ये आदत नहीं है अच्छी तू पहचान ले,
जानलेवा है घुम्रपान ये बात जान ले
केसर नहीं कैंसर का दम है दाने दाने में,
ये मेरे दोस्त छोड़ दे ये शोक बात मान ले।
भारत में हर साल 10 लाख
लोग सिगरेट – तम्बाकू छोड़ देते है,
क्योंकि ऐसा करने के लिए वे जिन्दा
ही नहीं बचते।
सिगरेट -तम्बाकू छोड़ कर
खाओ सेब अनार,
आयु बढ़ाने का सपना अपना कर
लेना साकार।
जिस लोगो ने तम्बाकू को
गले लगाया,
मौत को उसने पास बुलाया।
तम्बाकू का नशा
अनमोल जीवन की
दुर्दशा।
शराब से दरयादिली और
तम्बाकू से शान,
इनसे दोस्त दूर रहो नहीं होगा
आपका विकास।
World No Tobacco Day 2021
खाओगे आप तम्बाकू और
पिओगे शराब,
बताओ दोस्तों कैसे करोगे खुद का
विकाश।
आप तम्बाकू खाकर पान चबाकर
दिखाना चाहते हो लोगो में मान,
लेकिन ये मत भूलो तम्बाकू से होगी
जिंदगी खराब।
आप धुंए को जबरदस्ती
अपने फेफड़ों के निचे घकेलना
फेफड़ो का बलात्कार है,
ये मेरे शरीर पर मेरी इच्छा के
विरुद्ध हमला करता है
जो सही नहीं है।
तंबाकू की आदत कैंसर
को दावत।
सिगरेट का धुआ तुझे राख
कर रहा है,
छोड़ दे क्यों जिंदगी ख़ाक कर
रहा है।
मुझे ये अच्छा नहीं लगता की
सुलगती मै हूं और
आपकी जिन्दगी में आग लग
जाती है।
आप तम्बाकू खाते है और बाद में
तम्बाकू बीमारी बनकर आपको खाता है।
Tobacco Slogans In Hindi
संस्कार संस्कृति को मत भूलना,
तम्बाकू के लिए अपने हाथ न फैलाना।
हज़ार मिल की यात्रा एक कदम
के साथ शुरू होती है,
तम्बाकू को ना कहकर अपने लक्ष्य
के लिए पहला कदम उठाये।
सिगरेट-बीड़ी का धुंआ धूम्रपान
न करने,
वालों को भी करता है प्रभावित।
अपनों से दूर, और
मौत का प्रत्यक्ष मंजर दिखाते है।
जीवन अनमोल है
उसे तंबाकू से दूर रखे।
गुटका पान तंबाकू सिगरेट को
जो अपने मुँह लगाते है,
हक़ीक़त में वो ऋषभ अपनी मौत
को ख़ुद ही बुलाते है।
ये भी पढ़े। ….
उस दिन अपनी खुशियों को
जला बैठे,
जब पहली बार छुपकर सिगरेट
जला बैठे,
अपने घर की खुशियों को तबाह
कर बैठे,
दिल बार-बार रोया जब हम एक
कश लगा बैठे।