वक्त पर बहेतरीन शायरी | Waqt Par Shayari In Hindi

समय किसी भी व्यक्ति को दिखाई नहीं देता लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता हे जितना समय कीमती हे उतना धन भी कीमती नहीं होता यानिकि समय बहुत ही कीमती होता हे। आप अपना गया हुआ धन एक बार फिर से वापस ला सकते हे लेकिन आप बिता हुआ समय कभी वापस नहीं ला सकते और समय कभी लौट कर वापस भी नहीं आता। इसलिए समय धन से भी अधिक मूल्यवान हे। समय ही जीवन हे। समय का महत्व 

 
Time Shayari, Waqt Par Shayari , Time Status In Hindi, Bura Waqt Shayari, Samay Par Shayari, Vakt Par Shayari , Time Shayari In Hindi, 
 वक्त पर शायरी
वक्त पर शायरी

 

____________________________

वक़्त दिखाई 👀 नहीं देता है

पर बहुत कुछ 👍 दिखा देता है।

______________________

 

हम भी 🙏 संभल जाएंगे,

इस वक़्त ✅ के साथ-साथ।

______________________

 

वक़्त अच्छा 👉  हो तोह आपकी 

हजारों गलतियां भी मज़ाक लगती है,

अगर वक़्त बुरा 👿 हो तोह आपकी

एक मज़ाक भी हजारों गलतियां के 

बराबर होती है।

_______________________

 

संभाल ले 😢 इस अपने वक़्त 

के जोर को

वरना कहीं कुदरत बुरा ना 

मान जाए।

_____________________

 

हर वक़्त ⌚ इंसान ही नहीं 

गलत होता,

कभी-कभी वक़्त ⌚भी गलत 

होता है।

_______________________

 

Waqt Par Shayari In Hindi

 

_____________________________

जिंदगी ने मेरे दर्द का क्या

खूब इलाज सुझाया,

समय को दवा बताया ख्वाहिशों

से परहेज़ बताया।

 

समय से हमें क्या सीखना चाहिए?

_________________________

 

जब वक़्त ⌚ करवट लेता है ना

तो बाजियां नहीं जिंदगीयां पलट

जाती है।

_______________________

Waqt Par Shayari 2 Line 

_______________________

कुछ वक़्त ⌚ ख़ामोश होकर देखा

लोग सच में भूल जाते है।

_______________________

 

जब हम रिश्तों के लिए वक़्त 🙏नहीं

निकाल पाते,

तब वक़्त⌚हमारे बिच से रिश्ते को

निकाल देता है।

______________________

 

Waqt 2 Line Shayari

 

_____________________________

मेरे 💂 अच्छे वक़्त ने दुनिया को

बताया की में कैसा हूँ

और मेरे बुरे वक़्त ⌚ने मुझे बताया

है की दुनिया कैसी है।

 

जिंदगी से मजे ✌ लेना सीखो वक़्त 

तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा।

____________________________

 

जब वक़्त बुरा 😓 आता है 

तो कुछ अपने भी साथ कम

और ज्ञान 👎 ज्यादा देते है।

____________________

 

जब बुरा वक़्त ⌚ आए तो मायूस

ना हुआ करें।

______________________

 

Time Shayari

_____________________________

 

कितना चालक है मेरा यार 👫भी

उसने तोहफे में घड़ी तो दी है

मगर कभी वक़्त ⌚नहीं दिया।

________________________

 

मेरे साथ बैठकर वक़्त भी 

रोया 😥 एक दिन

और बोला बन्दा तू ठीक है

में ही ख़राब 😖 चल रहा हूँ।

______________________

 

वक़्त से पूछ रहा है कोई

जख्म क्या वाकई मर जाते है।

_______________________

 

वक़्त सबको ही मिलता है, जिंदगी 

बदलने के लिए

पर जिंदगी कभी दोबारा नहीं मिलती

वक़्त बदलने के लिए।

_______________________

 

Samay Par Shayari

 

_________________________

आज बुरा है तो क्या हुआ

कल अच्छा आएगा वक़्त ही तो है

बदल जाएगा।

_____________________

 

बुरा वक़्त रुलाता है

मगर बहुत कुछ सीखा जाता है।

______________________

 

जब वक़्त की मार पड़ती है 

तो अच्छों-अच्छों को अपनी नानी

याद आ जाती है।

______________________

 

वक़्त जख्म देता भी है

वक़्त जख्म भरता भी है।

_____________________

 

Waqk Par Hindi Shayari

 

_____________________________

चेहरा सब का याद है

जब वक़्त का इंतज़ार है।

_________________________

 

ज़नाब वक़्त वक़्त की 

बात होती है

कोई कह जाता है तो कोई 

सह जाता है।

____________________

 

वो लोटा दे वक़्त हमारा जो कभी 

हमने तुझे दिया था।

____________________

 

किस्मत खराब नहीं है ये तो

वक़्त खराब है।

______________________

 

Time Status 2021

 

________________________________

बार-बार प्रयास करने से आपको

दर्द हो सकता है

पर आप अपनी कोशिश कभी 

न छोड़ना।

_______________________

 

वक़्त की क़द्र हम तब तक

नहीं करते

जब तक वक़्त हमें पीछे न

छोड़ दे।

____________________

Time Shayari Images 

______________________

वक़्त लगता है खुद को बनाने में

इसलिए वक़्त बर्बाद मत करो

किसी को मानाने में।

_____________________

 

आंखों की नमी बढ़ गई

बातों के सिलसिले कम हो गए

जनाब यह वक़्त बुरा नहीं है

बुरे तो हम हो गए।

_________________________

 

Samay Shayari

 

कुछ और वक़्त बेशक़ 

लगा कर आना

लेकिन जरूर कुछ वक़्त 

लेकर आना।

____________________________

 

यह वक़्त गुजरता रहता है

इंसान भी बदलता रहता है

संभाल लो खुद को तुम जनाब

वक़्त खुद चीख कर कहता है।

 

इश्क़ का लम्हा महज़ वक़्त 

का फ़साना है

और वक़्त की तो फ़ितरत ही

बदल जाना है।

_________________________

 

हर बार वक़्त को दोष देना

ठीक नहीं है

कभी कभी यह लोग ही 

बुरे होते है।

___________________________

Time Motivational Shayari

 

_______________________________

 

वो वक़्त सी थी जो गुजर गई

और मैं यादों सा था जो ठहर गया।

_________________________

 

जनाब सब कुछ तो था उनके पास

काश कुछ वक़्त भी होता हमारे

लिए उनके पास।

__________________________

 

कुछ लोग यहाँ वक़्त की 

तरह होते है

साथ तो चल सकते है, पर

हमारे लिए रुक नहीं सकते है।

___________________________

परवाह शायरी 

इमोशनल शायरी 

__________________________

ये वक़्त ही था जिसने मुझे

बदनाम किया है

वरना गिने जाते थे हम भी

कभी उन शरीफों में।

___________________________

Time Par Shayari

 

_______________________________

मैं जिसके साथ होकर वक़्त

को भूल जाता था

वो वक़्त के साथ मुझे भूल

गयी है।

___________________________

 

सुना था लोगों से वक़्त बदलता है

और अब वक़्त ने बताया की

लोग भी बदलते है।

___________________________

 

वो वक़्त का खेल खेलते 

रह गयें

हमने वक़्त पर खेल ही 

बदल दिया। 

 

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “

_____________________________

3 thoughts on “वक्त पर बहेतरीन शायरी | Waqt Par Shayari In Hindi”

Comments are closed.