Emotional Shayari, Quotes In Hindi, Shayari For Emotional In Hindi, Heart Touching Emotional Shayari, Emotional Status In Hindi, Emotional Shayari Images In Hindi, Emotional Shayari For Life In Hindi, Emotional Hindi Shayari,
Emotional Shayari, Quotes In Hindi
तेरे बिना जीना मुश्किल है मगर
ये तुझे बताना और भी
मुश्किल है।
जब में अकेला बैठकर ये सोच
रहा था की यहाँ कौन है मेरा अपना
तब पता लगा यहाँ तो सब मतलबी है।
के जिंदगी बहुत ही खूबसूरत है
कभी हंसाती है, तो कभी मुझे रुलाती है
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
यु तो हम अपनी एक आदत
भी नहीं बदल सके
और हम पागल एक उनके लिए
खुद की जिंदगी बदल बैठे थे।
कोई तो मजबूरी होगी
जो वो याद नहीं करते
संभल जा ए दिल तुझे रोने का
बहाना चाहिए।
एक फकीर ने मुझे सच ही कहा था
की तुझे मोहब्बत तो जरूर मिलेंगी
लेकिन तड़पाने वाली।
की आज कल शिकायतें
भी कम हो गयी उनकी
लगता है कोई और की बन
गयी हे जो कभी मेरी थी ,
सोचता हूं की उनके लिए में
कुछ ऐसा लिखू की वो पढ़ के
रोये भी ना और रात भर सोये भी ना
हमारी बरबादी का तो कोई
शिकवा नहीं है हमें,
अफ़सोस सिर्फ़ इतना है की तूने
साथ क्यों नहीं दिया।
जिंदगी ने भी जिंदगी भर गम दिये
जो गम दिये वो सारे नम दिये।
तुम्हारी मोहब्बत भी बड़ी अजीब सी थी
पहले पागल किया मुझे
फिर पागल कहा मुझे और
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया मुझे
जब जान प्यारी थी तब
दुश्मन हज़ार थे
अब मरने का शौक है तो
कातिल नहीं मिलते।
Shayari For Emotional In Hindi
तुम हमें भूल जाओ हमे
कोई गम नहीं
जिस दिन हमने आपको भुला दिया
समझ लीजियेगा
इस दुनिया में हम नहीं।
की जिंदगी की हकीकत को बस
इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले है और ख़ुशी
में जमाना है।
के कुछ राज तो कैद रहने दो
मेरी आँखों में,
हर किस्से तो शायर भी
नहीं बताता।
अपना कोई बिछड़ गया है मुझसे
उसी के इंतजार में तड़प रहा हूं,
उसे जरा भी ख्याल नहीं आता मेरा,
और मै उसी की प्यार में मर रहा हूं।
हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी
की किताब
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है
बेहिसाब आज।
दम तोड़ जाती है हर शिकायत
लबों पे आकर
जब मासूमियत से वो कहती है
मैने क्या किया था है।
की खुद को अपनी नजरों में
गिरना छोड़ दो
जब लोग तुम्हे न समझें तो
उन्हें समझना छोड़ दो।
जब याद आती है तो ज़रा
खो जाते है
आँसू आँखों में उतर आये तो
ज़रा रो लेते है
नींद तो नहीं आती आँखों
में लेकिन
वो ख्वाबों में आयेगे यही सोच
कर सो लेते है।
नाराज़गी दूर नहीं हुई हजारों
बार मनाने पर
न जाने कैसा महबूब है, अड़
गया है रुलाने पर।
हम तो हसते है
दुसरो को हसाने के लिए
वरना दिल पर जख्म इतने है
की रोया भी नहीं जाता।
मै शिकायते भी किससे करू
सब किस्मतों की बात है
तेरी सोच में भी नहीं हूं मै
मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद है।
थक गया हूं में लोगों के
बार-बार आजमाने से
खफ़ा नहीं हूं मै बस
परेशान हूं इस ज़माने से।
दिल में है जो दर्द वो दर्द
किसे बताएं,
हँसते हुए ये जख्म किसे दिखाये,
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब,
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं।
दिल पर आये हुए इल्जाम
से पहचानते है,
लोग अब मुझे तेरे नाम से
पहचानते है।
अगर मेरी बात बुरी लगी
हो आपको,
तो अपनी दुआ में मेरे लिए
खुदा से
मौत मांग लेना।
जो होश ज़रा-सा बाकि है
लगता है खोने वाला हूं
अफ़वाह उड़ी है यारों में
में पागल होने वाला हूं।
हाथो के रंग कुछ लम्हों में
घुल जाते है,
पर नहीं घुलते वो रंग कभी जो
दिलो में घुल जाते है।
हमने तुम्हें जरा सा हमनशी
क्या बनाया,
तुमने तो हमें नशा ही बना लिया।
आज मेरे आइना ने भी कह दिया,
तेरा बेबस चेहरा मुझसे देखा
नहीं जाता।
कैसे रखता मै उस परिंदे को अपने
दिल के पिंजरे में,
उस बेवफा का तो शौक ही था गैरो
के साथ उड़ने का।
उस मोड़ से शुरू करनी है
फिर से जिंदगी,
जब सारा शहर अपना था और
तुम अजनबी।
Best Emotional Shayari
मेरी किस्मत में नहीं लिखा था
तुम्हारा साथ,
फिर भी खूबसूरत था मेरे हाथों में
तुम्हारा हाथ।
हाले दिल पर क्या रोना
जब हमने खुद ही
उन्हें इज्जाजत दी
हमारे मासूम दिल से खलने की।
बेमतलब की दुनिया का
किस्सा खतम,
अब जिस तरह की दुनिया
उस तरह के हम।
यह आरजू नहीं कि किसी को
भुलाये हम,
ना ही तमन्ना है की किसी को
रुलाये हम,
बस इतना चाहिये हम जिसको
जितना याद करते है,
उसको भी उतना ही याद आये हम।
यूँ पलके बिछा कर तेरा
इंतजार करते है,
यह वो गुनाह है
जो हम बार-बार करते है।
अनजाने में उनसे मोहब्बत
हो गयी और फिर
मोहब्बत करके वो हमसे
अनजान हो गये।
के ना जीने की ख़ुशी ना
मरने का ग़म,
हमे सिर्फ है उनसे ना मिलने
का ग़म,
जीते है इसलिए की हमारे
कहलायेंगे वो
मरते नहीं इसलिए की अकेले
रह जायेंगे वो।
Emotional Shayari Video