दोस्तों ये आर्टिकल लिखने का मेरा सिर्फ यही उदेश्य हे की आज़ के युग में कई पक्षी जो विलुप्त के कगार पर हे और कई पक्षी तो लुप्त भी हो गए हे जिनको देखना भी हमारे नसीब में नहीं हे इसलिए एक नागरिक होने के नाते हमारा ये फर्ज हे की हम पक्षियों को विलुप्त होने से या मरने से बचाने के लिए सही कदम उठाये।
आप सभी लोग जानते ही हे की पक्षी जो धरती की शोभा हे जो सुबह सुबह अपनी आवाज़ से पुरे वातावरण को प्रफुलित कर देते हे अगर हमने पक्षी के बचाव के बारे में कोई सही कदम नहीं उठाया तो हमारे नसीब में पक्षियों की आवाज़ सुनना भी नसीब में नहीं होगा।
पक्षियों को बचाने के लिए क्या करे?
1 . पक्षी को बचाने के लिए हम समाज में पक्षी के प्रति जागरूकता और पक्षी का महत्त्व समझाना चाहिए।
2 . अपने – अपने घरो की छतो पर पक्षी के लिए दाने और पिने के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।
3 . पक्षियों को पालना और उसे मारने वाले के लिए सख्त कानून बनाने चाहिए।
4 . विलुप्त के कगार पर होने वाले पक्षियों को सरंक्षण करना चाहिए।
5 . पक्षियों के प्रति हमदर्द और प्रेम दर्शाने वाले पोस्टर लगाने चाहिए।
पक्षी बचावों पर नारे और स्लोगन
छतो पर तुम पानी रखते जाओ
पक्षियों की तुम रक्षा करते जाओ
आवाज़ उठावो
पक्षियों को सरंक्षण दो
अब बदलो तुम अपना विचार
पक्षियों को तुम बचावो यार
पक्षी को बचावो
धरती को सुन्दर बनावो
पेड़ पौधे न करो नष्ट
पक्षी का घर करो न नष्ट
अगर पर्यावरण का संतुलन बनाना हे
तो पक्षियों को बचाना जरुरी हे
पक्षी हे बड़े अनमोल
पर्यावरण में इनका बड़ा मोल
पक्षी हे बहुत सुन्दर
उनसे ये प्रकृति की शोभा
जल की कमी न होने देंगे
पक्षी को न मरने देंगे
ची ची करती चिड़िया आई
अपनी रक्षा की पुकार करने आइ
पक्षियों को बचावो
पर्यावरण को बचावो
पक्षियों को बचावो
जीवन बचावो
पक्षी बचावो
पुण्य का काम करो
पक्षी हे हमारे यार
आओ बचाये उन्हें यार
बेजुबान हे सारे पक्षी बिचारे
मगर परम मित्र हे हमारे
बच्चे सारे करे ये पुकार
पक्षी से करते हे हम प्यार
पक्षी की करो सुरक्षा
अपने भविष्य को करे सुरक्षित
पक्षियों को बचावो
प्रकृति को बचावो
Save Birds Slogan In Hindi
सभी पक्षी की हे बस यही पुकार
मुझे बचावो मेरा न करो संहार
हम सब ने ये ठाना हे
पक्षी को हमें बचाना हे
पक्षी हे खेतो की शान
उन्हें बचाना हे हमारी शान
आओ हम सब समझदारी का काम करे
अपने आसपास पानी के परिंडे लगाए
पक्षी की सुरक्षा
हमारी सुरक्षा
जब सुरक्षित होंगे पक्षी सारे
तभी सुरक्षित होगा भविष्य हमारा
अगर बनना हे भविष्य के साक्षी
तो आज बचावो सारे पक्षी
जीवो के लिए प्यार जगावो
जंगल में न आग लगावो
पेड़ लगावो पक्षी बचावो
पर्यावरण को स्वस्छ बनावो
इंसान तभी बनेगा महान
जब मन में रखेगा जीवो के
लिए सम्मान
Save Birds Nare In Hindi
पक्षियों की जान बचाये
जिम्मेदार नागरिक कहलाये
चलो इंसान से फ़रिश्ते बन जाये
बेजुबान पंछी को बचाये
अपने जीवन में एक नियम बनाये
पक्षियों को भी अपने घर का सदस्य बनाये
आओ सब मिलकर ये प्रण ले
पक्षियों को न मरेंगे न मारने देंगे
पक्षी को बचावो
उनके जीवन को बचावो