God Quotes, Status In Hindi For Life || God Quotes With Images

God Quotes, Status In Hindi With Images

God Quotes , Status In Hindi For Life

 

 

जब तक ऊपर वाला आपके साथ है,

दुनिया की कोई भी ताकत आपको,

हरा नहीं सकती।

 

भगवान से कुछ मांगने पर 

न मिले तो, 

उनसे नाराज़ मत होना,

क्योकि भगवान वह नहीं देते

जो आपको अच्छा लगता हो,

बल्कि वह देते है जो आपके लिए 

अच्छा होता है।

इतनी शक्ति हमे देना दाता,

मन का विश्वास कमजोर हो ना,

हम चले नेक रास्ते पे हमसे,

भूलकर भी कोई भूल हो ना।

New God Status In Hindi

 

दुसरो की परेशानी का आनंद ना लें,

कही भगवान आपको वह 

गिफ्ट ना कर दें,

क्योकि भगवान वही देता है,जिसमे 

हमे आनंद मिलता है।

किस्मत के लिखे पर कभी ग़म ना कर,

तू अभी इतना समझदार नहीं हुआ,

की रब के इरादे समझ सकें।

God Quotes , Status In Hindi For Life

 

रब जो दे तो कोई छीन नहीं सकता,

अगर वो छीन ले तो कोई दे 

नहीं सकता।

प्रभु के सामने जो झुकता है,

वह सबको अच्छा लगता है,

लेकिन जो सबके सामने झुकता है,

वह प्रभु को भी अच्छा लगता है।

God Quotes In Hindi 2021

 

दिखावे की दुनिया से दूर रहता हूं,

भगवान की भक्ति में चूर रहता हूं।

 

भगवान से निराश कभी मत होना,

संसार से आशा कभी मत करना।

God Quotes , Status In Hindi For Life

मुझे कौन याद करेगा इस 

मतलबी दुनिया में,

हे प्रभु यहां तो बिना मतलब

के तो लोग तुझे भी याद 

नहीं करते।

 

जो कुछ है तेरे दिल में सब 

उसको पता है,

बंदे तेरे हर हाल पर भगवान 

की नज़र है।

 

हे प्रभु मेरी प्रार्थना को ऐसे,

स्वीकार करो की, जब जब मेरा

सिर झुके, मुझसे जुड़े सभी लोगों

की परेशानी दूर हो जाये।

God Status In Hindi 2 Line

 

तेरी मेहर पर शक नहीं है मुझे ऐ 

मेरे परमात्मा शक तो ये है मुझे की

मैं तेरे रहम के काबिल हूं।

God Quotes , Status In Hindi For Life

मैंने तोड़ दी वो माला यह सोचकर

की, गिनकर क्यों नाम लूं उसका

जो बिना गिने देता है।

 

नियत अच्छी तो भक्ति भी सच्ची।

Best God Quotes Video 

कर दिया है बेफिक्र तूने ऐ प्रभु,

अब फ़िक्र मैं कैसे करूं, 

फ़िक्र तो ये है की, तेरा शुक्र मैं

कैसे करूं।

 

सच्चा प्यार और परमात्मा एक

जैसे ही होते है जिसके बारे में बातें

सभी करते हैं लेकिन महसूस बहुत

कम ही लोग करते है।

God Quotes , Status In Hindi For Life

हे परमात्मा चाह नहीं मेरी की

पूरा पथ जान सकूं, दे प्रकाश इतना

की, अगला हर कदम पहचान 

सकूं।

God Status In Hindi With Images

 

मन का झुकना बहुत जरूरी है,

केवल सिर झुकाने से परमात्मा

नहीं मिलते।

 

ईश्वर चित्र में नहीं, चरित्र में बसते है,

इसलिए अपनी आत्मा को मंदिर बनाओं।

कर्म भूमि पर फल के लिए श्रम तो

करना ही पड़ता है, भगवान सिर्फ

लकीरें देता है, रंग तो हमे ही 

भरना पड़ता है

God Quotes , Status In Hindi For Life

जैसे घर के अंदर जली हुई

अगरबती से सारा घर सुगंधित

हो जाता है, ठीक उसी प्रकार

आपका सारा जीवन सुगंधित हो

जाता है।

Positive God Status In Hindi

 

मत करना अभिमान खुद पर 

ऐ माटी के प्राणी तेरे और मेरे

जैसे कितनों को ईश्वर ने माटी से

बनाकर माटी में मिला दिया।

गुरुर तुझे किस बात का ऐ बंदे,

आज तू मिट्टी के ऊपर तो कल

मिट्टी के निचे।

 

जो कुछ मैंने खोया वो मेरी नादानी,

जो कुछ मैंने पाया वो मेरे प्रभु 

की महेरबानी।

God Quotes , Status In Hindi For Life

अगर तेरी बंदगी ना होती,

हे ईश्वर ये जिंदगी, जिंदगी ना होती।

Shiv God Status In Hindi

 

जीवन में दुःख दूर करने का

एकमात्र उपाय है, की इस सच को

स्वीकार कर लो की हमारा कुछ

नहीं है, हमारा कुछ नहीं था, हमारा

कुछ नहीं रहेगा।

 

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं 

होता, जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,

पत्थर भी भगवान नहीं होता।

 

हे भगवान सबकी ख़ुशी में हो ख़ुशी,

ऐसा मेरा नजरिया कर दें सबके

चहरे पर ख़ुशी ला सकूं, तू मुझे ऐसा

जरियां कर दें।

God Quotes , Status In Hindi For Life

नहीं मांगता ऐ भगवान की,

जिंदगी 100 साल की दे, दे भले 

चंद लम्हों की, लेकिन बेमिसाल की दे।

 

भगवान कहते है उदास न हो मैं

तेरे साथ हूं सामने नहीं आसपास हूं

पहलको को बंद कर  और दिल से

याद कर मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूं।

Krishna God Status In Hindi

 

भगवान से न डरो तो चलेगा लेकिन

कर्मों से जरूर डरना क्योंकि, किए हुए

कर्मों का फल तो भगवान को भी

भोगना पड़ता है।

 

कुछ तो खास होगा तुम में,

भगवान कभी कुछ गलत नहीं बनाता।

God Quotes , Status In Hindi For Life

यकीन करो जब रब देगा बेहतर

नहीं बेहतरीन होगा।

 

जब किसी और का दर्द देखकर

आपको भी दर्द होता है

तो इसका अर्थ यह है की आपकी

आत्मा में परमात्मा विराजमान है।

 

भगवान को अपना दोस्त बना लो फिर,

तुमको कामयाब होने से कोई नहीं 

रोक सकता।

 

भगवान की उपस्थिति हर जगह है

सिर्फ इसे देखने वाला चाहिए।

God Quotes , Status In Hindi For Life

कहा जाता है की भगवान हर जगह,

पर मौजूद है फिर भी हम उसे

एकांत में रहने वाला मानते है।

ये भी पढ़े 

महादेव शायरी 

हनुमान जी स्टेटस 

 

किसी को डर है की भगवान 

देख रहा है,

किसी को भरोसा है की भगवान

देख रहा है।

 

जब ठोकरे खा कर भी ना गिरो

तो समझ लेना रब ने

तुम्हारा हाथ थाम रखा है।