Sister Engagement Shayari In Hindi, Engagement Shayari For Wife, Engagement Shayari For Husband, Engagement Shayari For Friends, Engagement Wishes Shayari In HIndi
सगाई का महत्त्व
दोस्तों इस आर्टिकल में हम सगाई के लिए शायरी के बारे में बात करने वाले हे जिनको आप अपने पत्नी , पति , भाई , बहन की सगाई के तोर पर भेज सकते हे तो हमें उम्मीद हे की आपको ये आर्टिकल जरूर पसंद आएगा।
सगाई की रस्म भारत के प्राचीन सभ्यताओं में से एक हे जबकि भारत में सगाई या शादी को सिर्फ दो लोगो का मिलन ही नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन भी होता हे। शादी से पहले कई सारी रीती रिवाज़ मनाये जाते हे जिसमें दो परिवार और दोनों लोग यानिकि लड़का और लड़की एक दूसरे को अच्छी तरह से जान सके।
सगाई के तोर पर सगाई होने वाले दो लोग एक दूसरे को अंगूठी पहनाते हे जबकि सगाई के बाद दोनों परिवार शादी की तैयारी में जुड़ जाते हे। सगाई में लडके और लड़की को उपहार तौर पर कुछ न कुछ दिया जाता हे।
Engagement Wishes Shayari For Husband
तुम एक नई जिंदगी की शुरुआत
करने जा रहे हो,
मैं भगवान से ये दुआ करता हूं की
तुम्हारी जोड़ी हमेशा बनाये रखे।
हमसफ़र के साथ नए सफ़र के पहले कदम
की ढ़ेर सारी बधाईयां।
बस इतनी सी करते है भगवान
से फ़रियाद,
जिस से हो रही है तुम्हारी सगाई,
तुम दोनों जीते रहो हज़ारो साल।
सगाई मुबारक हो…
आज माँगनी का दिवस है
दिल से कोई दुआ माँग लीजिये
अपने प्यार और यकीन के साथ ये
नाजुक रिश्ता बाँध लीजिये।
हैप्पी इंगेजमेंट….
जब लड़के की लड़की के साथ
सघाई हो जाती है,
दोनों की जिंदगी की कमी की
भरपाई हो जाती है।
दुआ है मेरी भैया-भाभी
दूरी का एक लम्हा न बिताएं
सगाई की आप दोनों को
ढेरों शुभकानाएं।
ना कभी बदले ये लम्हा
ना कभी बदले ये ख्वाहिश हमारी
हम दोनों ऐसे ही एक दूसरे के रहे
जैसे तुम चाहत मेरी और मैं
जिंदगी तुम्हारी।
सच्ची मोहब्बत मिलना
हर किसी के नसीब में नहीं होता,
लेकिन मुझे मिल गई,
मैं बहुत नसीब वाला हूं।
दो दिलो का मिलन है, प्यार का
संगम है, छोटी सी दावत है, ढेर
सारी खुशियां है हमारी खुशियों में
आपका स्वागत है।
जितना आप दोनों ने सपने
में भी ना सोचा हो,
भगवान उस से ज्यादा खुशियां
आपकी झोली में भर दे।
सगाई की दिल से बधाई…
Engagement Wishes Shayari For Wife
आप दोनों जिंदगी में बड़े सपने देखे
और शादी के बाद आप दोनों मिलकर
उन्हें पूरा करे और भगवान आपकी मदद करे।
सगाई मुबारक हो….
