I Love You Par Shayari, Shayari For I Love You Shayri, I Love You Shayari For Girlfriend, I Love You Shayari For Boyfriend, I Love You Shayari Images,
I Love You Shayari 2022
दिल में हो तुम
दिमाग में हो तुम
बस एक ही कमी हे
मेरे पास नहीं हो तुम
” आई लव यु मेरी जान “
तेरी घड़कन से लिपट कर खो जाऊ मैं,
धीरे से i love you बोल कर,
तेरी बहो में ही सो जाऊ मैं।
” I Love You Jaan “
इतना प्यार हो गया हे आपसे
की हमें जीने के लिए
सांसो की नहीं बल्कि
तुम्हारी जरुरत हे
I Love You सिर्फ तेरे लिए,
तू प्यार है सिर्फ मेरे लिए,
किसी का भूल कर भी होना नहीं,
तू सिर्फ मेरा है कभी किसी और का होना नहीं।
” I Love You ”
पता नहीं हमें आपसे
ऐसा भी रिश्ता क्या हे की
दर्द चाहे कोई भी हो
याद सिर्फ तुम आते हो
ना कोई तेरे जैसा चाहिए
ना कोई तेरे सिवा चाहिए
एक तुमसे ही मोहब्बत हे मुझे
मुझे सिर्फ तू ही चाहिए
दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता,
कहना चाहते है i love you,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता।
जिस दिल में रहते हो
उस दिल को कभी न तोड़ना
बहुत यक़ीन हे हमें आप पर
कभी मुझे अकेला मत छोड़ता
जिंदगी में दो ही लफ्ज खूबसूरत है,
एक हमारा कहना i love you, और
एक तुम्हारा कहना i love you too
तुम तो अपनो की भीड़ में
हमें भूल ही जाते हो
एक हम हे जो तुम्हे भीड़ में भी
सिर्फ तुम्हे याद करते हे
कभी नजर ना लगे तेरी,
मुस्कान को
दुनियां की हर ख़ुशी मिले जाये
मेरी जान को।
” i love you ”
तारे भी चमकते है,
बादल भी बरसते है,
आप तो हमारे दिल में है,
फिर भी हम मिलने को तरसते है।
I Love You
हमें कहा मालूम था की
प्यार क्या होता हे
अब एक आप मिले और
ज़िन्दगी ही मोहब्बत बन गई
मुझसे ज्यादा शायद तुझे ये
मेरी आंखे चाहती हे जो
तेरी एक झलक के लिए ये
देर रात तक जागती हे
गलत सुना था की मोहब्बत
आँखों से होती हे
दिल तो वो भी चुरा लेती हे
जो पलकें तक नहीं उठाती
ज़िन्दगी में दो चीजे खास हे
एक वक्त और दूसरा प्यार
वक्त हर किसी का नहीं होता
और प्यार हर किसी से नहीं होता
I Love You Meri Jaan
नजर लगती हे हर
खूबसूरत चीज को
काला धागा बांध ले
कोई मेरे इश्क को
प्यार कब हुआ कैसे हुआ उसका तो
कुछ नहीं पता,
बस आपसे है और आपसे ही रहेगा।
I Love You Shayari
I Love Shayari For Girlfriend
अगर तूने मुझे हजारो में चुना है
तो सुन, हम भी तुझे कभी
लाखों में खोने नहीं देंगे।
I Love You Shayari
नाही कोई आया है,
और नाही कोई आएगा,
हम तुमसे कितना प्यार करते है,
ये google भी नहीं बता पाएगा।
I Love You Shayari
तुम किसी के लिए कुछ भी रहो,
मेरे लिए मेरी जिंदगी
और मेरे जीने की जरूरत हो तुम।
I Love You Jaan
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे,
मोहब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे, दिल बनकर तुम
धड़कोगे और सांस बनकर हम आएंगे।
I Love You Shayari
चांदनी रात की रौशनी बिखर
गई है सारी,
I love You अब बोल भी दो
मेरी रानी।
I Love You Shayari
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पी सुबह उतर जाएगी,
अरे दो बूंद मेरे प्यार की पी ले,
