हम सभी ने ये ठाना है
कोरोना वायरस मुक्त शहर
बनाना है।
ना किसी से हाथ मिलाए
नमस्ते कर के काम चलाए
कोरोना को दूर भगाएं।
दो गज की दुरी का रखो घ्यान
वही है कोरोना का समाधान।
कोरोना से बचना है
तो मुंह पर मास्क पहनना है
भीड़ से दूर रहना है
ये हम सबका कहना है।
खुद डरें नहीं और नाही दूसरों
को डराएं
कोरोना वायरस के प्रति लोगों
को जागरूक बनाएं।
कोरोना से खुद को बचाए रखिए
दूसरों से दो गज़ की दुरी बनाए रखिए।
घर से बाहर जब भी जाएं
मास्क मुँह पर जरूर लगाएं
आओ हम सब कोरोना को हराएं।
गरम पानी का सेवन करें
और कोरोना के असर को कम करें।
को – कोई
रो – रोड़ पर
ना – ना निकले।
घर पर रहे सुरक्षित रहे
कोरोना से बचे रहे।
कोरोना वायरस भी रुकेगा
अगर हम घरो में रुकेंगे।
Slogan On Lockdown In Hindi 2021
भीड़ में ना जाएं
कोरोना वायरस से खुद
को बचाएं।
एक जन से दूसरे जन में
फैलता है कोरोना
इसलिए जरूरी होने पर ही
घर से निकले।
कोरोना को रुलाना है
बस घर में रहकर सोना है।
आओ हम सब प्रण करे
घर पर रुक कर कोरोना को
खत्म करे।
स्वच्छ्ता अपनाओ
कोरोना को जड़ से मिटाओ।
सावधानी हटी
कोरोना की बीमारी बढ़ी।
बार-बार हाथ घोएं
कोरोना को दूर करे।
स्वच्छ्ता और सतर्कता ही
रोक सकती है कोरोना महामारी को।
कोई भी झूठी बात या अफवाह
ना फैलाएं
कोरोना वायरस को मिटाने में
अपना फर्ज निभाएं।
घर में रह कर
करे कोरोना पर प्रहार।
कोरोना वायरस का रोकथाम
ही एकमात्र इलाज है।
कोरोना बीमारी नहीं महामारी है
घर पे रहना ही होशियारी है।
मर रहे है लाखों दुनिया
भर में रोना
हाय हाय कोरोना हाय हाय
कोरोना।
जन-जन का यह है नारा
खुद को स्वच्छ रहकर कोरोना
को हराना है।
कोरोना से मत डरो सरकार
का सहयोग करो।
सामाजिक दुरी बनाएंगे पर
दिल से करीब आएंगे
साथ मिलकर हम सब कोरोना
को भगाएंगे।
कोरोना को मार भगाना है
इसको भारत की ताकत दिखाना है।
हम अंदर तो कोरोना बाहर।
ये भी पढ़े। .
कोरोना वायरस को हराना है
हाथ पैर घोकर ही घर जाना है।
कोरोना हारेगा भारत
जीतेगा।
Coronavirus Slogan Video In Hindi