रहे फूलों की तरह जिंदगी आपकी,
चाँद से भी हसीन हो जिंदगी आपकी,
कभी गम की परछाई न पड़े ये दुआ है
मेरी हर पल खुशियों से भरी रहे जिंदगी।
सगाई के बाद हम यहीं कहेंगे,
आप हमेंशा हमारे दिल में रहेंगे।
सगाई से शादी तक का सफर,
आप दोनों को सपने दिखाए,
प्यार से भरा रहे जीवन का आँगन,
हर दिन नई खुशियाँ के आये।
आज आपकी सगाई के मौके पर
दिल से शुभकामनाएं भेज रहे है,
आपको जिंदगी की वो सारी खुशियाँ
मिले जो आप खोज रहे है।
Engagement Shayari For Friends
ख्वाहिश है मेरे दिल की हर पल
वो साथ तुम्हारे हो,
साथ बिताए वो तुम्हारा जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ सगाई मुबारक हो,
नई जिंदगी के लिए बधाइयां।
जब दो लोगों में प्यार होता है
तो बहुत खूबसूरत संसार होता है,
सगाई का ये दिन धूम धाम से मनाये।
जिसको खोने से तुम हमेशा डरते रहे,
देखो वो आज से तुम्हारी है,
जी लेना ख़ुशी-गम भरी वाली रातें,
इन्हीं हसरतों के साथ हम तुम्हें
देते बधाई है।
तुम्हारी हर एक अदा का आईना वो है,
उसकी सभी मंजिलों का रास्ता तुमसे है,
कभी दूर न होना एक-दूसरे की जिंदगी से,
हमारी बस यही शुभकामनाएं दोनों के लिए है।
तेरी हर सांसो पर बस एक
नाम उसका हो,
जब भी ख़ुशी होठों को चूमे तो
सारे जज्बात तुम्हारे हो।
हैप्पी इंगेजमेंट..
जिंदगी की नई राह पर थाम रही
हो तुम जिसका हाथ,
है दुआ की जन्मों-जन्म तक न छूटे
तुम दोनों का साथ।
एक दूसरे से कभी न होना जुदा
दोनों दोस्तों के लिए हमारी यही है दुआ।
सच्ची प्रेमी की यही पहचान है,
गीले शिकवे में भी करते एक
दूसरे का सम्मान है,
तभी तो ये प्रेम का रिश्ता सबसे
महान है।
बहुत बहुत बधाई की आपको वो
मिला जो करता है आपकी कद्र,
आपकी हंसी की, आपकी ख़ुशी और
आपके दर्द की है जिसे फिक्र।
प्यार और विश्वास का नाम है
सगाई, इस खास दिन की
आप दोनों को बधाई।
खुदा से फ़रियाद करता हूं,
आप दोनों की जोड़ी हमेशा
सलामत रहे।
इंगेजमेंट शायरी इन हिंदी
सगाई की यह आपकी अंगूठी,
जीवन में लाए खुशियां अनूठी।
आप दोनों का भविष्य खुशियों और
प्यार से भर जाए बस इतनी चाहत है,
सब लोगों की दुआएं जरूर असर लाए।
अंगूठी नहीं हालात बदल गए है,
तेरे लिए अब मेरे ख़यालात
बदल गए है।
सगाई तो बस शादी के बंधन
की शुरुआत है,
दोनों में इतना प्यार हो तो
फ़िक्र की क्या बात है।
जी लेना ख़ुशी-गम भरी वाली रातें,
इन्हीं हसरतों के साथ हम तुम्हें
देते बधाई है।
ऐसा लगता है बड़े दिन बाद
यहाँ फूल खिले है,
खुदा की रहमत से एक-दूजे को
आप दोनों मिले है।
तुम दोनों एक दूसरे के लिए बने हो,
वो तुम्हारे लिए और तुम उसके लिए हो
दोनों की सगाई की बधाई हो।
नए जीवन शुरुआत हो रही है आज,
नए रिश्ते का आगाज हो रहा है आज।
आज प्यार हुआ मुकम्मल तुम्हारा,
यूं ही खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हार,
इंगेजमेंट के दिन स्वीकार करो संदेश हमारा,
जीवन भर यूं ही प्यार बना रहे तुम्हारा।
अगर मेरा दर्द समझना समझना
चाहत हो तो,
पहले इश्क करो, फिर हारी जाओ।
सिर पर सज रहा है तुम्हारे नया ताज,
खूब एन्जॉय करो दोस्त अपनी
इंगेजमेंट आज।
जिंदगी भर एक ही तो ख्वाब
बुना मैंने,
इस भीड़ भरी दुनिया में बस तुझको
ही चुना मैंने,
तेरे महकने से महक जाते है बगीचे के
सारे गुलाब, तेरे बारे में
इन फिजाओं से सुना है मैंने।
ये भी पढ़े
सच्चे प्रेमी की यही पहचा है,
गीले शिकवे में भी करते एक दूसरे
का सम्मान, तभी तो ये प्रेम का
रिश्ता सबसे महान है।
गलियों में धुमा करते थे, जिसके
दीदार के लिए,
आज वो तैयार हो रही है तुम्हारी
होने के लिए।
इंगेजमेंट मुबारक हो…