Birds Quotes In Hindi, Quotes On Birds, Birds Hindi Quotes, Birds Status In Hindi , Birds Shayari In Hindi, Quotes On Birds In Hindi, Quotes For Birds In Hindi,
पक्षी हमारे जीवन का एक हिस्सा हे जिनकी आवाज से गाँव वाले की नींद खुल जाती हे पक्षी किसान के सबसे अच्छे दोस्त हे जो खेतो में किट को अपना शिकार बनाकर पाक को सुरक्षित करते हे मगर इस युग में प्रदुषण , पेड़ो की कटाई से कई प्रकार के पक्षी की प्रजातियां विलुप्त हो गई हे जो एक चिंता का विषय हे इसलिए हमें पक्षी के बचाव पर सही क़दम उठाने की आवश्यकता हे।
Birds Quotes In Hindi
पंछी ने जब – जब किया अपने
पंखो पर यकीन
दूर -दूर तक हो गया
उसका ही आसमान
पिंजरे में पंछी कमज़ोर
हो जाता हे
एक बहार निकालो तो
आसमान छू जाता हे।
इंसान आज़ादी के लिए लड़ता
रहता है और
चिड़ियों को कैद करने की फ़ितरत
रखता है।
बुलंदी की उड़ान पर हो तो
जरा सब्र रखो,
क्योकि परिंदे बताते है की,
आसमान में कोई ठिकाने नहीं होते।
ये परिंदे यू जमीन पर बैठकर क्यों
आसमान देखता है, तू अपने
पंखों को खोल क्योंकि जमाना सिर्फ
उड़ना देखता है,
लहरों की तो फितरत ही है शोर मचाने की
लेकिन मंज़िल उसी की होती है
जो नजरों से तूफ़ान देखता है।
ख़्वाहिश उस नन्हे परिंदे की
जैसी बनने की है,
जो इस विशाल आसमान में भी
अकेले दम भरने
की हिम्मत रखता है।
Birds Status In Hindi
आजाद रहने की तो बस ख़्वाहिश
होती है,
सपने तो आज भी आजाद परिंदो
के आते है।
परिंदों को आसमान में उड़ने
में जो ख़ुशी हे
वो पिंजरे की कैद में कहाँ होती हे।
पक्षी आसमान के तारे है
उन्हें तोड़ोगे तो जीवन में
अंधियारा ही अंधियारा है।
पक्षियों के लिए हम क्या कर सकते हे ?
पक्षी नहीं होंगे तो क्या होगा ?
रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की
बात समझने में है,
खुद जैसा इंसान तलाश करोंगे तो
अकेले रह जाओगे।
विश्वास के बिना कुछ भी
संभव नहीं है,
और विश्वास के साथ कुछ भी
असंभव नहीं है।
Birds Shayari In Hindi
जो हो गया उसे सोचा
नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया
नहीं करते,
करते हासिल उन्हें होती है
सफ़लता
जो वक्त और हालात पर रोया
नहीं करते।
चिड़िया पर शायरी
ना जाने वो कहा खो गई
ना जाने वो कहा चली गई
नन्ही सी प्यारी सी गोरैया
चहचहाती चोंच से गुनगुनाती
फड़फड़ाते पंखो से मुस्कुराती
वो अँगना की चिड़िया रानी।
कुछ लोग पास आयेगे तो कुछ
दूर जायेंगे,
इस दुनिया में बहुत कम लोग
ही है,
जो हम से बिना स्वार्थ के रिश्ते
निभायेंगे।
ना कोई स्कूल और ना कोई
टीचर,
ना जाने कहा से ये परिंदा बना
इंजीनियर।
उड़ान ही एक पहचान है
साहब,
पंछिओं का कोई मज़हब नहीं
होता।
तुम निचे गिर के
देखो
कोई नहीं आएगा
उठाने
तुम जरा उड़कर
तो देखो
सब आयेगे गिराने।