जिंदगी सारी नशे में गुजर जाएगी।
I Love You Shayari
जब भी करीब आता हूं बताने
के लिए,
जिंदगी दूर रखती है सताने
के लिए,
महफिलों की शान न समझना मुझे,
मैं तो अक्सर हँसता हूं गम छुपाने
के लिए।
I Love You Shayari
हमे उन आंखो में कभी आंसू
अच्छे नहीं लगते,
जिन आंखो में मै अक्सर खुद
के लिए प्यार देखता हूं।
I Love You Shayari For Boyfriend
मेरी मोहब्बत की हद ना तय
कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत
करते है हम।
I Love You Shayari
दिल को असली ख़ुशी तब मिली
जब उसने कहा ऑप्शन तो बहुत है
पर डिसीजन सिर्फ तुम ही हो।
I Love You Shayari
तेरे आ जाने से मेरी जिंदगी
हंसीन हो गयी है,
तेरे I Love You बोलने से ये
जिंदगी रंगीन हो गयी है।
I Love You Shayari
तुझ से दूर रहकर मोहब्बत बठती जा,
रही है क्या कहूं कैसे कहूं ये दुरी
तुझे और करीब ला रही है।
I Love You Shayari
मेरा दिन पूरा नहीं है तुम्हारी बैगेर,
जिंदगी जीना नहीं है तुम्हारे बगैर,
I Love You बोल भी दो उदास
मत रहो मेरे बगैर।
I Love You Shayari
I Love You उस वक्त कहो,
जिस वक्त वो सच में तुम्हें अपना
हम दर्द लगें,
हर राह में तुम्हें वो सिर्फ और सिर्फ
अपना लगें।
I Love You Shayari Images In Hindi
अपने दर्द को छुपा लेना धीरे से,
I Love You बोल कर गले
लगा लेना धीरे से।
I Love You Shayari
ये भी पढ़े
चेहरे पर ये गुस्सा कैसा है
दिल में कब्ज़ा ये मेरा है,
कैसे प्यार करू तुझे, I Love You
बोल कर ही ये रिश्ता पक्का है।
I Love You Shayari
I Love You जब तक जिंदगी है
तब तक,
तुम सदा मुस्कुराते रहो ये ख्वाहिश है
अब तक।
Janu I Love You Shayari
आज अपना बना ही ले मुझे,
छोड़ दे गुस्सा सीने से लगा ही ले मुझे,
अपना तो कोई नहीं है इस दुनिया में,
एक बार गुस्से से ही सही I Love You
बोल दे मुझे।
I Love You Shayari
तू मेरा प्यार है तू मेरा संसार है,
तेरे बिना जीना भी दुस्वार है,
I Love You बोल दो ना क्यों
परेशान है।
I Love You Shayari
I Love You बोलना चाहता हूं,
लेकिन कह नहीं पाता हूं,
अपने ही मन में बड़बड़ता हूं,
ना जाने क्यों कह नहीं पाता हूं।
I Love You Shayari
प्यार मैं तुझसे करती हूं, और
अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूं।
I Love You Jaan
हमारे लिए ये मुमकिन नहीं है की
हम तुम्हें भूल जाए,
क्योकि अपना कीमती दिल तो हमने
तुम्हें सौंप दिया है।
I Love You Shayari
इधर उधर से ना रोज देखिए हमको,
अगर अच्छा हूं तो I Love You
बोलिए हमको।
Family I Love You Shayari
दिल करता है आज एक बात बोल दूं,
इस सुहाने मौसम में तुझे I Love You
बोल दूं।
” I Love You “
तू हर चीज मांग ले मुझसे,
तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना,
क्युकी तू ही तो मेरी जान है।
” I Love You Jana “
जरा सा प्यार क्या हुआ, वो
जरा-जरा सी बात पर
I Love You बोलने लगे।
I Love You Shayari
इस दिल में ख्याल जब भी तेरा आया,
खुदा कसम सिर्फ तेरा वो चांद सा
मुस्कुराता चेहरा नजर आया।
” I Love You “
तेरी खूबसूरती को कैसे करूं में बया,
जब भी तुझे देखा है तो लगा है
कुछ नया।
{ इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद }