Dard Bhari Shayari Hindi Main, dard Bhare Status In Hindi , Dard Bhari Shayari Images, Khatarnak Dard Bhari Shayari , Dard Bhare Status In Hindi,
दर्द भरी शायरी
मुस्कुराने की वजह
एक तुम थे और
अब रुलाने की वजह
भी तुम हो
दर्द तो तब होता हे जब कोई
अपना होकर भी किसी और
का हो जाता हे
आज कल हमसे उनकी बाते कम हो गई हे
लगता हे किसीने हमें
बदनाम किया हे उनकी नजरों में
दुनिया मिली ना मिली क्या फर्क हे
एक तू ना मिला बस यही दर्द हे
मुझे किसी के बदल जाने का
कोई अफसोस नहीं हे
बस कोई अपना सा था
जिस पर खुद से भी ज्यादा
भरोसा था
मरने वाले तो एक दिन बिना बताए
मर जाते हे
रोज़ तो वो मरते हे जो
खुद से भी ज्यादा किसी को चाहते हे
खुद को देखकर आईने में
मेरे आंसू निकल आये
किसी के प्यार की खातिर
खुद को क्या बना लिया
नसीब से ज्यादा भरोसा
आप पर किया था
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला
जितना आप बदल गए
Dard Bhari Shayari In Hindi
अचानक एक हमदर्द मिला
और फिर उसी से हर दर्द मिला
बिना बताये उसने न जाने क्यों
मुझसे ये दुरी कर दी
बिछड़ के उसने ये मोहब्बत
ही अधूरी सी कर दी
मेरे मुक़्दर में ग़म आये तो क्या हुआ
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी
हमारी जिन्दगी ख़राब तब होती हे
जब हम दिमाग वालो को दिल
में जग़ह दे देते हे
कौन कहता हे की आंसुओ का
वजन नहीं होता
एक भी छलक जाता हे तो
मन हल्का सा हो जाता हे
मोहब्बत न सही हमसे
नफऱत ही कर ले
कम से कम हमें याद ही
करले
रूठ जाने के बात गलती
चाहे किसी की भी क्यू न हो
बात शरू वही करता हे जो
बेपनाह मोहब्बत करता हे
अब तो मोहब्बत भी
समझदार हो गई हे
हैसियत देखकर
आगे बढ़ती हे
कभी – कभी ऐसा भी होता हे की
सुकून के लिए किसी की दवा की नहीं
बल्कि किसी के साथ की जरुरत होती हे
जीवन में कौन आता हे ये
जरुरी नहीं हे लेकिन
आखिर तक कौन साथ
रहता हे ये जरुरी हे
अजीब सा हे मेरा अकेलापन
ना खुश हु और न उदास हु
बस खाली हु और खामोश हु
Dard Bhare Status In Hindi 2021
जिन्दगी का सबसे बुरा लम्हा वो हे
जब कोई अपना सा आपको इतने दुःख दे
की आपकी आंखे भर जाए
और वही पूछे क्या हुआ। …?
और आपको मुस्कुराके कहना पड़े कुछ नहीं
मुझे भूल जाना तेरी
मज़बूरी थी
या किसी ने तुझे मजबूर
कर दिया था
आप हमसे हजार बार रूठे
तो हम आपको मना लेंगे
मगर देख , मोहब्बत में शामिल
कोई दूसरा नहीं होना चाहिए
नफऱत न करना कभी हमसे
हमें बहुत बुरा लगता हे
बस प्यार से कह देना
तेरी जरुरत नहीं हे मुझे
बहुत परेशान करती हे मेरे
बाते आपको मगर याद रखना
एक दिन मेरी ख़ामोशी तुम्हे
रुलाने पर मजबूर कर देंगी
सच ही कहा था किसी ने की
अकेला जीना सिख को क्योकि
मोहब्बत चाहे कितनी भी सच्ची
क्यों न हो साथ छोड़ ही जाती हे
बेहद हदे पार कर ली थी हमने
कभी किसी के लिए
आज उसीने ही सीखा दिया
हद में रहना
जब भरोसा किसी पर से
टूट जाये फिर तो कोई
कसम खाये या ज़हर
कोई फर्क नहीं पड़ता हे
Dard Bhari Shayari Images
जब रिश्ता नया होता हे तब
लोग बात करने के लिए बहाने ढूंढते हे
और वही रिश्ता जब पुराना होता हे
तब लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हे
जिन्दगी में दो चीज टूटने के लिए होती हे
एक सांसे और दूसरा साथ
सांसे टूटने पर इंसान एक बार मरता हे
और साथ टूटने पर इंसान बार – बार मरता हे
अगर मुझे रुलाकर आप खुश
हो तो में अपनी पूरी जिन्दगी
रोने के लिए तैयार हु
आपका मिलना शायद तक़दीर
में नहीं था
वरना मैने क्या कुछ नहीं
खोया आपको पाने के लिए
तू हर जगह ख़ूबसूरती तलाश
न कर क्योकि हर अच्छी चीज मेरे
जैसी नहीं होती
भूल जाते हे अक्शर
वो लोग हमको
जिनके लिए हम पूरी दुनिया
को ही भूल जाते हे
झूठी मोहब्बत , वफ़ा के वादे
साथ निभाने की कसम
इतना सब किया अपने
लेवल साथ गुजरने के लिए
माना की तेरी नज़र में कुछ नहीं हु में
मगर मेरी कदर उनसे पूछ
जिनको पलट कर नहीं देखा
मैने सिर्फ तेरे लिए
न प्यार कम हुआ और ना ही एहसास
पर अब उसके बिना
जिन्दगी गुजारने की कोशिश कर रहे हे हम
कहता था तू ना मिला मुझे
तो में मर जाऊंगा
तो आज भी जिन्दा हे
यही बात किसी और के
कहने के लिए
तेरे बाद किस से रखु में प्यार
की उम्मीद
जब इतना नजदीकी इंसान साथ
छोड़ सकता हे तो गैरो का भरोसा
क्या करे
तेरी नफ़रत में वो दम नहीं
जो मेरी चाहत को मिटा दे
ये मोहब्बत हे कोई खेल नहीं ए सनम
जो आज हसके खेला और कल रोके भुला दिया
उन लोगों से भी खत्म हो गए
अब रिश्ते मेरे
जिनसे मिलकर लगता था की
ये जिन्दगी भर साथ निभाएंगे
अपना बनाकर फिर कुछ दिनों
में बेगाना बना दिया
भर गया दिल हमसे तो
मज़बूरी का बहाना बना दिया
में क्यों पुकारू उसे की
लौट आओ
क्या उसे खबर नहीं हे की कुछ
नहीं हे मेरे पास उसके सिवाय
मेरे आँखों से रोज आजकल
बारिश हो रही हे
जब से ये पता चला हे की वो किसी
और की हो रही हे
उन लोगो की उम्मीदों को
कभी टूटने ना दे
जिसकी आखरी उम्मीद सिर्फ
आप ही हो
उस मोड़ से शरू करनी हे फिर से
जिन्दगी
जहाँ सारा शहर अपना था मगर
तुम अजनबी
दिल तो हमारा वो आज भी
बहला देते हे
फर्क तो बस इतना हे की पहले हँसा देते थे
मगर अब रुला देते हे
मोहब्बत किसी से करनी हे तो
अपनी हद में रहकर करना
वरना किसी को बेपनाह चाहेंगे
तो टूटकर बिखर जाएंगे
आज परछाई से पूछ ही लिया की
क्यों चलती हो मेरे साथ
उसने भी हसके कहा दूसरा कौन
हे तेरे साथ मेरे सिवा
मत किया कर ए दिल किसी से
मोहब्बत इतनी
जो लोग बात नहीं करते
वो प्यार क्या करेंगे
Dard Bhari Shayari Video