Raktdan Par shayari, Blood Donation Status In Hindi , Blood Donation Par Nare Or Slogan In Hindi, Blood Donation Slogan In Hindi,
Blood Donation Status , Slogan Hindi
” रक्तदान हे महादान “
जब आप रक्तदान करते है
तो किसी को जीवन भर के लिए
खुशियां का दान करते है।
रक्तदान कीजिए क्योंकि
आप भी
किसी के जीवन का एक जरिया
बन सकते है।
दूसरों के जीवन को बचाना है
तो रक्तदान महादान अपनाना है।
क़तरा क़तरा खून का,
जीवन की रसघार खून
अपना दे कर करो जीवन
का संचार।
जाना चाहते हो अगर किसी के
दिल में, तो एक ही रास्ता है, वो है
रक्तदान करके।
आपकी खून की बूंदे
किसी के लिए,
खुशियों का सागर बन
सकती है।
आपका रक्तदान किसी के लिए
वरदान साबित हो सकता है।
जीवन का एक बेहतरीन कार्य
रक्तदान करना है,
रक्तदान करने से हिचकिचाइए मत।
रक्तदान पर नारे
खून की ये बूंदे है
दूसरे जीवन का आघार है।
ब्लड को डोनेट करे
इंसानियत को प्रमोट करें।
जो रक्तदान करता है
दूसरे के जीवन का दिप जलाते है।
आपका खून
दुसरो का जीवन भी है।
सुरक्षित रक्त
जीवन बचाता है।
रक्त दान एक महान सामाजिक कार्य है
जब भी मौका मिले रक्त दान जरूर करे।
रक्तदान शायरी , स्लोगन और नारे
प्यार करने वालों
कभी भी नस काटकर,
रक्त न बहाओ।
रक्तदान करके किसी की
जिन्दगी ही बचाओ।
मेरा दिल कहता है
एक बार
रक्तदान करो हर बार।
एक माँ की उम्र
उसके बच्चे को नहीं बचा सकती
लेकिन आपका रक्तदान
किसी का भी जीवन जरुर बचा
सकता है।
रक्तदान कीजिए,
मानवता के हित में काम कीजिए।
रक्त देने के लिए आपको न तो
अघिक बल और नाही अघिक भोजन
की जरूरत होती और आप फिर
भी किसी का जीवन को बचा लेंगे।
अब करना है कुछ काम
चलो पहले करें कुछ रक्तदान।
रक्तदान पर स्लोगन
अगर करना हो पुण्य काम
देरी न करिये,
कीजिये रक्तदान।
बहुतों ने दिया है बहुतों को
जीवन दान,
क्या आपने कभी किया है
रक्तदान।
वक्त का हर क्षण और
रक्त का हर कण अमूल्य
होता है।
रक्त दान सबसे बड़ा दान है
जो है एक पुण्य का काम।
इस दुनिया में बहुत सी चीजे
इंतजार कर सकती है
लेकिन एक मरते हुए रोगी के लिए
रक्त की जरूरत इंतज़ार
नहीं कर सकती है।
रक्तदान है प्राणी
पूजा इसके जैसा ना
दान दूजा।
रक्तदान है जरूरतमंद के लिए
जीवनदान।
रक्त का दान करो
जीवन का कल्याण करो।
रक्तदान में आपका कुछ भी
खर्च नहीं होगा
लेकिन यही रक्तदान किसी के लिए
जीवनदान है।
रक्तदान एक खूबसूरत
एहसास।
मिले खून मेरा तुम्हारा तो
खून बने हमारा।
आपके रक्तदान के
कुछ मिनट का मतलब
किसी और के लिए पूरा
जीवनकाल है।
में 100 साल जियूं या न जियूँ
लेकिन अपने जीवन काल में 100
बार रक्तदान करके हजारों दिलो
पर राज जरूर करना चाहूंगा।
Blood Donation Shayari , Slogan In Hindi
जब कोई इंसान रक्तदान करने के
लिए कागज पर साईन करता है
तो वह किसी की जिन्दगी के लिए
साईन कर रहा होता है।
मौका दीजिये अपने खून को किसी
की रगों में बहने का
ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में
ज़िन्दा यहने का।
ये भी पढ़े। ..
सोचा नस काट कर प्यार का
इजहार कर आता हूं
फिर सोचा छोड़ो यार इससे
अच्छा तो रक्त दान कर आता हूं।
रक्तदान को बनाये अभियान
रक्तदान करके बचाइए जान।
एक टूटे हुए दिल की दर्द भरी कहानी ऐह बहुत ही अच्छी कहानी है
bepanah mohabbat karne wali shayari
भाई आपका पोस्ट मूजे बहुत अच्छा लगा top articles very goods thanks
Majburi Shayari in hindi 2 line
best website top articles very goods thanks