50+ दुआ पर शायरी – Dua Shayari In Hindi

इस दुनिया में हर एक इंसान किसी न किसी परेशानी , मुश्किल या दुःख में डूबा हुआ होता हे यानिकि हर एक इंसान को किसी न किसी चीज की आवश्यकता होती हे जिसके लिए वो हमेंशा के लिए अपने खुदा से दुआ यानिकि प्रार्थना करता हे।

तो दोस्तों आज हम दुआ को बया करने वाली कुछ दुआ शायरी , और दुआ कोट्स निचे दिए गए हे जो आपको जरूर पसंद आएंगे। 

 दुआ पर शायरी – Dua Shayari In Hindi

Dua Shayari In Hindi

 

दोस्ती होती हे वन टाइम 

हम निभाते हे सम टाइम 

याद किया करो ऐनी टाइम 

तुम खुश रहो ऑल टाइम 

यही दुआ हे मेरी लाइफ टाइम 

 

मेरी वफ़ाएं ये उनकी वफ़ाएं के सामने 

जैसे कोई मुसाफिर हो सफर के सामने 

किस्मत तो चाहती हे सिर्फ मेरी तबाही 

लेकिन मजबूर हे किसी की दुआओ के सामने 

 

dua shayari

 

उगता हुआ दुआ दे आपको 

खिलता हुआ फूल खुश्बू दे आपको 

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हे 

देने वाला हजार खुशिया दे आपको 

 

2 Line Dua Shayari

 

ऐसी क्या दुआ दू आपको 

जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे 

खुदा से बस यही दुआ हे हमारी की 

सितारों की रोशनी जैसी तरक्की दे आपको 

 

फूलो की वादियों में बसेरा हो आपका 

तारो के आँगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका 

बस यही दिल से दुआ हे आपके लिए की 

हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका 

 

सिर अपना झुका के ये दुआ करते हे हम 

आप अपनी मंजिल को हर दम पाए 

अगर आपकी रहो में आये जो कभी अँधेरा 

तो खुदा रोशनी के लिए हमको जलाये 

Dua Shayari In Hindi

 

जिसे कोई नहीं जानता 

उसे रब जानता हे 

खुद को तू अकेला न समझ 

वो सब जानता हे 

मांगना ही हे तो खुदा से माँग 

जो जुबा से आने से पहले 

दुआ की वजह को जानता हे 

 

Dosti Dua Shayari 2 Line

 

जीने की नई अदा दी हे 

खुश रहने की उसने दुआ दी हे 

ए खुदा मेरे दोस्तों को सही सलामत रखना 

जिन्होंने मुझे अपने दिल में जगह दी हे 

Rab Ki Dua Shayari

 

मेरी हथेली भी तुम अपने पास रख को 

जब दुआ करो तो उसे भी उठा देना 

ख़ुशी मिले तो अपने हथेली आगे करना 

और गम मिले तो मेरी हथेली में थाम देना 

 

वो बात क्या करे जिनकी कोई खबर न हो 

वो दुआ क्या करे जिसका कोई असर न हो 

कैसे कह दे की लग जाये आपको हमारी उम्र 

क्या पता अगले ही पल हमारी उम्र ही न हो 

 

 Dua Shayari 

 

सारि उम्र बस एक ही 

सबक याद रखना 

दोस्ती और दुआ में 

बस नियत साफ रखना 

Khushi Ki Dua Shayari

 

तुम्हारे प्यार की दास्ता अपने दिल में लिखी हे 

न थोड़ी न बहुत बे – हिसाब लिखी हे 

किया करो कभी हमें भी दुआओ में शामिल 

हमने अपनी हर एक साँस तुम्हारे नाम लिखी हे 

 

Rab Ki Dua Shayari

 

रब से आपकी हर ख़ुशी मांगते हे 

दुआओ में आपकी हसी मांगते हे 

सोचते हे क्या मांगे आपसे 

चलो उम्र भर का साथ मांगते हे  

Rab Ki Dua Shayari

 

 

ए रूह तू जरा धीरे धीरे से निकल 

कही उस बेखबर को खबर न हो जाये 

मेरी ज़िन्दगी की दुआ मांगती हे वो 

कही उसकी दुआ का असर न हो जाये 

 

ये भी दुआ कर दे उस खुदा से 

किसी का दिल न दुखे मेरी वजह से 

ये खुदा कर दे ऐसी इनायत मुझ पर 

की खुशिया ही मिले सबको मेरी वजह से 

 

Khushi Ki Dua Shayari

 

मेरे इस दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी हे 

हर एक दुआ में बस तेरी ही वफ़ा मांगी हे 

जिस प्यार को देखकर जलते ये लोग 

तेरी मोहब्बत करने की बस यही अदा मांगी हे 

 

कहा हमने मांग ली थी ये कायनात 

जो इतनी मुश्किल हुई ए खुदा 

सिसकते हुए शब्दों में बस 

एक शख्स ही तो माँगा था हमने 

 

बस इतनी सी दुआ हे उस खुदा से 

तेरा हर दर्द मेरा हो जाये और 

मेरी हर ख़ुशी तेरी हो जाये 

Dua Shayari Images

 

Dua Images

 

सर झुकाने की खूबसूरती भी 

क्या कमाल की होती हे 

सर धरती पर रखा और दुआ 

आसमान में कबूल होती हे 

 

दुआ मांगी थी आशियाने की 

चल पड़ी आंधी ज़माने की 

मेरा दर्द कोई नहीं समझ सकता 

क्योकि मेरी आदत ही हे मुस्कुराने की 

Dua Shayari For Husband

 

मिल जाये मुझे बिना मांगे सबकुछ 

कोई ऐसी दुआ देखर चला गया 

उस दुआ का क्या करू में यारो मुझे तो 

वो चाहिए जो ये दुआ देखर चला गया

 

Dua Shayari For Husband

 

हमने आपको ये नहीं कहा की कोई 

आपके लिए दुआ न मांगे 

बस सिर्फ इतना ही कहते हे की वो 

दुआओ में आपको न मांगे 

Husband Dua Shayari

 

ज़िन्दगी में न कोई राह आसान चाहिए 

न कोई अपनी खास पहचान चाहिए 

बस सिर्फ एक ही दुआ मांगते हे रब से 

की आपके चहेरे पर एक मुस्कान चाहिए 

 

मेरी बस यही दुआ हे की 

जितने भी मुझे जनम मिले मुझे 

 मेरे यही माँ – बाप मिले 

 

Dua Shayari In Hindi For Girlfriend

 

लिखू तो लफ्ज आप हो 

सोचु तो ख्याल आप हो 

मांगू तो दुआ आप हो 

सच कहु तो मोहब्बत आप हो 

 

मुश्किल राहों में भी आसान सा 

ये सफर लगता हे 

लगता ये ये मेरे माता पिता का 

असर लगता हे 

 

ये दुआ करता हु तुम्हारे लिए की 

तुम्हे हर ख़ुशी मिल जाये ‘

यही तुम हमेंशा खुश रहो 

तुम जो चाहो वो मिल जाये 

Dua Shayari In Hindi For Girlfriend

 

सदा दूर रहो आप गम की परछाई से 

सामना न हो आपका कभी तन्हाईयो से 

हर तमन्ना हर सपना पूरा हो आपका 

बस यही दुआ हे दिल की गहराइयों से 

 

सब के हाथो में लकीरे हे 

बंधी जिसने सबकी तकदीरे हे 

ये दुआ हे हमारी की आपके हाथ में 

लकीरे कुछ खास हो और 

दुनिया की तमाम खुशियाँ आपके पास हो 

 

दुआ ये रब से मैने मांगी थी 

वो दुआ हो तुम 

तोहफा खुदा का जान 

हो तुम 

Dosto Ke Liye Dua Shayari

 

दुआओ में में तो अपने दोस्तों 

की खुशियाँ मांगता हु 

उन्हें यु खुश देखकर में 

खुश होना जानता हु 

 

जब मेरी दुआ कबूल हो तो 

में खुश होता हे 

की इसमें मेरी मर्जी हे और 

जब मेरी दुआ कबूल न हो तो में 

और भी ज्यादा खुश होता हु ‘

क्योकि उसमे मेरे खुदा की मर्जी हे

 

खुदा से आपकी हर ख़ुशी मांगते हे 

दुआओ में आपकी हसी मांगते हे 

सोचते हे क्या मांगे आपसे 

चलो उम्र भर का प्यार मांगते हे 

 

जिनकी आप कदर नहीं 

कर रहे हे ना यकीन माने 

लोग उन्हें दुआओ में 

माँग रहे हे 

Dosto Ke Liye Dua Shayari

 

तुम्हारी मोहब्बत की तलब थी 

इस लिए मैने हाथ फ़ैला दिए 

वरना हमने तो कभी हमारे लिए भी 

कभी दुआ नहीं माँगी

 

Good Morning Dua Shayari 

 

हक़ में अपनी हम वफ़ा मांगते हे 

सुबह श्याम ये दुआ मांगते हे 

 

दोस्ती में दुनिया की फरमान करते हे 

दुआ मांगकर हम उनको सलाम करते हे 

 

दुआ ये की आपको 

हर कोई प्यार करे 

पर बदुआ ये हे की 

मेरी तरह न करे 

 

रब से कुछ मांगना हे तो 

माँ – बाप की लम्बी उम्र के 

लिए दुआ मांगना क्योकि की 

दुनिया में इनसे ज्यादा प्यार , 

वफ़ा और केयर कोई नहीं कर सकता 

ज़िन्दगी में अगर दुःख न होता 

तो तुम अपने खुदा से दुआ का 

रिश्ता कैसे निभाते 

 

दुआ तो सच्चे दिल से मांगी जाती हे 

जुबा से नहीं 

कबूल तो उसकी भी होती हे 

जिनके पास जुबा नहीं होती 

Good Morning Dua Shayari

 

काश में तुम्हे बचपन में ही मांग लेता 

हर चीज मिल जाती दो आसुओ बहाने से 

आज तो दुआएं भी कबूल नहीं होती 

 

पहले दुआ दुआ के बाद सब्र 

सब्र के बाद यकीन फिर 

तुम्हारा सफर बेहतरीन 

 

Dua Quotes In Hindi With Images

 

दुआ उनके लिए की जाती हे 

जो अपने होते हे 

 

किसी की दुआये मिल जाये वही काफी हे 

दवाये तो क़ीमत अदा करने पर मिल जाती हे 

Dua Quotes In Hindi

 

बस एक ही दुआ करता हु ‘

किसी भी तरह ये वक्त गुजर जाये 

 

में उसकी इस दुआ से डर गया हु 

की तुमको मुझसे भी अच्छी मिलेगी 

 

फूलो से प्यारी ये सुबह हो तुम्हारी 

बस इतनी सी दुआ कबूल हो हमारी 

Dua Good Morning Quotes

 

मैने हर दुआ में सिर्फ यही माँगा 

की आपकी हर दुआ कबूल हो 

 

मैने वहा भी सिर्फ तुमको 

माँगा हे जहाँ लोग सिर्फ 

खुशियाँ मांगते हे 

 

दुआओ में कोई रंग नहीं होता 

लेकिन दुआ जब रंग लाती हे तो 

पूरी ज़िन्दगी रंग भर देती हे 

 

Quotes For Dua In Hindi

 

जब भी हाथ उठाके के दुआ मांगते हे 

तेरी लिए खुशियाँ बेइंतहा मांगते हे 

 

 जो लोग दूसरों को अपनी दुआओ में 

शामिल करते हे खुशियाँ सबसे पहले 

उन्ही के दरवाजे पर दस्तक देती हे 

 

ज़िन्दगी कभी आसान नहीं होती 

ज़िन्दगी को आसान बनाना पड़ता हे 

कभी दुआ करके, तो कभी सब्र करके 

कभी माफ़ करके तोह कभी कुछ 

नज़र अंदाज करके 

 

दुआ किया करो जिसे जो चाहे 

वो उसे मिल जाये

ये भी पढ़े। 

नसीब पर शायरी 

नफ़रत भरी शायरी 

खो जाते हे ज़िन्दगी में कुछ लोग 

ऐसे की लाख दुवाओ मांगने पर भी 

फिर से हासिल नहीं होते 

 

जहाँ दवा काम नहीं आती 

वहा दुआ काम आती हे 

Quotes For Dua In Hindi

 

ना जाने दिल क्यों खीचा जाता हे उसके तरफ 

क्या उसने भी मुझे पाने की दुआ मांगी हे 

 

किसी को दुआ देना भी 

एक उत्तम तोहफ़ा ही हे 

 

मैने यही बस खुदा से गुजारिश की हे 

तेरे चहेरे पर हसी की सिफारिस की हे 

 

हर वक्त दुआ करो की 

अंजान से शरू हुई ये ज़िन्दगी 

कलमे पर ख़तम हो 

 

दुआ है हर किसी को कोई 

ऐसा मिले जो कभी भी किसी 

को रोने न दे 

 

नसीब बदलने का सबसे 

बहेतरीन तरीका दुआ हे 

 

दुआ ही एक बड़ी शक्ति हे 

 

“इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद “