फादर्स डे पर शायरी 2022 – Father’s Day Par Shayari In Hindi

Fathers Day Shayari 2022, Father Shayari, Father Par Shayari, Father Ke Liye Shayari , Father Wishes Shayari, Father Day Shayari 2022,

 
हेलो दोस्त में आपको इस फादर्स डे पर आपको पिता के प्रति संन्मान , प्यार और स्नेह की भावना को दर्शाते हुए कुछ शायरीया के बारे में बात करने वाला हु मुझे उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगा। पिता का महत्व
 
Fathers Day Shayari In Hindi 
 
father shayari

 

*******************

नसीब वाले हे जिनके सर पर 

पिता का हाथ होता हे 

जिद्द भी पूरी होती हे 

जब पिता का साथ होता हे 

*******************

पापा हे मोहब्बत का नाम 

पापा को हजारों सलाम

कर दे फ़िदा अपनी जिंदगी 

आये जो अपने बच्चो का नाम 

********************

रब से बस एक गुज़ारिश हे 

छोटी सी लगानी एक सिफारिश हे 

रहे हमेंशा खुश मेरे पापा 

बस इतनी सी मेरी रब से ख्वाहिश हे 

*******************

पिता ज़मीर हे 

पिता जागीर हे 

जिसके पास पापा हे 

वही सबसे अमीर हे

पापा के लिए शायरी 

*******************

निकाल के जिस्म से जो 

अपनी जान देता हे बड़ा ही 

मजबूत हे पिता जो अपनी 

बेटी का कन्यादान करता हे 

********************

fathers day shayari 2022

*********************

हम बड़े नहीं हे साहब 

मगर हमारे ऊपर जिसका 

हाथ हे वह बहुत बड़ी हस्ती हे 

” पापा “

**********************

मुझे छाओ में रखा 

खुद जलता रहा कटी धुप में 

मैने देखा हे एक फ़रिश्ता मेरे 

पिता के रूप में 

Happy Fathers Day 2022 shayari

****************

आमतौर पर पिता का महत्त्व इन दो शब्दों में बया करना असंभव होता हे क्योकि एक पिता अपने परिवार के लिए सब कुछ होते हे यानिकि एक वटवृक्ष की तरह होते हे। बच्चो के लिए पिता किसी भगवान से कम नहीं होते यानिकि एक अपने बच्चों की ख़ुशी और उनके सपने पुरे करने में अपनी पूरी जी जान लगा देते हे इसलिए बच्चों से पिता की नहीं बल्की पिता से बच्चो की पहचान होती हे। 

*******************

कहा में छोटी से बड़ी हो गई 

कहा में बेटी से बहु हो गई 

कहा में नाजों से पलने वाली 

नाज उठाने वाली हो गई 

पापा की उँगली पकड़कर चलने वाली 

आज पापा से ही दूर हो गई 

I Miss You Father 

******************

पूरी दुनिया चाहे क्यों ना मेरे 

ख़िलाफ़ हो, 

बस मेरे कंधो पर मेरे पापा का 

हाथ हो , 

*******************

पापा के लिए शायरी

**********************

जब माँ हमें छोड़कर जाती हे 

तब दुनिया में कोई दुआ देने वाला नहीं होता 

और जब पिता हमें छोड़कर जाते हे 

तब कोई हौसला देने वाला नहीं होता 

*********************

जिस घर में बेटिया पैदा होती हे 

उस घर का पिता राजा होता हे 

क्योकि परियों को पालने की औकाद 

हर किसी की नहीं होती 

******************

एक पिता जो खुद नहीं देख पाता 

वो अपने कंधे पर बैठाकर तुम्हे 

सारा जहान दिखाता हे 

माँ सिखाती हे चलना बेशक तुम्हे 

मगर अपने सपनों को खो कर 

तुम्हे वो आसमान दिखते हे पिता 

*******************

एक माँ एक ऐसा बैंक हे 

जहा आप हर भावना और दुःख 

जमा कर सकते हे और 

एक पिता एक ऐसा क्रेडिट कार्ड हे 

जो बेलेंस ना होते हुए भी अपने बच्चो के 

सारे सपने पुरे करने की पूरी कोशिश करता हे 

*******************

भले ही में पिताजी की 

कुर्सी पर बैठ जाता हु 

पर आज भी अनुभवों के मामले में 

में उनके घुटने तक ही आता हु 

******************

सपने मेरे थे पर उन्हें 

पूरा करने का रास्ता कोई 

और बना रहा था वो 

हे मेरे पापा

*******************

******************

किसी ने रोजा रखा , तो 

किसी ने उपवास रखा 

कबूल उनका हुआ जिसने 

माता -पिता को अपने पास रखा 

******************

जो आपकी ख़ुशी के लिए हार मान जाता हे 

उस व्यक्ति से आप कभी नहीं जित सकते 

वो हे पापा 

******************

कोई नाप न सके 

इतना प्यार करती हे बेटियां 

भर आता हे दिल बाप का 

जब शृंगार करती हे बेटियाँ 

*****************

निकाल कर अपने जिस्म

से जान दे देता हे 

बड़ा ही मजबूत हे वो पापा 

जो अपनी बेटी तुम्हे दे देता हे 

**********************

” पापा “

भगवान का वो दूसरा 

रूप हे जो खुद फटे कपड़ो में रहते हे 

मगर अपनी औलाद को हमेशा 

ब्रांडेड कपडे ही पहनाते हे 

*******************

father day shayari

 

********************

इस दुनिया का हर तीर्थ मुझे 

बेवजह दिखाई देता हे 

ए पिता आपके चरणों में मुझे 

स्वर्ग दिखाई देता हे 

**********************
Fathers Day Par shayari

 

*******************

इस दुनिया की भीड़ में 

सबसे करीब जो है,

वो मेरे पापा, मेरे खुदा 

मेरी तकदीर वो ही है।

*******************

पिता एक कठोर व्यक्ति की तरह होता हे यानिकि नीम के पेड़ की तरह लेकिन उनकी छाँव ठंडी होती हे। हमारे जीवन में हमें पिता की दौलत नहीं चाहिए बस पिता हमारे साथ हे उतना ही काफी हे क्योकि एक परिवार के लिए पिता ही सबकुछ होते हे। 

*********************

के बिना बताये वो हर बात जान 

लेते है,

मेरे पापा मेरी हर एक 

बात मान जाते है।

**********************

इस दुनिया में बेमतलब सी वो ही 

हमारी शान है,

किसी शख्स के वजूद ही 

 पापा ही पहली पहचान है।

*********************

जब में रास्ता भटक जाऊं तो 

मुझे फिर राह दिखाना

पापा आपकी जरूरत मुझे हर 

कदम पर होगी 

नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर 

चाहने वाला।

*********************

उसके आदर्श है और उसके 

संस्कार है,

बिन पिता के तो जीवन ये 

बेकार है।

*********************

Fathers Day Wishes Shayari

 

********************

आप चाहे कितने अलार्म लगा लो 

सुबह उठने के लिए,

एक पापा की आवाज ही काफी है। 

*******************

के भले ही जेब खाली हो 

फिर भी मना नहीं करते देखा,

मैंने पापा से अमीर इंसान कभी 

नहीं देखा।

****************

Father Day Shayari

****************

मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो 

मेरे पास कोई दुःख आ ना सके 

कोई घुप मुझे मुरझा ना सके 

मेरे साया बन के चले मेरे पापा। 

********************

घरती सा घीरज दिया और 

आसमान सी ऊंचाई है, 

जिन्दगी को तरस के खुदा ने 

ये तस्वीर बनाई है,

हर दुःख बच्चो का खुद पे वो 

सह लेते है,

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को 

हम पापा कहते है।

मेरे पापा हँसते है और हंसाते है

मेरे पापा मेरे लिए खुशिया लाते है 

जब में रूठ जाती हूं तो मनाते है

मेरे प्यारे पापा गुड़िया हु में पापा की 

और मेरे सबसे प्यारे दोस्त है पापा।

*********************

Papa Ke Liye Shayari

 

*********************

नींद अपनी भुला के सुलाया हमको 

आंसू अपने गिरा के हँसाया हमको 

लिए गोद में झुलाया हमको 

जीवन की हर ख़ुशी से मिलाया हमको।

******************** 

Shayari On Father Day In Hindi

********************

पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते है

सच कहती हूं विश्वास करो जीवन में 

सदा सुख पाते है।

********************

पापा के साथ में सुकून मिलता है 

जिन्दगी खुशनुमा लगती है 

जीने का जुनून मिलता है। 

******************

पिता के लिए शायरी स्टेटस  

*******************

नसीब वाले है जिनके सर पर 

पापा का हाथ होता है,

जिद पूरी हो जाती है सब अगर 

पापा का साथ होता है। 

******************

मै सब से अच्छा हूं 

कितना भी हो जाऊं बड़ा 

पापा का तो प्यारा बच्चा हूं। 

*******************

Father Ke Liye Shayari

 

*********************

पापा है मोहब्बत का नाम 

पापा को हजारों सलाम 

कर दे फ़िदा जिन्दगी आये जो 

बच्चो के काम।

*********************

रब से मेरी एक गुजारिश है 

छोटी सी लगानी एक सिफारिश है 

रहे जीवन भर खुश मेरे पापा 

बस इतनी सी मेरी ख्याहिश है। 

********************

पापा मिले तो मिला प्यारा 

मेरे पापा मेरा संसार 

खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार 

के मेरे पापा को मिले खुशिया अपार। 

 के दुनिया में केवल पिता ही 

एक ऐसा इंसान है,

जो चाहते है की मेरे बच्चे मुझसे 

भी ज्यादा कामयाब हो। 

*********************

मेरी फरमाइश कम नहीं होती 

तंगी के आलम में भी 

मेरे पापा की आंखे कभी नम 

नहीं होती। 

************************

Daddy Shayari In Hindi

 

********************

पापा आप मेरा वो गुजर है 

जो कोई भी 

कभी भी नहीं तोड़ सकता। 

*****************

Fathers Day Par Shayari In Hindi 

*****************

बस एक ही सहारा था

जिसके वजह से दुनिया 

में जीना सीखा और 

वो मेरा पापा था।

*******************

ये भी पढ़े। 

 

माँ के लिए शायरी 

 

भाई के लिए शायरी 

मंजिल दूर और सफर बहुत है 

छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है 

मार डालती ये दुनिया कब की हमे 

लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है। 

*********************

हमे सारी ख़ुशी मिल जाती है 

जब मिल जाता है पापा का प्यार 

मेरे होठों को हसी मिल जाती है 

जब मिल जाता है पापा का प्यार।

पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है,

वो गर्म जरूर होता है लेकिन 

अगर ना हो तो अँघेरा छा जाता है।

************************

Father Day Shayari Images

 

*************************

यह दुनिया पैसो से चलती है 

लेकिन कोई सिर्फ मेरे लिए 

पैसे कमाएं जा राहा था वो थे पापा। 

***********************

छोटे छोटे संकट के लिए माँ याद आती है 

लेकिन बड़े संकट के वक्त पापा याद आते है।

 ***********************

पापा के होने से हर सपना सच्चा लगता है 

पापा है तो हर खिलौना अच्छा लगता है। 

**********************

पापा नीम के पेड़ की तरह होता है 

उसके पते भले ही कड़वे हो 

पर छाया ठंडी देता है।

******************** 

माता पिता का कर्ज दुनिया में सभी कर्जो से बड़ा होता हे जिसे किसी भी कीमत पर चुकाया नहीं जा सकता क्योकि वो अनमोल होता हे फिर भी जो अमूल्य समय बचपन में उन्होंने हमें दिया हे उसे हमें भी उन्हें बुढ़ापे में देना चाहिए। 

तो दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद हे और आप भी अपने पापा से प्यार करते हे इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर सेर करे। 

********************

के ख़ुशी का हर लम्हा पास होता है 

जब पिता साथ होता है। 

******************

fathers day par shayari


***********************

Papa Ke Liye Shayari Video