गुरु पूर्णिमा शायरी, Guru Purnima Shayari In Hindi, Guru Purnima Shayari Images, Guru Purnima Shayari Pic, Guru Purnima Shayari Images Download ,
गुरु के बिना हमारा जीवन अंधकारमय होता हे गुरु ही हे जो हमें सही क्या हे और गलत क्या हे उसकी सही पहचान करवाते हे गुरु का ऋण हम कभी चूका नहीं सकते। गुरु के माध्यम से ही हमें कोई भी सिद्धि हासिल कर सकते हे क्योकि गुरु इंसान के रूप में नारायण ही हे जैसे सूरज निकलने से अँधेरा नष्ट हो जाता हे जैसे ही गुरु के वचनों से मोहरूपी अंधकार नष्ट होता हे।
तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने गुरु का महिमा दर्शाती कुछ गुरु पूर्णिमा शायरी निचे दी हे जो आपका जरूर पसंद आएगी।
गुरु पूर्णिमा पर शायरी
जिसके प्रति सन्मान होता हे
जिसकी डाँड़ में भी ज्ञान होता हे
जन्म देता हे कई महान शख्शियतों को
वो गुरु तो सबसे महान होता हे
शांति का पाठ पढ़ाया आपने
अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें
नफ़रत पर विजय हे प्यार
धरती कहती , अम्बर कहते
बस यही हे तराना
गुरु आप ही वो पावन नूर हो
जिससे रौशन हुआ जमाना
सही क्या हे गलत क्या हे ये
सबक पढ़ाते हे आप
झूठ क्या हे सच क्या हे ये
बात अच्छी तरह समझाते हे आप
जब सूझता नहीं कुछ हमको
तब राहो को सरल बनाते हो आप
ज्ञान के बिना
अधूरा हे इंसान
और गुरु के बिना
अधूरा हे ज्ञान
Guru Purnima Shayari Images Download
गुरु बिना ज्ञान नहीं
ज्ञान के बिना आत्मा नहीं
ध्यान , ज्ञान धैर्य और कर्म
ये सब गुरु की ही दें हे
Guru Purnima Shayari Images
आपसे ही सब कुछ सीखा और
जाना भी सब कुछ आपसे हे
आपको ही हमने अपना गुरु माना
और कलम का मतलब भी आपसे ही जाना
जल जाता हे वो दिए की तरह
कई जीवन रौशन कर जाता हे
कुछ इस तरह से सब गुरु
अपना – अपना फर्ज निभाते हे
जो बनाये हमें सही इंसान
और दे हमको सही गलत की पहचान
देश के उन सब निर्माताओं को
हम करते हे शत- शत प्रणाम
गुरु होता हे सबसे महान
जो देता हे सबको ज्ञान
आओ इस गुरु पूर्णिमा के दिन
अपने गुरु को करे शत – शत प्रणाम
गुरु से बढ़कर कोई देवता नहीं हे
गुरु की कृपा से बढकर कोई लाभ नहीं हे
Happy Guru Purnima Shayari
जब तक आपके आशीर्वाद और
शिक्षा की रौशनी होगी
तब तक मेरे जीवन में
कोई अंधकार नहीं होगा
समय ने ही दिए मुझको
समय के सारे ज्ञान
समय ही हे मेरा पहला गुरु
समय को मेरा पहला प्रणाम
क्या दू में आपको गुरु दक्षिणा
मन ही मन में ये सोचु
चूका न पाउ में आपका ऋण
अगर जीवन भी अपना दे दू
गुरु आपके उपहार का
कैसे चुकाऊ में मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हे मेरा अनमोल
माता पिता ने जन्म दिया हे लेकिन
गुरु ने जीने की कला सिखाई हे
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई हे
महान से भी महान हे आप
जिन्होंने हमें सही जीना सिखाया हे
गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पे
में आपको देता हु बधाई बार – बार
Guru Purnima Shayari Pic
गुरु हे गंगा ज्ञान की
करे जो पाप का नाश
ब्रह्मा विष्णु – महेश सम काटे भाव का पाश
गुरु ही छाया हे
गुरु ही खुदा की काया हे
कुछ नहीं मैने खोया
बस गुरु को ही पाया
ये भी पढ़े।
गुरु एक आकांशा हे
गुरु एक प्रेरणा हे
गुरु ही सब कुछ हे
गुरु का आशीर्वाद आप पर
सदा बरसता रहे
{ इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद }