30+Shradhanjali Shayari – श्रद्धांजलि पर शायरी

 प्रकृति का नियम हे की जिसका जन्म होता हे उनकी मौत भी होती हे ये एक कड़वा सच हे यानिकि जितना सुख हमें किसी के जन्म के दौरान होता हे उनसे कई अधिक दुःख हमें उसकी मौत पर होता हे। 

 श्रद्धांजलि पर शायरी – Shradhanjali Shayari

श्रद्धांजलि पर शायरी - Shradhanjali Shayari

 

तमाम आशाओ को धक्का लगा हे 

आपके जाने से सबको सदमा लगा हे 

नहीं होगी अब ये बुलंद आवाज 

छोड़ गया कोई अपना आज ऐसा लगा हे 

***********

सभी की आंखे नम होना भी जायज हे 

आखिर देश ने एक अनमोल सितारा खोया हे 

पहचान ही ऐसी बनाई थी उन्होंने सबके दिलो में 

की उनकी मौत पर ये सारा जहाँ रोया हे

श्रंद्धाजलि पर शायरी

 

*********

बगीचे के फूल तो सिर्फ कुछ 

दिन के लिए ही खिलते हे 

भगवान सिर्फ उन्हें अपने पास 

बुलाता हे जो भगवान को 

अच्छे लगते हे। 

************

Shradhanjali Par Shayari

**************

मेरी इन आँखों में आँसू नहीं 

बस कुछ नमी हे 

वजह आप नहीं बस आपकी 

कमी हे। 

**********

तुम्हारी कमी इस जिन्दगी में 

मुझे बहुत सताएंगी 

हो सके तो लौट कर आना मेरे दोस्त 

क्योकि तेरी याद बहुत आएंगी। 

श्रंद्धाजलि पर शायरी

 

********

क्या अकेलापन को अपना रहे थे 

अपनो से दूर जा रहे थे 

कुछ तो कहा होता वक्त से पहले 

मौत को गले लगा रहे थे। 

**********

फूलो जैसी जिन्दगी को 

वो शेर की तरह जीकर गया 

वादा किया था साथ निभाने का 

पर बिच में ही साथ छोड़ के गया। 

**********

जैसे जैसे वक्त बीतता जायेगा 

वैसे वैसे जख्म भरते जायेंगे 

मगर आपके साथ बिताये हुए

हर पल बहुत याद आते रहेंगे 

श्रंद्धाजलि पर स्टेटस

***********

तेरी राह देखते देखते वक्त गुजरता हे 

ये कैसे दिन आये हे मेरे दोस्त 

की सिर्फ तेरी तस्वीर देखकर ही 

वक्त गुजरना पड़ता हे

************

जिन्दगी एक जंग हे 

जिससे आखरी में सबको 

हार जाना हे 

इस दुनिया को छोड़कर 

किसी और जाना हे 

**********

भावपूर्ण श्रद्धांजलि शायरी

********

आइये दो मिनिट का मौन 

रखते हे देश के वीर जवानों को 

जिन्होंने देश के खातिर अपने 

प्राणों की आहूति दे दी 

***********

************

शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

***********

जिन्दगी का एक अहम 

हिस्सा कट जाता हे 

परिवार के सभ्य की मौत से 

परिवार वालो का कलेजा 

फट जाता हे 

**********

घर का हर एक काम करती हे माँ 

माँ जो बच्चों को संस्कार से भरती हे 

माँ के होने से पावन ये घर लगता हे 

माँ के बिना सुना घर का आँगन लगता हे। 

*********

ये खबर सुनकर मेरे 

आंसू रूक नहीं रहे हे 

आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले 

हमारी ये दुआ हमेंशा आपके साथ हे 

*************

जाने वाले कभी नहीं आते 

मगर 

जाने वालो की याद बहुत आती हे 

********

एक सूरज था जो बुझा हे 

आंखे हैरान हे देख के 

जो उठा हे 

*********

तेरी कमी इस जिन्दगी में 

मुझे बहुत सताती हे 

हो सके तो लौट आ क्योकि 

तेरी याद बहुत आती हे। 

*********

याद आता हे वो प्यार उनका 

जो हर डांड के पीछे रहता हे 

याद आता हे मुझे वो हर एक पल 

जो तुम्हारे साथ गुजरा था 

***********

परिवर्तन एक नियम हे 

ये पूरा संसार प्रकृति के आधीन हे 

इस दुःख के अवसर पर 

हम सब आपके साथ हे 

*********

आज हमें एक अनमोल 

रतन खो दिया हे 

सच्चा प्यार करने वाला 

एक दोस्त खो दिया हे 

************

जीवन की एक सच्ची कहानी हे 

मृत्यु एक दिन सबको आनी हे 

**********

बात ये कड़वी हे लेकिन 

मृत्यु ही जीवन का सच हे 

**********

सबके सामने मुस्कुराके 

दिल में इतने ग़म दे दिए 

कौन सी मुसीबत से डरकर 

आप इस क़दर चल दिए 

***********

श्रद्धांजलि पर शायरी | Shradhanjali Shayari || Shayari On Shradhanjali

 

Shradhanjali Status Hindi 

**********

आपके जाने हमें आज हमें 

बेहद दुःख महसूस हुआ हे 

रब आपकी आत्मा को शांति दे   

********

 

अच्छे होते हे वो लोग 

जो हमारे दिल में बस जाते हे 

एक बुराई हे तो बस वो 

हमें छोड़ कर चले जाते हे। 

 

भगवान आपकी आत्मा 

को शांति प्रदान करे 

***********

श्रद्धांजलि पर शायरी | Shradhanjali Shayari || Shayari On Shradhanjali

 

***********

में जब मर जाऊ तो 

मेरी अलग पहचान लिख देना 

लहू से मेरी पेशानी पे 

हिंदुस्तान लिख देना 

**********

जिन्दगी चल रही हे और 

चलती रहेगी मगर 

तेरे जाने की कमी 

हर पल खलती रहेगी 

**********

दिलो में बारूद बनकर 

आपकी यादे पल रही हे 

न जाने क्यू आपकी कमी 

आज मुझे खल रही हे 

*********

बहुत हँसने का मन करता हे 

पर आपकी कमी मुझे 

रुला ही देती हे 

**********

आपका स्थान आज भी 

कोई नहीं ले सकता 

पता नहीं आपकी खूबी हे 

या फिर आपकी कमी हे 

मिस यू शायरी 

दर्द भरी शायरी 

 

कमी आपकी आज इस 

कदर मुझे खटक गई 

जिन्दगी एक बार फिर से 

काश.. पर अटक गई 

***********

श्रद्धांजलि पर शायरी | Shradhanjali Shayari || Shayari On Shradhanjali

 

**********

लाइ हे किस मुकाम पर 

ये जिन्दगी मुझे 

महसूस हो रही आपकी 

कमी मुझे

*******

 

” पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद “