परवाह शायरी – Care Shayari, Status, Quotes , In Hindi

Care Shayari 2021, Best Care Shayari, Sad Care Shayari , Care Status In Hindi, Care Quotes In Hindi, Care Shayari In Hindi, Paravah Shayari, Friend Care Shayari, 

आज ऐसे बहुत कम लोग होते हे जो हमारी परवाह करते हे यानिकि इस दुनिया में आपकी परवाह करने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते हे तो आज हम परवाह पर शायरी लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगी। 

Care Shayari 2022

Care Shayari

 

होगा अफसोस तुम्हे जब हम न होंगे 

तेरी आँखों से आंसू कभी कम न होंगे 

हजारो मिलेंगे तेरे दिल से खेलने वाले 

मगर उस दिन तेरी परवाह करने वाले हम न होंगे 

 

ये गलतफहमी में मत रहना की 

हम आज भी पहले जैसे हे 

बहुत परवाह करली हमने लोगो की 

अब जो जैसा हे उसके लिए हम वैसे हे ,

 

हमेंशा तेरे दिल के करीब रहेंगे 

तेरी मोहब्बत में मशहूर रहेंगे 

जलेगी ये दुनिया हमें देखकर 

इस कदर बे- पनाह प्यार करेंगे 

care shayari in hindi

 

ये वादा हे हमारा तुमसे 

न छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा 

जो भूल गए कभी आप हमें तो 

ले जायेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा 

 

कितनी फ़िक्र हे मेरी उस 

कुदरत को मेरी तन्हाई की 

जागते रहते हे रात भर 

ये सितारे मेरे लिए 

 

परवाह तो होगी ना तुम्हारी 

तुम मोहब्बत बनते – बनते 

जान जो बन गए हो मेरी 

 

हम भी परवाह करते हे किसी की 

पर ये बात हम जताते नहीं हे क्योकि 

हमें रिश्ते निभाना आता हे 

रिश्तो को तोलना नहीं , 

Care Shayari

 

जब तेरा साथ हो तब 

मेरे हाथो में तेरा हाथ हो 

फिर क्या परवाह इस दुनिया की 

कौन किसके साथ हे। 

 

हम भी परवाह करते हे किसी की 

पर हम कभी ये जताते नहीं 

क्योकि हमें रिश्ता निभाना आता हे 

रिश्ते को तोलना नहीं 

 

उनको कभी नजरअंदाज मत करे जो 

तुम्हारी खुद से ज्यादा परवाह करे 

वरना किसी दिन ये एहसास होगा की 

पथ्थर के लिए मैने हिरा गवा दिया 

 

हम करते थे मोहब्बत उनसे  

जिनको हमारी कोई परवाह ही नहीं 

ये मोहब्बत हे ये उनको मिलती हे 

जिनको मोहब्बत की परवाह ही नहीं

 

परवाह न करो किसी की 

चाहे सारी दुनिया खिलाफ हो 

चलो बस उस रास्ते पर जो 

सच्चा और साफ हो ,

 

तुम परवाह करना छोड़ दो 

लोग अपनी औकाद में आ जायेंगे 

 

शायद मुझे हक़ हे या नहीं 

लेकिन तुम्हारी परवाह करना 

हमें बहुत अच्छा लगता हे 

अगर ढूढना ही हे तो 

परवाह करने वालो को ढूढ़िये 

क्योकि इस्तमाल करने वाले तो 

खुद ही आपको ढूंढ ही लेंगे। 

मुलाकात पर शायरी 

 

कभी कभी लापरवाही भी अच्छी हे क्योकि 

परवाह करो तो लोग सस्ता समझने लगते हे 

 

तुमने कहा था हर एक श्याम

तुम्हारा हाल पूछा करेंगे 

शायद तुम बदल गए हो या फिर 

तुम्हारे शहर में रात नहीं होती 

 

कितना अजीब हे ना की कोई 

मरता रहा किसी से बात करने के लिए 

और दूसरे कोई परवाह ही नहीं 

 

मै कितना पागल हूं

जिसको में प्यार करता हूं

उनको मेरी परवाह ही नहीं।

 

कितने मासूम होते हे 

ये आँखों के आंसू भी 

ये गिरते भी उनके लिए हे 

जिनको इनकी परवाह ही नहीं 

 

की मेरा दिल टूटा है मगर मैं नहीं

तुम हमे छोड़ दो अब इस बात की

हमे कोई परवाह नहीं।

हमारी ख्वाहिशें सारी गिरवीं

रख लो तुम

परवाह कर हमारी बस यह शौक

पूरा कर दो तुम।

सपने और भी मिल जाएंगे 

मगर अपने और नहीं मिलेंगे इसलिए

सपनों से पहले अपनों का खयाल रखिए।

Care Shayari Status 

किसी को फ़ोर्स मत करो की वो 

आपको टाइम दे,

अगर वो सच में आपकी परवाह 

करते है तो

खुद टाइम निकाल ही लेंगे।

 

