Mothers Good Thought In Hindi, Mother Quotes In Hindi, Best Line For Mothers In Hindi, Mothers Status In Hindi,
माँ तो सिर्फ माँ ही होती हे जिनको भगवान का रूप दिया गया हे आप सभी को ये तो मालूम होगा की एक सफल इंसान के पीछे एक औरत का हाथ होता हे यानिकि माँ एक अच्छा गुरु भी होती हे जो अपने बच्चों के अंदर संस्कार का सिंचन करती हे। माँ का कोई मोल नहीं होता माँ का महत्त्व उनसे पूछो जिनसे अपनी माँ को खो दिया हे माँ के बिना हमारी जिन्दगी बिना डोर के पतंग जैसी हो जाती हे जो इधर उधर उड़ती रहती हे। तो आज हम माँ के लिए कुछ ऐसे सुविचार , कोट्स और स्टेटस देखने वाले हे जिनको पढ़कर आपको अपनी माँ के प्रति प्यार और भी बढ़ जायेगा। मुझे उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगा।
माँ पर सुविचार
मेरी तकदीर में एक भी गम न होता,
अगर तकदीर लिखने का हक
मेरी माँ को होता।
एक अच्छी माँ हर किसी के
पास होती हे मगर एक अच्छी
संतान हर एक माँ के पास
कहा होती हे।
दुनिया में मेरी इतनी जो शौहरत हे
ये सब मेरी माँ की बदौलत हे
तेरे ही आंचल में गुजरा मेरा बचपन
तुझ से ही तो मेरी धड़कन जुडी हे
कहने को तो माँ सब कहते हे लेकिन
मेरे लिए तो तू ही मेरा भगवान हे
Mother का M का ही
महत्व हे
इसके बिना तो दुनिया ” other ” हे
माँ के सामने भगवान भी
छोटे पड़ जाते हे और
माँ की तपस्या से बड़ी
कोई तपस्या नहीं हे
एक हस्ती हे जिसमे में जान हे
वो जान से भी बढ़कर मेरी शान हे
खुदा हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे
क्योकि वो कोई और नहीं मेरी माँ हे
माँ के रहते जिंदगी में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
माँ की कोमल गोद ही दुनिया की
सबसे सुरक्षित जग़ह हे ,
एक गुज़ारिश हे ए ज़िन्दगी
तू भी मेरी माँ जैसी बन जा
जो मांगू वो मुझे दिया कर
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे
आसमान कहते हे
इस जहा में जिसका अंत नहीं
उसे हम माँ कहते हे ,
खूबसूरती को इतनी खूबसूरती
से देखा हे जब मैने
मुस्कुराती मेरी माँ को देखा हे
जन्नत के हर लम्हे का दीदार किया था
गोद में उठाकर जब माँ ने प्यार किया था
मांग लू खुदा से ये दुआ की
फिर यही जहान मिले
फिर वही गोद, फिर वही माँ मिले
कहा से करू शरू और
कहा से करू ख़त्म
त्याग और प्रेम मेरी माँ का
भला में कैसे बया करू ,
भगवान हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उसने माँ बनायी हे
माँ तेरे दूध का कर्ज मुजसे
कभी अदा नहीं होगा,
अगर कभी रही तू नाराज तो
खुश वो खुदा मुझसे क्या होगा।
इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ से
प्यार सिर्फ माँ ही कर सकती है।
माँ की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हँसा देगी,
कभी भूल के भी ना रुलाना अपनी माँ को
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
गम के बदले वो खुशिया ही देती है,
जितना मर्जी सता लो,
पर हमारी आंख से आंसू आने पर
वो भी रो देती है।
Mothers Good Thought In Hindi
मेरी ख्वाहिश है की में फिर से
फरिश्ता हो जाऊं
माँ से इस तरह लिपटूं की बच्चा
हो जाऊं।
तेरे आँचल में मुझे बहुत
सुकून मिलता है,
जिंदगी खुशनुमा लगती है
जीने का जुनून मिलता है।
जिस के होने से में खुद को
मुक़्क़मल मानती हूं,
मेरे रब से पहले में बस मेरी माँ
को जानती हूं।
Maa Par Shayari Video
अपनी जुबानी की तेजी
उस माँ पर मत चलाओ,
जिसने तुम्हें बोलना सिखाया है।
माँ की दुआ वक्त तो क्या
नसीब भी बदल देती है।
माँ वो है जो सबकी जगह ले
सकती है,
लेकिन उसकी जगह कोई नहीं
ले सकता।
जिंदगी में ऊपर वाले से इतना
जरूर मांग लेना की,
माँ के बिना कोई घर ना हो और
कोई माँ बेघर ना हो।
माँ इस धरती पर ईश्वर का
प्रत्यक रूप है।
Mothers Quotes Hindi
जन्नत का हमे पता नहीं, हम तो
माँ के चरणों को ही जन्नत कहते है।
ना जाने कैसे आज भी मेरे मन की
बात जान लेती है मेरी माँ।
एक माँ ही है जो खुद भूखी रहकर
भी अपने बच्चे को रोटी खिलाती है
और कहती है की आज मुझे भूख
नहीं है बेटा।
इस जहां में एक माँ ही है,
जो अपने बच्चो से निःस्वार्थ प्रेम
करती है।
Best Line For Mothers In Hindi
खुद रोकर भी हमेशा मुझे हंसाया है,
मैंने माँ जैसा खुशियां बांटने
वाला आज कल कभी नहीं देखा हे।
वो माँ ही है जो हमारे सुख में सुखी
और दुःख में दुखी होती है।
चाहे कितनी भी थकन क्यों न हो,
मैंने माँ को कभी आराम करते
नहीं देखा।
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेंगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेंगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेंगा।
सारे जहा में नहीं मिलता
बेशुमार इतना सुकून मिलता है,
माँ के प्यार में जितना।
मुझे पूरी कायनात का प्यार चाहिए
माँ मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए।
मेरे दिल का बस यही है कहना की
माँ तुम बस ऐसे ही रहना।
डांट कर बच्चो को खुद अकेले
में रोती है,
वो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है।
माँ हमारी सबसे पहली सबसे अच्छी
और हमेशा रहने वाली दोस्त होती है।
माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ,
माँ से बड़ा कोई अर्थ हो तो बताओ।
maa par shayari video 2
प्यार का निराकार से साकार होने
का मन हुआ,
तो इस धरती पर माँ का सूजन हुआ।
Mothers Quotes In Hindi
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे
आसमां कहते है,
जहां में जिसका अंत नहीं उसे
माँ कहते है।
हजारो के नोट से तो सिर्फ जरूरते
पूरी होती है।
असली सुकून तो माँ के हाथो का वो
एक रूपये का सिक्का है।
खुदा देखा चाँद देखा
न जाने मैने क्या क्या देखा,
पर इस दुनिया में,
माँ से खूबसूरत कुछ नहीं देखा।
माँ से बढ़ कर कोई गुरु नहीं होता।
मैं करता रहा सैर जन्नत में रातभर,
सुबह आंख खुली तो देखा सर
माँ के कदमों में था।
मेरी बेटी चाहे कितनी भी
बड़ी हो जाए,
वह हमेशा मेरी बच्ची रहेगी।
हर हाल में मुझे अमीर बना
कर रखती थी,
हम गरीब है सिर्फ़ माँ जानती थी।
उसके होठों पर कभी बददुआ
नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफ़ा
नहीं होती।
चखे है जाने कितने जायके
महंगे मगर,
ऐ माँ तेरी रोटी सारे पकवानो
पे भारी है।
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद में उठा कर जब
प्यार किया था।
Mothers Status In Hindi
किसी ने कहा है की अच्छे कर्म करोगे,
तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,
और में कहता हूं की माँ की सेवा करोगे,
तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ
आ गई,
ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ
आ गई।
वो किस्मत वाले है,
जिनके पास माँ होती है।
अपनी माँ को मुस्कुराते हुए
देखना ही ख़ुशी है।
मुझे तो अपने हाथ की हर एक
ऊँगली से बहुत प्यार है,
पता नहीं कौन से ऊँगली पकड़
कर माँ ने चलना सिखाया था।
माँ से अधिक आपको कोए प्रेम,
नहीं कर सकता।
ये भी पढ़े
माँ की एक आदत खुदा से
बहुत मिलती है,
दोनों ही गलती होने पर माफ़
कर देते है।
एक माँ है सब से जरूरी,
बाकि रह जाये चाहे सारी खुशियां अधूरी।
एक माँ से मिल कर
मुझे सब कुछ मिल जाता है,
सारा जहान
सारा आसमान मिल जाता है।
माँ तो सिर्फ माँ ही होती है,
जो हर हाल में पहचान लेती है की
आंख सोने से लाल हुई है
या रोने से।
” पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद ”
Hello Readers..
welcome to our Insta daily stuff. Here we provide information about Instagram bios for girls & boys, all type of quotes, all type of shayri and festival wishes(like mahadev shayri, rakshabandhan wishes, janmathami wishes). so please stay here and copy your favorite bios & quotes.
welcome to our Insta daily stuff
Hello Readers..
welcome to our Insta daily stuff. Here we provide information about Instagram bios for girls & boys, all type of quotes, all type of shayri and festival wishes(like mahadev shayri, rakshabandhan wishes, janmathami wishes). so please stay here and copy your favorite bios & quotes.
welcome to our Insta daily stuff
Hello Readers..
welcome to our Insta daily stuff. Here we provide information about Instagram bios for girls & boys, all type of quotes, all type of shayri and festival wishes(like mahadev shayri, rakshabandhan wishes, janmathami wishes). so please stay here and copy your favorite bios & quotes.
welcome to our Insta daily stuff