माँ दिवस पर शायरी – Happy Mother Day Wishes Shayari, Quotes Hindi

Mother's day wishesh images


______________

Mother Day Shayari 2022 In Hindi

 
Mother Day Shayari 2021

 

_______________________
 

” सबने बताया की आज माँ का दिन हे

लेकिन कौन मुझे ये बताएगा की वो 

को सा दिन हे जो माँ बिन हे “

_____________________
 
 
happy mother day wishes shayari

_____________________

 सारे जहां में नहीं मिलता 

बेशुमार इतना सुकून मिलता है

माँ के प्यार में जितना।

_______________

 

में अपने छोटे से मुख से कैसे करूं 

तेरा माँ गुणगान,

माँ तेरी ममता के आगे फीका सा 

लगता हे मुझे भगवान। 

______________

Shayari on Mothers Day

 

________________

 

के ऊपर जिसका अंत नहीं हे उसे हम

आसमान कहते है,

इस जहां में जिसका अंत नहीं हे उसे हम

माँ कहते है।

 

 

की मिलने को तो हमें हजारों लोग 

मिल जाते है,

लेकिन माँ जैसा दुबारा कोई मिल ही 

नहीं सकता। 

_______________

 

माँ रहते जीवन में हमें कोई 

गम नहीं,

दुनिया साथ दे या ना दे लेकिन 

माँ का प्यार,

कभी कम नहीं होता।

_______________

 

Mother Day Shayari 2021

 

________________

 

इस दुनिया में जितने रिश्ते सारे 

झूठे बेहरूप,

एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा

माँ है रब का रूप।

________________

 

माँ की एक ही दुआ जिन्दगी बना देगी 

खुद रोएगी माँ मगर तुम्हें हसा देगी 

कभी भूल के भी माँ को मत रुलाना 

एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी। 

_______________

Mothers Day Shayari

_______________

कौन सी है वो चीज जो यहां नहीं 

मिल सकती ,

सब कुछ मिल जाता है लेकिन एक माँ 

नहीं मिलती। 

_____________

Mother's day shayari

________________

 

जब में आंख खोलू तो चेहरा मेरी माँ 

का हो,

जब आंख बंद हो तो सपना मेरी माँ 

का हो,

मैं मर भी जाऊं तो भी कोई 

गम नहीं,

लेकिन जब कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी 

माँ का हो।

_____________

Family Day Shayari

माँ के लिए शायरी 

 

______________

 

Best Mother Day Shayari & Photos

 

_______________

 

हालातों के आगे जब साथ न 

जुबाँ होती है,

पहचान लेती है ख़ामोशी में 

हर दर्द,

वो सिर्फ माँ होती है।

 

 

माँ है मोहब्बत का नाम 

माँ को हे हजारों सलाम 

माँ कर दे फ़िदा अपनी जिन्दगी 

आए जो अपने बच्चों का नाम। 

_______________

 

में किसी हसीना की बेवफ़ाई में 

अपनी उंगलिया क्यों काटू,

न जाने कौन सी ऊँगली पकड़ कर 

मेरी माँ ने मुझे चलना सिखाया होगा। 

_________________

 

तेरे आँचल में माँ मुझे बहुत सुकून 

मिलता है,

जिन्दगी खुशनुमा लगती है ओर जीने का 

जूनून मिलता है। 

______________

Mother Day Best Shayari

_____________

माँ न होती तो वफ़ा कौन 

करेगा, 

ममता का हक़ कौन अदा 

करेगा, 

रब तू हर एक माँ को सलामत 

रखना, 

वरना हमारे लिए दुआ कौन 

करेगा।

______________

Mother Day 2021

 

_____________________

लबों पर उसके कभी बद्दुआ 

नहीं होती,

एक माँ ही है जो कभी खफ़ा 

नहीं होती। 

______________

 

वो जमी वो मेरा ही 

आसमान है, 

वो खुदा मेरा वो ही 

भगवान है, 

क्यों मैं जाऊं उसे कहीं 

छोड़ के, 

माँ के कदमों में सारा 

जहान है।

______________

 

माँ तो जन्नत का फूल है 

प्यार करना माँ उसूल है 

दुनिया की मोहब्बत फिजूल है 

जबकि माँ की हर दुआ कबूल है 

______________

 

माँ को नाराज़ करना ये इंसान तेरी भूल है 

माँ के कदमों की मिट्टी जन्नत की घूल है। 

_____________

 

इस बात से अभी तक हर कई इंसान 

अनजान है,

माँ सिर्फ माँ नहीं पर एक वरदान है।

________________

 

Happy Mother Day 2021

 

 ______________

 

सख्त रहो में भी आसान सफर 

लगता है,

ये मेरी माँ की दुआओं का असर 

लगता है। 

____________

 

माँ तेरे दूघ का हक मुझसे अदा 

क्या होगा,

तू है नाराज़ तो खुश मुझसे खुदा

भी क्या होगा।

 

 

बिना मोल के तेरा प्यार मिलता है

खूबसूरत संसार मिलता है

हर मंजिल आसान होती है

जब मुझे माँ का आशीर्वाद मिलता है।

_______________

 

रुके तो चाँद जैसी है मेरी माँ 

चले तो हवाओं जैसी है 

वो माँ ही है 

जो घुप में भी छाँव जैसी है। 

_____________

Mother Day Wishes Shayari & Photos

______________

माँ के होठों पे कभी बद्दुआ 

नहीं होती,

बस एक माँ ही है जो कभी खफ़ा 

नहीं होती।

______________

Mother Day Quotes

 

 ________________

 

मेरी दुनिया में इतनी 

शोहरत है, 

जो मेरी माँ की बदौलत है। 

_______________

 

जिन्दगी की पहली टीचर हे माँ 

जिन्दगी की पहली फ्रेंड्स हे माँ 

जिन्दगी भी माँ

क्योंकि जिन्दगी देने वाली भी माँ। 

_______________

 

लोग कहते है की पहेला प्यार कभी 

भुलाया नहीं जाता,

फिर पता नहीं लोग क्यूं अपने 

माँ-बाप का पहला प्यार भूल जाते है।

_____________

 

जब कोई ख़तरा मेरी जान पर 

आता है,

माँ का नाम जुबा पर आता है। 

____________

 

अपनी जुबान की तेजी अपनी  माँ पर 

मत चलाओ,

जिसने तुम्हें बोलना सिखाया है।

____________

 

Happy Mother Day Wishes Shayari, Quotes, SMS , Status & Images

 

 _____________

 

मांग लूँ यह दुआ की फिर यही 

जहाँ मिले,

फिर वहीं गोद मिले फिर वहीं 

माँ मिले। 

 

 

सिघा साघा भोला भाला में ही 

सबसे सच्चा हूं,

चाहे कितना भी हो जाऊं बड़ा

 माँ आज भी में तेरा बच्चा हूं। 

______________

 

तेरी डिब्बे की दो रोटियां कहीं पर 

बिकती नहीं माँ,

मेंहगे होटलों में आज भी भूख 

मिटती नहीं माँ।

________________

 

में तो अभी भी छोटा ही हूं 

माँ मुझे कभी बड़ा होने ही नहीं देती। 

 के जो मांगू वो दे दिया कर 

ए जिन्दगी,

मेरी माँ जैसा बन जाया कर।

_______________

 

Happy Mother Day Wishes Shayari, Quotes, SMS , Status

 

_________________________

 भगवान हर जगह नहीं 

हो सकते, 

इस लिए उसने माँ बनायीं।

_________________

 

मेरी लिए मेरा जहान हो तुम माँ

मेरी सबसे बड़ी पहचान हो तुम 

अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए 

पूरा आसमान हो तुम। 

______________

 

मुझे पूरी कायनात का प्यार नहीं चाहिए 

बस माँ मुझे तेरे आंचल की छाव चाहिए।

 _______________

 

तुम कितनी अच्छी है 

तुम कितनी भोली है,प्यारी प्यारी है, 

” I Love Mom ”

______________

 

जब भी चलती है आँघी कभी

ग़म की,

तब माँ की ममता 

मुझे बाँहो में छुपा लेती है। 

______________

 

जितनी सहनशीलता एक माँ में 

होती है,

उतनी किसी और शख्स में नहीं होती।

_____________