मतलबी सिर्फ़ हम नहीं बल्कि सारा जहाँ है

फ़िक्र और परवाह किसी को किसी

की भी कहाँ है।

Friend Care Shayari

 

हौसले की दुकान हूं मैं

अपनी नज़र में महान हूं मैं

दुनिया क्या कहती है हमें परवाह नहीं

इस घरती का गुलिस्तान हूं मैं।

 

Care Quotes In Hindi 

 

किसी की परवाह करना 

उससे प्यार से भी बढकर हे 

 

मोहब्बत का कोई तराजू नहीं होता

परवाह बताती है की प्यार कितना है।

 

कभी लापरवाही भी अच्छी होती हे क्योकि 

परवाह करो तो लोग सस्ता समझने लगते हे 

 

तुम परवाह करना छोड़ दो 

लोग अपनी औकाद में आ जायेगे 

 

जिक्र से नहीं बल्कि फ़िक्र से पता चलता हे 

की इस दुनिया में अपना कौन हे 

 

जिनको मेरी कोई कदर नहीं 

अब मुझे भी उनकी कोई फ़िक्र नहीं 

 

कोई दिखावे का जिक्र करता हे 

तो कोई दिल से फ़िक्र करता हे 

 

हमारी मोहब्बत की शरुआत तब हुई थी 

जब हम दोने ने एक दूसरे की परवाह करना 

शरू कर दिया था। 

 

ये जमाना कुछ भी

कहें उसकी परवाह ना कर

जिसे ज़मीर ना

माने उसे सलाम ना कर।

 

के आप अपनी समझ रखते है

मैं अपना मिज़ाज रखता हूं

आप सही समझें या गलत

मैं अब परवाह नहीं करता हूं।

 

Friend Care Shayari

 

 के मसला ये नहीं गम कितना है

मुद्दा तो ये है की अब परवाह किसको है।

 

हजारो गीत है मेरे जहन में 

मगर एक ख़ास तराना ढूंढ रहा हूं

जहाँ परवाह हो मेरी किसी को

वो एक ठिकाना ढूंढ रहा हूं।

Sad Care Shayari

 

**************************************

मैं दुनिया भूल गया

तुझको याद करते करते

और तू मुझे भूल

गई दुसरो की परवाह करते करते।

 

 

ना हमे वाह वाह चाहिए

ना किसी के ख्यालों में पनाह चाहिए

कैसी हो बस यही दो शब्द की

परवाह चाहिए।

********************************

 

के हम उसकी मोहब्बत

में जरा बेपरवाह क्या हो गये

वो हमे इल्जाम ए लापरवाह दे गये।

 

कोई उनको भी नौकरी दे दो

दिल तोड़ने की डिग्री है उनके पास।

 

जब मेरे हालातों से कुछ मन में बुरा 

खयाल आ जाता है

तो परवाह ना करना मुझे अपनी हद 

में रहना आता है।

 

वो फालतू की अफवाह मेरे अंदर

फैलाओ ही मत

किसीको मेरी कितनी परवाह है पता है

मुझे तुम बताओ मत।

अब कुछ लोग बेखबर हो गए है

वो हमारी जरूरत अब नहीं समझा नहीं 

करते कभी बहोत बाते किया 

करते थे।

नहीं दुनिया को जब परवाह हमारी

तो फिर दुनिया की परवाह क्यूँ करे हम।

Care Status In Hindi

 

इस दुनिया का यही दस्तूर है

तुम जिसकी जितनी Care करों

उसे उतना ही कम लगता है।

 

अरे लड़का Car वाला नहीं चाहिए

लड़का Care करने वाला चाहिए।

 

अगर काश तुम समझ पाते

तो नासमझ बन यूं ही ना छोड़ जाते।

 

मेरे प्यार की शुरुआत उस दिन

से हो गई थी

जब हम दोनों एक दूसरे की Care 

करना शुरू कर दिए थे।

Care Status In Hindi

 

के गुस्सा होने के बाद भी

Care करना यही तो होता है 

सच्चा प्यार।

 जो लोग सबकी फ़िक्र करते है

अक्सर उन्ही की फ़िक्र करने वाला कोई 

नहीं होता।

 

Care Best Shayari

 

आपकी परवाह लोगो को हो ना हो

याद रहें आपको आपनी परवाह

हमेशा करनी है।

ये भी पढ़े। .

 

फ्रेंडशिप शायरी 

 

के हम तुम्हें बाँधना नहीं चाहते थे

हम तुम्हें रोकना चाहते थे। 

 

” पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद ”