Bhai Ke Liye Shayari, Bhai Shayari, Bhai Par Shayari, Bhai Wishes Shayari, Bhai bahan shayari, Brothers Shayari, Brothers Par Shayari, Brothers Shayari , Bhai Shayari Images,
भाई के लिए शायरी
इस बात से भले ही
पूरी दुनिया जले
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी
भाई तुझे मिले
दूर चाहे हो कितना
उतना ही वो पास लगता हे
मेरा भाई ही हे जो मेरा
खुद से भी ज्यादा ख्याल रखता हे
लड़ जाये वो पूरी दुनिया से
वो हे मेरा पूरा संसार
आंच न आने दे मुझपर कभी
ये हे मेरे बड़े भाई का प्यार
भाई का रिश्ता तब खास होता हे
जब भाई – भाई के साथ होता हे
भाई बहन का रिश्ता बड़ा होता हे
क्योकि वो ही दिल से जुड़ा होता हे
खूबसूरत सा रिश्ता तेरा मेरा हे
जिस पर बस खुशियों का पहरा हे
कभी नज़र न गले इस रिश्ते को
क्योकि दुनिया का सबसे प्यारा मेरा भाई हे
किस्मत तो मेरी भी
बहुत खास हे
तभी तो तेरे जैसा भाई
मेरे पास हे
Bhai Shayari Attitude
बहुत ही खुश नसीब होती हे
वो बहन जिनके पास भाई होता हे
चाहे कोई भी मुश्किल हो लेकिन
भाई हमेंशा साथ होता हे
जान से भी प्यारी
जब भाई का हे साथ तो
दुनिया की क्या औकात
दिल के जज्बात
बड़े हो जाते हे
जब भाई मुशीबत में
खड़े हो जाते हे
ए खुदा मेरी दुआ में
इतना असर हो की
मेरी भाई मुश्कुराहट
कभी कम न हो
रब ने जब दुनिया को बनाया होगा
तब इस बात से जरूर घबराया होगा
कैसे ख्याल रखूंगा मै इन कुड़ियो का
तब उसने सब बहनों के लिए भाई
बनाया होगा।
भाई पर रख तू विश्वास
और खुदा पर आस्था
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल
लेंगे कोई ना कोई रास्ता।
के कभी कभी भाई होना
किसी हीरो से कम नहीं लगता।
सबसे अलग है मेरा भैया
सबसे प्यारा है मेरा भैया
कौन कहता है खुशियां ही सब होती है
मेरे लिए तो खुशियों से भी
अनमोल है मेरा भैया।
” I Love You Bhai “
जब सर पर भाई का हाथ होता है
हर एक परेशानी में उसका साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
मेरे दोस्त भी तुम हो
मेरा सहारा भी तुम हो
जीवन के इस सफर में मेरा
हमसफ़र भी तुम हो,
मेरे लिये हर पल रहते हो फिक्रमंद
खुशनसीबी है मेरी की, तुम सा भाई
मिला हे मुझे।
जिन्दगी में सब कुछ आसान लगने
लग जाता है जब भाई कह देता है
की तू डर मत मै हूं ना।
Bhai Par Shayari
भाई एक सपना है
जो समय के साथ सच्चा
और मजबूत होता है।
Bhai Shayari Status Video
ए भगवान मेरी दुआओं का
इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा
मुस्कुराहट रहे।
एक भाई ही है जो
अपनी बहन के आंसुओ को
पोछने के लिए खुद के
आंसू छुपा लेता है।
दिल के जज्बात बड़े हो जाते है
जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते है।
जैसे दोनों आँखे एक साथ होते है
वैसे भाई बहन के रिश्ते भी ख़ास होते है।
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन
और कहा संम्भाल ये अनमोल है सबसे।
Bhai Shayari 2021
भाईयो के प्रेम को कम कर दे
किसी में इतनी ताकत नहीं
भाई हमारे दिल की आवाज़ है
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नहीं।
भाई-भाई के रिश्ते तब खास होते है
जब दोनों हमेशा साथ होते है।
माँ देती है ममता और
पिता अनुशासन सिखाता है,
लेकिन खुल कर कैसे जीना है
ये तो सिर्फ भाई हमे बताता है।
बहनो की परछाई होते है भाई
खुदा हर बहन के भाई को रखे सलामत।
उस बात से भले ही सारी
दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियां भी
भाई तुझे मिले।
अच्छे दोस्त और अच्छे भाई
वो किस्मत वालों को ही मिलते है।
मेरी बहन है मेरी शान
उस पर है सब कुछ कुर्बान।
मेरे जीने के सिर्फ दो ही वजह है
पहेला मेरी माँ और दूसरा मेरा भाई।
सूरज के बिना दिन नहीं
चाँद के बिना रात नहीं और
भाई के बिना जिन्दगी ही नहीं।
Bhai Wishes Shayari Images
लिखा है जो तकदीर में
वो मिटा देंगे,
भाई का साथ हो तो नयी
तकदीर बना देंगे।
रामायण से ना जाने क्या
लोग सीखते है,
अब तो राम लक्ष्मण जैसे भाई
नहीं दीखते है।
भाई के रिश्ते बड़े होते है
क्योंकि ये दिल से जुड़े होते है।
भाई तेरे मेरे रिश्ते में
मोहब्बत इतनी गहरी हो
जब जाने का वक़्त तेरा आये
तो मौत मेरी हो।
भाई लड़ता जरूर है लेकिन
मन से उतना ही प्यार करता है।
रुलाना हर किसी को आता है
पर वो आपका भाई ही है जिसे
रुलाने के बाद हसाना भी आता है।
के जिस बहन का नहीं है कोई भाई
उन सब बहनों के लिए हाजिर है,
मेरी कलाई।
भाई के रिश्ते का
सबसे खूबसूरत गहना
बस जैसे आज हो
वैसे ही हमेशा रहना।