Gam ke liye shayari, gam bhari shayari 2022, gam ki shayari, gam par shayari , gam shayari love, gam shayari for girlfriend,
गम हर किसी के ज़िन्दगी में होता हे लेकिन अपने गम को ख़ुशी में कैसे बदलना ये हम पर निर्भय होता हे अगर आप पेन्सिल बनकर किसी की खुशिया नहीं लिख सकते तो कोशिश करो की एक अच्छा रबर बनकर किसी का गम मिटा दो आज हर एक हसते चहेरे पर मुस्कान हे मगर सबकी आंखे नम हे आजाद नहीं हे यहाँ हर कोई सबके अपने अपने गम हे तो आज हम गम पर शायरी लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगा।
गम भरी शायरी
हम बार – बार प्यार बरसाते रहे
और वो पल – पल हमें आजमाते रहे
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया तो
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे
बहुत चाहा था उनको जिसे हम पा न सके
ज़िन्दगी में किसी और को ला न सके
उनको देखकर आंसू तो पोछ लिए हमने
मगर किसी और का देखकर हम मुस्कुराना न सके
हमारी गलती से कभी टूट मत जाना
हमारी नादानी से कभी रूठ मत जाना
आपकी ख़ुशी ही हमारी ज़िन्दगी हे
ज़िन्दगी में कभी हमें भूल मत जाना
काश खुदा ने दिल काच का बनाया होता
तोड़ने वालो के हाथ में जख्म तो आया होता
जब भी देखता वो अपने जख्म भरे हाथो को
कम से कम उसे हमारा ख्याल तो आया होता
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज होते हे
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते हे
ये जरुरी तो नहीं की गम में ही आंसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हे।
करते थे इश्क जिसे उसने ही रुला दिया
करते थे याद जिसे उसने ही भुला दिया
उनकी यादो के सहारे जी लेते हम
मगर उन्होंने तो यादो में भी जहेर मिला दिया
ना अब मुस्कुरा ने को जी चाहता हे
और ना ही आंसू बहाने को जी चाहता हे
लिखू तो क्या लिखू में आपकी याद में
बस फिर एक मुलाकात करने को जी चाहता हे
तेरी तस्वीर को कभी मिटा नहीं सकता
तेरे चहेरे को कभी भुला नहीं सकता
भले ही जान चली जाये मेरी मगर
दिल में किसी और को बसा नहीं सकता
ख़ुशी में तो सब चले आते हे
आप क्या जानो हमारे गम कितने हे
आज भी उस मोड़ पर खड़े हे जहाँ
किसी ने कहा था ठहरो हम अभी आते हे
” छोटी सी ज़िन्दगी हे लेकिन अरमान बहुत हे
हमदर्द हमारा कोई नहीं पर इंसान बहुत हे
दिल का हाल बताये तो किसको बताये
जो दिल के करीब हे वो ही हमसे दूर हे “
जब तक दिल में उनका दर्द रहा
तब तक सिर्फ उनका ही इंतजार रहा
गम में दिल का ना था साथी कोई
सुख में न जाने कौन – कौन साथ रहा
Gam Bhari Shayari
जब तुम आये ज़िन्दगी में
तब मैने ज़िन्दगी जीना शरू किया
दो पल की ज़िन्दगी दी तुमने फिर
मुझे गमो में अकेला छोड़ दिया।
जो भी कभी ये ज़िन्दगी खुशहाल हमारी
वहाँ आज गमो का साया हे
वो तो छोड़ कर हमें चला गया
फिर भी आज इंतजार हे सिर्फ उसीका।
मुस्कुराते इस चहेरे के पीछे
राज बहुत हे
हसते हे चहेरे ऊपर से
पर दिल में दबे गम बहुत हे।
सुबह के लिए रात जरुरी हे
जीने के लिए अरमान जरुरी हे
चाहे कितने भी गम हो हमारे पास
लेकिन तेरे चहेरे पर मुस्कान जरुरी हे
जब वो मेरे साथ हे
तो दिल में न कोई गम हे
माना की मेरे दोस्त थोड़े कम हे
पर जितने भी हे लाजवाब हे
कभी बाते तो कभी यादें होती हे
कभी खुशिया तो कभी गम होता हे
कैसे जी लू में उनके बगैर ये ज़िन्दगी
मेरी तो पूरी ज़िन्दगी उनसे सजी हे
गम पर शायरी
अगर दिल दुखाया हो तुम्हारा
तो हमें दिल से माफ़ कर देना
क्या पता कल कफ़न में लिपटा मिले
ये पागल सा यार तुम्हारा
ये किस्मत के खेल भी क्या खेल हे
जो मिल नहीं सकता उन्ही से प्यार हे
एक को कुछ फर्क भी नहीं पड़ता और
दूसरा जान देने को तैयार हे।
दूर होकर भी दूर जा ना सकेंगे
कितना रोयेंगे ये बात बता न पाएंगे
गम ये नहीं की आप मिले न हमें
मगर गम तो इस बात का होगा की
भूलकर भी हम आपको भुला न पाएंगे
ये जरुरी तो नहीं की
सबकुछ हांसिल ही हो जाये
कुछ लोग ना मिलकर भी
हमेंशा दिल में बस जाते हे।
वो ना मिलते तो ही
अच्छा होता ,,,,
बेकार में हमें इश्क से
नफ़रत हो गई
Gam Shayari 2 Line
कुछ अलग ही करना हे
तो सबसे वफ़ा कर ए दोस्त
मज़बूरी का नाम लेकर
बेवफाई तो आज सब करते हे
जो खो दिया उसका कोई गम नहीं हमें
जो पाया हे वो किसी से कम नहीं
जो पास नहीं हे वो एक हसीन ख्वाब हे
पर जो मिला वो भी तो लाजवाब हे
यु तो सिखाने को बहुत कुछ
सिखाती हे ये ज़िन्दगी हमारी
पर झूठी हसी हँसने का हुनर
सिर्फ मोहब्बत ही सिखाती हे
जुदाई देखर इश्क ने हमें रुला दिया
जिन पर नाज था उसने ही हमें भुला दिया
हम तो उनकी यादो में ही जी लेते
लेकिन उन्होंने यादो में भी पहेरा लगा दिया
नफ़रत को भी ख़ुशी में बदल देंगे
बुजी जो शमा तो उसे भी जला देंगे
कसम हे हमें तुम्हारे प्यार की
जिस दिन इस दुनिया से जायेंगे हम
तो एक बार तुझे भी रुला देंगे ‘
Gam Ki Shayari
ना मुस्कुराने को दिल चाहता हे
ना आंसू बहाने को जी चाहता हे
लिखे तो क्या लिखे तुम्हारी याद में
बस फिर से मिलने को जी चाहता हे
ज़िदगी के उस मोड़ पर खड़े हे हम
की न कुछ पाने की ख़ुशी हे और
ना ही कुछ खोने का गम हे
फिर भी जी रहे हे हम।
Gam Shayari Photo
तेरे चहेरे को कभी भुला नहीं पाएंगे
तेरी यादो को दिल से मिटा नहीं पाएंगे
भले ही हमारी जान चली जाये मगर
दिल में किसी को बसा नहीं पाएंगे।
मेरी मोहब्बत की बस इतनी सी कहानी हे
की मेरी हर गलती गुनाह हे और
उनकी हर गलती नादानी हे ,
ये मतलबी दुनिया हे जनाब
यहाँ कोई तुम्हारा साथ क्या देगा
मुक्त में तो यहाँ कफ़न भी नहीं मिलता
तो बिना गम के प्यार कौन देगा
गम ने हमको हँसने न दिया
ज़माने ने हमको रोने न दिया
जब नींद आई हमें तो तेरी
यादों ने हमको सोने न दिया
छोटी सी ये ज़िन्दगी हे उसे हसकर जियो
भुलाके अपने सारे गम ख़ुशी से जियो
उदासी में क्या रखा हे मुस्कुराके जियो
अपने के लिए न सही अपनो के लिए जियो
इंसान को प्यार मिले तो
थोड़ा गम भी मिलता ही हे
क्योकि प्यार कितना भी क्यों न करो
थोड़ा सा तो कम पड़ ही जाता हे
प्यार में गम शायरी
आंसू एक अजीब कहानी हे ये
ख़ुशी और गम दोनों की निशानी हे
समझने वाले के लिए ये अनमोल हे
और ना समझने वालो के लिए ये सिर्फ पानी हे
कोई रो कर दिल बहलाता हे
तो कोई हसकर गम छुपता हे
ये दुनिया हे जनाब यहाँ हर कोई
पहले अपने के लिए जीता हे
गम शायरी स्टेटस
मुस्कुराओ मुस्कुराने में क्या गम हे
ज़िन्दगी में टेंसन किसको कम हे
सुख दुःख ये तो एक एहसास हे
ज़िन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी
कभी गम हे।
बुला के अपने पास मेरे
सारे गमो को दूर कर दो
हम आपसे जुदा न हो पाए
इतना हमें मजबूर कर दो।
छोड़ दिया तन्हा हमें कोई बात नहीं
भूल जायेंगे आप, लेकिन भुलाने वाले हम नहीं
मुलाकात न हो हमारी कोई बात नहीं मगर
तुम्हारी यादे किसी मुलाकात से कम नहीं
दो कदम साथ तो हर कोई चलता हे
पर ज़िन्दगी भर साथ कोई नहीं चलता
अगर रोकर भुलाई जाती यादे तुम्हारी तो
यु हसकर हम गम नहीं छुपाते ,
ख़ुशी देने वाले अक्शर
अपने ही होते हे पर
गम देने वाले भी
अजनबी थोड़े होते हे
दिल ने कहा हमेंशा गम में क्यों रहते हो
हमने कहा एक गम ही हे जो हमारा हे
खुशियाँ तो दो पल के लिए आती हे
फिर हमें छोड़ कर चली जाती हे
तुम्हारा हाथ मेरा हाथ में हो
खुदा से बस यही एक दुआ हे
फिर ख़ुशी मिले या फिर गम
ये मेरा नसीब हे
इस मुस्कुराते हुए चहेरे के पीछे
न जाने कितने कुछ राज छुपे हे
हसता हे चहेरा ऊपर से लेकिन
दिल में दबे वो गम आज भी हे
न हारा हे इश्क न दुनिया थकी हे
दिया जल रहा हे हवा चल रही हे
सुकून ही सुकून हे ख़ुशी ही ख़ुशी हे
तेरा गम सलामत तुझे मुझे क्या कमी हे
इतना भी करम उनका कोई कम तो नहीं हे
गम दे के वो मुझसे पूछते हे की कोई गम तो नहीं हे
गम शायरी २ लाइन
हजार गम भी मेरी
फितरत नहीं बदल सकते
क्या करू में मेरी तो आदत ही
हे मुस्कुराने की
लूट लेते हे अपने ही अपनो को
वरना गैरो को क्या पता होता हे
की इस दिल की दीवार
कहा से कमजोर होती हे
सुकून भी बहुत हे परेशानिया भी बहुत हे
क्या हुआ रब ने थोड़े गम दे दिए उनकी
पर महेरबानियाँ भी तो बहुत हे।
मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हे
आप क्या जानो कहा से हमारे गम आते हे
आज भी हम उसी मोड़ पर ही खड़े हे
जहाँ किसी ने कहा था ठहरो हम अभी आते हे
मेरे कमरे में अँधेरा नहीं रहने देता ‘
तुम्हारा ग़म मुझे तन्हा नहीं रहने देता
Zindagi Me Gam Shayari
एक आंसू भी आँखों से निकल जाये तो
ये दुनिया हजारो सवाल पूछती हे
ए बचपन ज़रा फिर से लौट आ
मुझे जी भर के रोना हे
हर रोज एक नई तकलीफ
हर रोज एक नया गम
न जाने कब एलान होगा ये की
मर गए हम
चार दिन की जिन्दगी हे अरमान बहुत हे
हमदर्द कोई नहीं मगर इंसान बहुत हे
दिल का दर्द हम सुनाये तो किसको सुनाये
जो दिल के करीब हे वो अनजान बहुत हे
हमारी ये ख्वाइश तो नहीं थी
किसी से दिल लगाने की लेकिन
क्या करे किस्मत में ही दर्द लिखा था
तो मोहब्बत कैसे न होती
मुश्किल बस इतनी हे की हमें
जताना नहीं आता और
इल्जाम ये लगा हे की हमें
निभाना नहीं आता
सारी सारी रात सोये न हम
आधी रात उठकर बहुत रोये हम
बस एक बार मेरा कसूर बता दे
इतना प्यार करके भी क्यों ना तेरे हुए हम
दर्द हे दिल में पर इसका एहसास नहीं होता
रोता हे दिल जब वो पास नहीं होता
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में और
वो कहते हे इस कदर प्यार नहीं होता
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लू
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में सवार लू
मुलाकात हो आपसे कुछ इस तरह से की
तमाम उम्र बस एक मुलाकात में गुजार लू
कितना अजीब हे ये रिश्ता
इस दिल में दर्द बहुत हे
फिर भी दर्द देने वाला इस दिल में हे
मोहब्बत खूबसूरत होगी
किसी और की दुनिया में
इधर पर तो हम पर जो गुजरी हे
वो हम ही जानते हे
Gam Shayari 2 Line In Hindi
वो आये आज हमारे घर तो
एक घडी चैन आ गया
और उनके जाने का गम
पूरा दिल तडफा गया
शिकायत क्या करू में
दोनों तरफ गम का फ़साना हे
मेरे आगे मोहब्बत हे और
तेरे आगे जमाना हे
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको
चलो ऐसा करो भुला दो मुझको
तुमसे दूर जाने पर मौत आये मुझको
दिल की गहराइयों से ऐसी दुआ दो मुझको
मुझे तो गम था उससे
बिछड़ जाने का मगर
वो भी हाथ मलता रहा
उम्र भर गवा के मुझे
तारीफ भी कबूल हे
बेज्जती भी कबूल हे
कोई दिल से करे तो
नफ़रत भी कबूल हे
बहुत चाहा था उनको जिसे हम पा न सके
ख़यालो में किसी और को ला न सके
उनको देखकर आंसू तो पूछ लिए हमने
लेकिन किसी और के साथ देखकर हम
मुस्कुरा न सके
जब तक दिल में उनका गम रहा
हसरतों का हर पल मातम रहा
दर्द में दिल का न था कोई साथी
दर्द उठ – उठ कर शरीके गम रहा
गुजर जायेगा ये वक्त भी
तू जरा सब्र तो रख
जब ख़ुशी ही न ठहरी तो
गम की क्या औकाद हे
प्यार सभी को जीना सीखा देता हे
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता हे
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यारो
जालिम हर दर्द सहना सीखा देता हे
जो जिन्दगी कभी हर पल खुशहाल थी
आज वहाँ गमो का छाया साया हे
तुम बेशक हमारे न हो सके
जबकि मैने सिर्फ तुझे ही चाहा हे
Gam Shayari For Love
जो नज़र से गुजर जाया करते हे
वो सितारे अक्शर टूट जाया करते हे
कुछ लोग अपने दर्द को बया नहीं करते
बस चुपचाप बिखर जाया करते हे
आपने दर्द इतना दिया की सहा न गया
आपकी आदत थी इसलिए रहा न गया
आज भी रोता हु आपसे दूर रहकर
लेकिन दर्द देने वाले को यह कहा नहीं गया
कोई चाहे कितना भी प्यार क्यों न कर ले
लेकिन वो गम में पड़ ही जाता हे
क्योकि प्यार किसी को कितना भी करो
लेकिन प्यार कम पड़ ही जाता हे
किसी को खोने का गम सिर्फ
वही लोग जानते हे जिन्होंने
किसी अपने को बेहद करीबी
को खोया हो
Gam Shayari 2021
किस्मत से भी ज्यादा भरोसा
मुझे आप पर था लेकिन
फिर भी जीतनी किस्मत नहीं बदली
जितना आप बदल गए
खुद ही रोये हम और खुद ही
चुप हो गए
ये सोचकर की कोई अपना होता तो
हमें कभी रोने ही नहीं देते
बदल जाते हे अक्शर वो लोग
वक्त की तरह
जिन्हे हम सबसे ज्यादा
वक्त देते हे
अगर आपको हम पा लेते तो
इस कहानी का हिस्सा इस जन्म में
ही पूरा हो जाता लेकिन तुम्हे खोया हे
लगता हे ये की ये कहानी बहुत लम्बी जाएगी
माना की आपसे दूरियाँ कुछ
इस तरह से बढ़ गई हे
लेकिन तेरे हिस्से का वक्त आज भी
तन्हा ही गुजरता हे
खुद को भी खो दिया हे हमने
अपनो का साथ पाने के लिए
और लोग कहते हे की
कोई तकलीफ तो नहीं हे ना
हमने जिस दिये को अक्शर
कई तुफानो से बचाया था
उसी ने आज मेरे
आशियाने को जलाया हे
हमारी जिन्दगी भी उस खुश्बू
देने वाले फूलो की तरह हो गई हे
कभी खुद टूट जाते हे तो कभी
कोई तोड़कर चला जाता हे
हसना नहीं आता नहीं मुझे
गम की कोई बात नहीं होती हमसे
मेरी हर एक बात का मज़ाक होता हे
लेकिन मेरी हर बात मज़ाक नहीं होती
दर्द तो हम हर पल सहते हे
पर क्या करे मौत साली आती नहीं
खता क्या हुई हे हमसे
साली ये ज़िन्दगी ये बात बताती नहीं
लोग कहते हे की हम
मुस्कुराते बहुत हे
उनको क्या मालूम हे की
कितने दर्द हम छुपाकर हसते हे
gam bhari shayari
शीशा टूटे और बिखर जाये
वो ही बहेतर हे क्योकि
दरारे न जीने देती हे और
न ही मरने देती हे
हर कोई दर्द देने में लगा हे
कोई किसी का न सगा हे
खुशियाँ कम , गम ज्यादा दिए
हर किसी को ज़िन्दगी ने ठगा हे
{ इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद }