Bahan ke Liye Shayari, Banaha Ke Liye Shayari, Sister Ke Liye Shayari, Shayari On Sister, Bahan ke Liye Photo Shayari, Sister Shayari, Bhai Bahan ke liye Shayari, Sister Shayari Images Hindi, Sister And Brother Shayari,
Popular Shayari For Sister
" कभी हसाती हे तो
कभी रुलाती हे
और कोई नहीं मेरे प्यारी
बहना मुझे सताती बहुत हे "
" सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम
रोज सुबह आकर भाई कहकर उठती हो तुम
मेरी प्यारी सी बहना मेरे जीवन की ख़ुशी नहीं
लेकिन खुशियों की सौगात हो तूम "
वो प्यारी हे वो न्यारी हे
हर लम्हा जिसके संग गुजरा
वो बहना मुझको
सबसे प्यारी हे।
बहन वो हे जो
थामती हाथ हे मगर
स्पर्श दिल को करती हे।
वक्त साथ बदल जाते हे रिश्ते
जरुरत पूरी हो जाने पर बदल जाते हे रिश्ते
मगर लड़ने झगड़ने के बावजूद भी
जिस रिश्ते में प्यार बढ़ता हे वो
भाई बहन का रिश्ता हे।
मेरी प्यारी सी बहना
मेरे लिए सबसे खास हे
मेरी शान हे
उस पर मेरी जान भी
कुर्बान हे.....
जब हम भाई बहन
गले लगाकर मिलते थे
ये उन दिनों की बात हे जब हम
भाई बहन दो साल के हुआ करते थे।
आज का दिन हे बहुत खास
बहन के लिए कुछ हे मेरे पास
तुम्हारे सुकून के खातिर ओ बहना
ये तेरा भाई हे हमेशा तेरे साथ
प्यारी बहन के लिए शायरी
मेरी दुआओ में रहे असर इतना की
मेरी बहन का दामन हमेंशा के लिए
खुशियों से भरा रहे ,
" I Love You Sister "
भोली सी सूरत हे उसकी
प्यारी सी मुस्कान
दिल हे बड़ी मासूम थोड़ी सी शैतान
पर मेरी प्यारी सी बहन तुझमें
बसती हे मेरी जान
मांगी थी हमने एक दुआ उस रब से
की देना मुझे एक प्यारी सी बहना
तो खुदा ने दे दी एक प्यारी बहना
और कहा हमसे उसे सम्भालो
ये हे "अनमोल " सबसे
चहेरे पर उसका चाँद सा नूर हे
हर लम्हा मुश्किल तुमसे दूर हो
क़ामयाबी सदा बहना तुम्हारे कदमो में हो
जीवन में हम ना कभी तुमसे दूर हो
जैसे आँखों एक साथ होती हे
वैसे ही भाई - बहना भी
एक साथ होते हे।
सभी रिश्तो में खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा हे
जिस रिश्ते पे बस खुशियों का पहरा हे
कभी भी किसी की नज़र न लगे इस प्यारे रिश्ते को
क्योकि दुनिया में सबसे प्यारी मेरी बहना हे
बहन मांगती हे सिर्फ प्यार
नहीं मांगती कोई उपहार
भाई - बहन का रिश्ता रहे सदियों तक
बहन तुम्हे मिले खुशिया अपार
की जान कहने वाली कोई
Girlfriend नहीं हे मेरे पास
लेकिन हीरो कहने वाली
एक प्यारी बहन हे मेरे पास
Shayari For Sister In Hindi
ख़ुशनसीब होता हे वो भाई
जिसके पास प्यारी बहना होती हे
चाहे जैसे भी हालात हो
मगर भाई बहन का रिश्ता साथ होता हे
बहन कितनी भी नखरे वाली हो
भाई से अधिक उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता
फूलो से सजी हो हर रात तुम्हारी
जिससे महके हर सुबह तुम्हारी
जीवन में खुश रहे हमेंशा बहन हमारी
हर साल चाँद बनकर आये
हर दिन उजाला बनकर आये
कभी भी दूर न हो आपके चेहरे पर हसी
ऐसे ही आपके जीवन में हर ख़ुशी
महेमान बनकर आये
" I Love You Sister "
मेरी प्यारी सी बहना से
अच्छा दोस्त और कोई हो ही नहीं सकता
और मेरी प्यारी सी बहना तुमसे
अच्छा मेरे लिए और कोई हो ही नहीं सकता
आपका भाई होने पर मुझे नाज़ हे
बहन तुम दूर होकर भी दूर नहीं होती
ये एहसास हे मुझे
तुझे सताना मुझे अच्छा लगता हे
तेरे नए - नए नाम रखना अच्छा लगता हे
तेरे साथ गुजारे वो पुराने पल जीने का मन करता हे
भाई - बहन यही रिश्ता मुझे अच्छा लगता हे।
रब करे बहन तेरी हर दुआ
कबुल हो जाये और
हम जो भी दुआ करे
वो पूरी हो जाये
दूर हो जाने पर
एक बहन का प्यार ही जो
कभी कम नहीं होता
जब बहना मेरे आंगन आई
तब खुशिया मेरे घर आई
बाँधी उसने कलाई पर राखी
तब जाकर मेरे नसीबो ने आसमान छुआ।
Bahan Par Shayari
बहुत ही नसीबदार होते हे
वो लोग जिनके पास
Care करने वाली एक
प्यारी सी बहना हे
भाई और बहन के रिश्ते में
बस फर्क हे इतना की रुलाकर जो
मना ले वो हे भाई और रुलाकर जो
खुद रो पड़े वो हे बहना
सबसे अलग हे मेरी बहना
सबसे प्यारी हे मेरी बहना
कौन कहता हे सारे जहाँ में
खुशियाँ ही सब कुछ होती हे
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल
मेरी बहना ही हे।
मेरी बहना जहाँ तुम रहो खुश रहो
बस इतनी सी दुआ हे मेरी
न कभी मुश्किलें आये न परेशानिया
तेरी हिफाजत के लिए मेरे खुदा रहे।
" रब ने जब इस दुनिया को बनाया होगा
तब इस बात से जरूर घभराया होगा
कैसे ख्याल रखूँगा में इस कुड़ियो का
तब रब ने बहनो के लिए भाई को बनाया होगा "
मिला हे प्यार जो तुमसे ओ बहना
कैसे में उसे बया करू अपने शब्दों में
तुम जहाँ रहो हमेंशा खुश रहो
इसी दुआ के साथ आज में
सर को झुकाऊँगा।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे कितनी भी दूर क्यों न रहे
मगर उसका प्यार कभी भी
भाई के लिए कम नहीं होता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें