Hindi Shayari , Hindi Shayari Images , Hindi Shayari On Life, Love Hindi Shayari , Hindi Shayari On Love , Attitude Shayari , Hindi Shayari On Attitude, Dosti Shayari , Hindi Dosti Shayari, Hindi Shayari ,
Hindi Shayari On Life
झुजती रही , बिखरती रही ,
टूटती रही कुछ इस तरह
हमारी जिंदगी निखरती रही
दौलत का होना जरुरी नहीं
जिन्दगी में सुकून का होना जरुरी हे
ना में गिरा और ना ही मेरी
उम्मीदों के मीनार गिरे
मगर कुछ लोग मुझे गिराने में
बार – बार गिरे
लोग डूबते हे तो समंदर को दोष देते हे
मंजिल न मिले तो मुकद्ऱ को दोष देते हे
लोग खुद को संभालकर चल नहीं सकते
और जब ठोकर लगती हे तो पथ्थर को दोष
देते हे।
ख़ामोशी से बनाते रहो अपनी पहचान
वक्त खुद बताएगा तुम्हारा नाम
बड़ी ही अज़ीब हे ये जिंदगी
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हे
दुबारा मिलने की ख़ुशी दे या न दे मगर
बिछड़ने का ग़म जरूर दे जाते हे
हमारी जिंदगी में उदासियों
की वजह तो बहुत हे लेकिन
बेवजह खुश रहने का
मज़ा ही कुछ और हे
तेरे बिछड़ने पर रोक लेते हम
अगर तुझपर ज़रा सा भी हक़ होता मेरा
ना रोते हम यु ही आपके लिए
अगर हमारी जिन्दगी में तेरे
सिवाह कोई और होता
ऐसा कोई नहीं हे इस जिन्दगी में
जो सबको पसंद आये
इसलिए अपनी जिन्दगी ऐसे जीवो
जो रब को पसंद आये
चलता रहूँगा पथ पर तो
चलने में माहिर हो जाऊंगा
या तो मंजिल मिल जाएंगी
या फिर एक अच्छा मुसाफ़र
बन जाऊंगा
बुरा वक्त भी कमाल का
होता हे जनाब
जी जी कहने वाले भी
तू तू कहने लगते हे
उम्मीदों से बंधा एक परिंदा हे
इंसान। …..
घायल भी उम्मीदों से हे और
जिन्दा भी उम्मीदों पर ही हे
ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता
जो टूट जाये वो सकल्प नहीं होता
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना क्योकिं
जित का कोई विकल्प नहीं होता
Love Hindi Shayari 2021
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने
बहुत सारे होंगे लेकिन
हमारी बेचैनियों की वजह
बस सिर्फ तुम ही हो
जब भी आती हे तुम्हारी याद
तो हम अपनी यादो में खो जाते हे
आजकल हम सोचते – सोचते ही
सो जाते हे
आप हमसे दूर हो ये
हम जानते हे लेकिन
आपके सिवा हमारे करीब
कोई नहीं ये बात बताना हे
लोग कहते हे की हमें
प्यार करना नहीं आता
लेकिन हमें जितना आता हे
सिर्फ आपसे ही किया हे
हम वो नहीं जो आपको ग़म में छोड़ दे
हम वो भी जो आपसे नाता तोड़ दे
हम वो हे तुम्हारी सांसे रोके तो
हम अपनी सांसे रोक दे
लगता हे कुछ नशा आपकी बातो का हे
तो कुछ नशा बरसातों का हे
नशा चाहे कैसा भी हो लेकिन मेरे
दिल पर नशा तो सिर्फ आपकी मुलाकातो का हे।
मेरी हर एक मुश्किल
का हल हो तुम
आप हमारी जिन्दगी में आ गए हो
तो एक बात का ध्यान रखना की
हम जान दे देते हे मगर
जाने नहीं देते
तुम तो रह लेतो हो हमारे बिना
पता नहीं हमसे क्यों नहीं रहा जाता
आपके बिना। ..
आप चाहे हमें कुछ बोले या न बोले
इसका हमें कुछ ग़म नहीं
बस एक बार मुस्कुरा दे ये
तेरे बोलने से कम नहीं
इतना प्यार तो मेने खुद से भी नहीं किया
जितना मुझे आपसे हो गया हे
हकीकत कहो तो उनको ख्वाब लगता हे
शिकायत करो तो उनको मज़ाक लगता हे
कितने सिद्द्त से उनको याद करते हे हम
और एक वो हे जिन्हे ये सब इत्तेफाक लगता हे
Attitude Shayari 2021
खून में उबाल आज भी
ख़ानदानी हे दुनिया हमारे
शौक की नहीं बल्कि हमारे
#Attitude की दीवानी हे
मुझे पसंद हे वो लोग
जो मुझे पसंद नहीं करते
जो लोग मुझे पागल
समझते हे समझदार हे
सही समझते हे
प्यार , मोहब्बत ये सब
धोखेबाजी हे अपनी जिन्दगी में
तो सिर्फ #Attitude ही काफी हे
दुनिया की भीड़ तुमको मुबारक
हम तो अपना रास्ता खुद बनाते हे
रुक मत अभी
जहान बाकि हे
छूने को अभी
आसमान बाकि हे
हम बुरे हे जनाब
बुरे वक्त में काम आएंगे
हम दुनिया से अलग नहीं
बल्कि
हमारी दुनिया ही अलग हे
हम अकेले हे
और अकेले ही काफी हे
जो सुधरे वो हम नहीं
और कोई हमें सुधरे
इतना किसी में दम नहीं
हम वो हे जो किसी के
पीछे खड़े नहीं होते
जहाँ खड़े होते हे लाइन
वही से शरू हो जाती हे
भाड़ में जाये लोग और
लोगो की बातें
हम तो वैसे ही जियेंगे
जैसे हम जीना चाहते हे
Hindi Shayari On Dosti 2021
दोस्त एक नाम हे वफ़ा का
दोस्त एक झोका हे हवा का
औरो के लिए कुछ भी हो दोस्त
हमारे लिए तो दोस्त एक हसीन
तोफा हे खुदा का
अगर बिकी तेरी दोस्तों तो
सबसे पहले खरीदार हम होंगे
अगर बिकी तेरी दोस्ती तो
सबसे पहले खरीदार हम होंगे
तुझे पता नहीं तेरे प्यार की कीमत
तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे
दोस्ती में दोस्त दोस्त का
खुदा होता हे
महसूस तो तब होता हे
जब कोई दोस्त जुदा होता हे
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो
से नहीं होती बल्कि
जिससे होती हे वही
स्पेशल हो जाते हे
फूल बनकर मुश्कुराना जिन्दगी हे
मुस्कुराके ग़म भूलना ज़िन्दगी हे
मिलकर लोग खुश होते हे लेकिन
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी हे
लकीरे तो हमारी भी बहुत खास हे
तभी तो तुम जैसे यार हमारे पास हे
सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते
कुछ दोस्त हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
तुमसे दोस्ती करके महसूस हुआ की
कौन कहता हे तारे ज़मीन पर नहीं होते