कुछ याद दिलवा देती हे
जो मजा सोने में हे वो
मजा दुनिया के किसी
कोने में नहीं हे
Good Night Quotes In Hindi
हे आरजू की एक रात तुम
आओ हमारे ख्वाबो में
बस दुआ इतनी सी हे की
उस रात की सुबह न हो
अच्छा मेरे प्यारे दोस्त
अब हम तो जा रहे हे सोने
आपकी प्यारी यादो के साथ
आपसे हुई प्यारी बातो के साथ और हां
सुबह जल्दी मेसेज भेजकर उठा देना
गुड नाईट कोट्स
रहे दूरिया तो क्या हुआ ,
याद नजरों से नहीं
दिल से किया जाता हे
सो जा ए दिल की अब धुन्ध बहुत हे
तेरे शहर में
अपने दिखते नहीं और जो दिखते
हे वो अपने नहीं
आती हे जब याद तेरी तो तेरी
यादो में हम खो जाते हे
आजकल तुम्हे सोचते – सोचते ही
हम सो जाते हे
कभी ऐसे भी मेरी मोहब्बत
को आजमाती हे वो
मुझे जगाकर रातो में
खुद सो जाती हे वो
निकल गया हे चाँद और
निखर गए हे सितारे
सो गए हे पक्षी और सुन्दर ये नज़ारे
सो जाओ अब आप भी और देखो
सपने नए निराले
चाहो तो छोड़ दो
चाहो तो निभा लो
दोस्ती हमारी लेकिन
मर्जी तुम्हारी हे
बचपन में दुसरो की कहानी
सुनकर सोते थे और
आज खुद की कहानी सोच के
रात में रोते हे
हसरते पूरी ना हो
तो ना सही पर
ख्वाब देखना कोई
गुनाह तो नहीं
आप उस चाँद की तरह हे
नूर भी उतना हे
गरूर भी उतना हे
और हमसे दूर भी उतना हे