Nasha par Slogan In Hindi, Nasha Par Nare In Hindi, Nasha Par Slogan
Anti Drug Slogan In Hindi 2022
नशा जानलेवा है, इसे
आज ही छोड़े।
हर नशा बर्बादी का पैगाम है।
नशा चाहें जैसा हो,
होता है ये बेकार, शरीर तोड़ता,
बीमारी लाता, कर देता लाचार।
नशे को छोड़ दो
जीवन को मोड़ दो
जहर से नाता ही तोड़ दो।
नशीले पदार्थ से रहो दूर,
जीवन सुख पाओ भरपूर।
नशा में है तेरी बर्बादी,
नशा छोड़ होगी तेरी आजादी।
आज मैं बतलाऊंगा आपको
अपने विचार,
नशे से हो जाता है जीवन ये बेकार।
नशा नहीं, कभी नहीं,
नशा का आदि, झेलेगा बर्बादी।
नशा नरक है एक समान,
तन मन घन तीनों बेकाम।
नशा मुँह का मजा, मौत की सजा।
जो कर न सके नशे का त्याग,
उस नर का जीवन बेकार।
इंसानी कर्तव्य निभाओ,
नहीं नशों को गले लगाओ।
नशा हमारी प्रतिभा को
ख़त्म कर देता है।
खुद को जगा दो और
नशे को भगा दो।
एंटी ड्रग पर स्लोगन
नशा करने के तीन इनाम,
कैंसर, टीबी और श्मशान।
जो नशे का सेवन करते है,
अपने खुशहाल घर को खोते है।
शराब करती है, बेकार जिंदगी।
जीवन का सुख नहीं पायेगा,
घुंआ बनकर रह जायेगा।
इस बुरे काम से मुँह मोड़ो,
यह नशा छोड़ो।
बंद करो नशे की आदत,
बुरी लगी है भाई ये लत।
नशा एक अभिशाप है।
नशे में युवा सड़ रहा है,
कहाँ ये युवा बढ़ रहा है।
नशे को गले लगाओ,
तो मौत को पास बुलाओगे।
जन-जन की है यही पुकार,
नशा का करो बहिष्कार।
नशा छोड़ो, रिश्ता जोड़ो।