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी
कभी भी डाल हिलने से
नहीं घबराता
क्योकि पंछी डाली पर नहीं
बल्कि अपने पंखो
पर भरोसा करता है।
दर्द ,गम , डर जो भी है
बस तेरे अंदर है,
खुद के बनाये पिंजरे से निकलकर
देख तू भी एक सिकंदर है।
जो उड़ने का शौक रखते है
वो गिरने का शौक नहीं रखते।
सलीका परिंदो सा हमे भी सीखा
देता कोई हुनर,
फ़लक चूमकर जमीं पर लौटने का
आता नहीं।
परिदों को नहीं पता उनका
मजहब क्या है,
वर्ना आसमां भी खून से नहा
गया होता।
इन्हें भी भगवान पर यकीन है
इसलिए साथ में लेकर नहीं उड़ते
परिंदे पेट भरके छत पर दाने छोड़
जाते है।
इस लॉकडाउन ने मुझे अहसास
कराया है,
कोई पिंजरे में जीने के लिए नहीं
आया है,
वक्त रहते आज़ाद कर दो इन
पक्षियों को,
वर्ना त्रासदी में कौन किसे बचा
पाया है।
आज़ादी की परिभाषा पूछो उन
परिंदों को जो कैद हों पिंजरे में
बिना किसी जुर्म के।
पंछी कभी भी अपने बच्चो के
भविष्य के लिए
घोंसला बनाकर नहीं देते वे
तो बस उन्हें केवल
उड़ने की कला सिखाते है।
पक्षियों से चलता है जीवन का चक्कर
इनको मरोगे तो भविष्य नहीं देख पाओगे।
दौलत नहीं शौहरत नहीं
न वाह चाहिए,
कैसे हो बस दो लफ्जों की
परवाह चाहिए।
ऊँची उड़ान भरने वाले पंछी कभी
भी घमंड नहीं करते,
क्योंकि वो भी जानते है की
आसमान में बैठने की जगह
नहीं होती।
भरोसा और प्यार दो ऐसे पंछी है
एक उड़ जाए तो दूसरा अपने आप
उड़ जाता है।
पंछी ने जब-जब किया पंखो
पर विश्वास
दूर-दूर तक हो गया उसका
ही आकाश।
पंछी की आवाज ही काफी है
उसे उड़ाने के लिए,
जिगर होना चाहिए जमाने से लड़ने
के लिए।
कौन कहता है पंछी बोलते नहीं
एक बार बोल के तो देखो उनके
दिल से आवाज़ आएगी।
ये पेड़ ये पते ये शाखे भी परेशान
हो जाए,
अगर परिंदे भी हिंदुस्तान और
पाकिस्तान हो जाए।
आनंद ही सबसे अलग है आज़ाद
पंछी बनने का,
आज़ाद पंछी बनने का अपनी शर्तो पर
जीने का नशा ही अलग है।
उड़ता पंछी उड़ती चिड़िया
अंतर सिर्फ एक
डोर का पंछी पंख उड़े अपनी
पतंग में पंख के।
उड़ते हुए पंछी आते है पतंग
की तराह,
और तेरी याद आती आसमानों
की तराह।
न रुकी वक्त की साजिस और
न जमाना बदला है,
पेड़ गिरा तो परिदों ने बदला
ठिकाना है।
आजाद पंछियों की जिंदगी
आसान होती है,
अगर ना होते ये बेरहम इंसान।
डरकर बेजुबान क्या करते पिंजरा
गहरा हुआ है,
पक्षियों की जुबान पर ये अबिलासा
की कब घर को जाना है।
ये भी पढ़े। ..
पक्षी बचावों पर नारे और स्लोगन
ये हे दुनिया का सबसे छोटा पक्षी
Kahaanee lekhane ke niyam kya hai
मेरा हौसला भी बुलंदिया सुने
लगता है,
कई छोटी-छोटी बातों को सुनकर
उस छोटी सी चिड़ियाँ का गिरकर
उड़ना और उसको अपने पैरो पर ये
अटूट विश्वास देखकर।
एक टूटे हुए दिल की दर्द भरी कहानी ऐह बहुत ही अच्छी कहानी है
मै अपने आप से नफरत करती हू
Q
Bahut hi aacha likha gya hai …