Mood Off Status In Hindi 2021, Sad Mood Off status , Life Mood Off Status, Attitude Mood Off Status, Mood Off Status In Hindi,
Mood Off Status In Hindi
किसी का दिल जितने के लिए
उसके पास दिल का होना जरूररी हे
दिमाग का नहीं।
बड़ी खूबसूरत थी ज़िन्दगी हमारी जब
जब किसी से मोहब्बत न थी न नफ़रत
मेरी ज़िन्दगी में ये कैसा मोड़ आया की
मोहब्बत एक से हुई और नफ़रत दुनिया से हो गई
गुजर गया आज का दिन भी
पहले दिन की तरह
ना उनको फुर्सत मिली और
ना हमें तुम्हारा ख्याल आया
रिश्ते अगर दिल से हो तो
वो टूटने पर भी नहीं टूटते
लेकिन दिमाग से हो तो
जुड़ने से भी नहीं जुड़ते
कितनी भी कोशिश करो
खुद को खुश रखने की लेकिन
कोई न कोई कुछ करके
Mood Off कर ही देता हे
इस मतलब भरी दुनिया में
झालिम जमाना हे जहाँ
मतलबी सब रिश्ते हे फिर
भी निभाना दिल से हे
Mood Off Shayari In Hindi
बस एक ही चाहत थी मेरी
तुम्हारे संग अपनी जिंदगी जीने की
वरना इस दुनिया में मोहब्बत को
हर किसी से हो सकती हे
नींद से क्या सिकवा
जो आती नहीं हमें रात को
कसूर तो उस चहेरा का हे
जो हटता नहीं हमारे सामने से
पहले लोग दिल से बात करते थे
पर अब मूड और मतलब से करते हे
इस जिंदगी से बहुत उदास हु में
अब किसी से बात करने का मन नहीं
ये DP बस ये बताने के लिए की
आज खुश नहीं हु तेरे चले जाने से
जिस तरह मैने तुमको चाहा हे
उस तरह कोई दूसरा तुमको
चाहे तो भूल जाना मुझे
आज भी चाँद को देखकर मुझे
तुम्हारी याद आती हे
ख्वाबो में सिर्फ तुम्हारा चहेरा और
आईने में तुम्हारी सूरत नजर आती हे
न जाने हर बार मेरे साथ
ऐसा ही क्यों होता हे
जो सबको खुश रखता हे वही
आखिर में क्यों रोता हे।
शीशा और मेरा कुछ गहरा
नाता हे। .
दोनों को हमेंशा प्यार वाले
तोड़ ही देते हे
उसे किस्मत समझकर हमने
सीने से लगाया था
वो हमें एक पल में ही भूल गए
इस प्रकार मेरी किस्मत ही बदल गई
अब और कितना बदलू में खुद को
ए ज़िन्दगी। …
मुझे जीने के लिए मुझको थोड़ा सा
मुझमे बाकि रहने दे।
काश मेरा घर भी तेरे घर के करीब होता
बात करना तो न सही देखना तो नसीब होता
अगर मेरी बातें आपको
बुरी लगती हे तो आप
अपनी दुआओ में मेरे लिए
मौत मांग लेना
हम किसी के काबिल नहीं हे
इसलिए हम सबसे दूर रहते हे
जो इंसान हमारे बिना खुश हे
उन्हें अब हम सताए नहीं करते
तुम लाख दुआ करलो हमें
भुलाने के लिए लेकिन हम
फिर भी हम ये दुआ करेंगे की
तुम मेरे सबसे करीब हो
प्यार गया तो सही
पर mood off कर गया।
किसी का दिल जीतने के लिए
उसके पास दिल भी होना चाहिए।
तुम हमे नफ़रत कभी ना करना
ये हम सेह नहीं पाएंगे
एक बार कह देना हमे अब जरूरत
नहीं तुम्हारी, तुम्हारी दुनिया से
हसकर चले जाएंगे।
आज मेरा mood off है
इसलिए मेरा
मोबाईल switch off है।
के ना संघर्ष ना तकलीफ़ तो
क्या मजा है जीने में
बड़े बड़े तूफ़ान रुक जाते है जब
आग लगी हो सीने में।
अरे बचा नहीं गम से दिल
का कोना कोई
हम रहे या ना रहे हम पर
ना रोना कोई।
मोहब्बत की मिसाल में
बस इतना ही कहेंगे
बेमिसाल सज़ा है किसी
बेगुनाह के लिए।
अरे मिलने को तो हजार मिल
जाए पर तू साथ हो तो
जीने की वजह मिल जाए।
Mood Off Shayari Status Hindi
कोई जहर देता है कोई
दवा देता है
जो भी मिलता है मेरा दर्द
बढ़ा देता है।
ना जाने हर बार ऐसा
ही क्यों होता है
जो सबको ख़ुशी देता है
आखिर में वहीं रोता है।
Sad Mood Off Status In Hindi 2021
वाकिफ़ हूं अब में कई लोगो की
फ़ितरत से इस लिए उन्हें अपनी
जिंदगी से निकालने की तैयारी
कर रहा हूं।
बहुत अकेले होते है यह लोग
जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान
जाते है।
आज मुड़ ऑफ़ है दुनिया
ब्लैक एंड वाइट लग रही है
बिना गलती के।
अरे सिर्फ टूटे हुए लोग ही जानते है
की टूटने का दर्द क्या होता है।
आज बहुत उदास हुं मैं किसी
से बात करने का मन तक नहीं
ये DP बस यह बताने के लिए है
की आज मैं खुश नहीं हुं।
सीसा और मेरा कुछ गहरा नाता है
दोनों को हमेशा कोई ना कोई
तोड़ ही देता है।
हमें तो उसके साथ वक़्त गुजारने
के लिए भी इजाज़त लेनी पड़ती है और
उन्होंने बिना इजाज़त लिए हमारा
दिल तोड़ दिया।
यह दुनिया भी उसे रुलाती है
जिसके पास आंसू पोछने वाला
कोई नहीं होता।
अब हद हो रही है बिना
गलती सजा मिल रही है।
सब कुछ हासिल नहीं होता है
जिंदगी में
यहां किसी का काश तो किसी का
अगर रह ही जाता है।
ना हमारी ख़ुशी किसी को पसंद
ना हमारी दुःखो का किसी को गम
इस लिए हर लम्हा अकेले ही
जी लेते है हम।
जा जी ले अपनी जिन्दगी कभी
मेरी वजह से कोई दूसरा
अधूरा जी रहा हो।
Mood Off Status Video
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है
हर एक आँसू समंदर नज़र आता है
कहां रखु मै शीशे सा दिल अपना
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र
आता है।
चलो अब जाने दो
क्या करोगे दासता सुनकर
ख़मोशी तुम समझोगे नहीं
और बया हमसे होगी नहीं।
चले जायेगे चुपचाप एक दिन
तेरी दुनिया से
प्यार की कदर करना किसे कहते है
ये तुझे वक़्त सीखा देगा।
अफ़सोस होता है उस पल का
जब अपनी पसंद कोई और
चुरा लेता है, ख्वाब हम देखते
रहते है, और हकीकत कोई
और बना लेता है।
हमने तो एक ही शख्श पर चाहत
ख़त्म कर दी अब मोहब्बत किसे
कहते है मालूम नहीं।
कई बार सोचती हूं की तुझसे सवाल
करू फिर ख्याल आता है किस हक से।
चल छोड़ वो इश्क मोहब्बत की बाते
यह बता आजकल कोई नया आशिक
महखाने में हर रात रोया करता है क्या।
रो रो कर बुरा हाल है
छूट गए है सारे कामकाज़
हर मर्ज की दवा है
पर नहीं है टूटे दिल का इलाज।
कल बाते तंग कर रही थी
आज ख़ामोशी सता रही है।
हर दर्द एक सबक देता है
और हर सबक
एक इंसान को बदल देता है।
Life Mood Off Status In Hindi
बुरे वक्त से गुजर रहा हूं मैं
इसलिए परेशान हूं ये मेरी जिंदगी
कैसी ये सोचकर हैरान हूं मैं।
काश तू मेरी मौत होती तो एक
दिन मेरी जरूर होती।
मुझे मालूम है
ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं
फिर भी हसरत रहती है की
तुम याद करोगे।
ना ख़ुशी खरीद पाता हूं
ना गम बेच पाता हूं
फिर भी ना जाने क्यूं हर
रोज़ कमाने जाता हूं।
आज हम जरा छुट्टी पर है
क्योंकि Mood Off है।
वो जिन्हें हमने सौंपी है
दिल की सभी धड़कने
वो अपना एक पल देने में
हज़ार बार सोचते है।
हमारी गाड़ी जिंदगी के इस
मोड़ पर फस गई
हम दीवाने हुए बेगाने और फिर
पागल हुए।
महफ़िल में गले मिल के
ये घिरे से कह गए
ये दुनिया की रस्म है इसे
मोहब्बत ना समझ लेना।
ये प्यार मोहब्बत इश्क
सब बेकार है
काट रहे है सजा बस मौत
का इंतजार है।
अगर तुम अजनबी थे तो
लगे क्यों नहीं
और अगर मेरे थे तो मुझे
मिले क्यों नहीं।
आज mood off है कल
मुस्कुराते हुए नजर आऊंगा।
फिर नहीं बसते ये दिल जो
एक बार टूट जाते है
कब्र कितनी भी सवारों इंसान
जिन्दा नहीं होता।
मेरा Mood Off करके मिलने
चले गए किसी और को
उस दिन ए सहेली तेरा शुक्रिया
इतने सही वक्त पर
मुझे बाज़ार बुलाने के लिए।
कभी कभी mood off होता है
और Reason भी पता नहीं होता।
जिंदगी में अक्सर ये होता है
जो दुसरो के लिए रोता है
आखिर में उसके लिए कोई
नहीं रोता।
ये भी पढ़े। ..
जो कसम खाते थे जिंदगी
भर साथ निभाने की
अब उनकी कोई उम्मीद नहीं
है लौट आने की।
ईतना दर्द सायद मौत भी ना देगी
जितना दर्द तेरी खामोसी दे रही है।
बुरा यह बनता है जो
अच्छा बनकर टूट जाता है।