Khubsurat Good Morning Shayari, Good Morning Shayari, Good Morning Wishes Shayari, Good Morning Status In Hindi, Friends Good Morning Shayari, Family Good Morning Shayari, Love Good Morning Shayari, Funny Good Morning Shayari, #goodmorningshayari
Good Morning Shayari, Status In Hindi
हसना और हसाना कोशिश हे मेरी
सबको खुश रखना चाहत हे मेरी
आप मुझे याद करे या न करे लेकिन
आपको याद करना आदत हे मेरी
” Good Morning “
जब रात गुजरी तो महकती सुबह आई
दिल धड़का तो आपकी याद आई
आँखों ने महसूस किया उन हवा को
जो आपको छुकर हमारे पास आई
बिना कहे वो सब कुछ कह जाते हे
बिना कसूर के जो सब कुछ सह जाते हे
दूर रह कर भी जो अपना फर्ज निभाते हे
वही रिश्ते सच में अपने कहलाते हे।
Have A Nice Day
उगता हुआ सूरज दुआ हे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको
हम तो कूच देने के क़ाबिल नहीं हे
देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको
छोटी सी ज़िन्दगी हे
हर बात पर खुश रहो
आने वाला कल किसने देखा हे
अपने आज में खुश रहो
इतनी सी दुआ मेरी काबुल हो जाये
की तेरी हर दुआ काबुल हो जाये
तुम्हे मिले ज़िन्दगी में हजार खुशियाँ और
जो आप चाहो वो रब से पल में मंजूर हो जाये
छूना नहीं महसूस करना प्यार हे
फूल नहीं इज्जत देना प्यार हे
साथ – साथ घूमना नहीं लेकिन
ख़ुशी हो या गम हर हाल में
साथ रहना सच्चा प्यार हे।
खुदा हर बुरी नज़र से बचाये आपको
चाँद सितारों से भी ज्यादा सजाये आपको
दुःख क्या हे ये कभी पता न चले आपको
खुदा करे सारी खुशिया मिले आपको
पानी की बुँदे फूलो को भीगा रही हे
ठंडी सी लहरे एक ताज़गी जगा रही हे
जो जाये आप भी इसमें शामिल क्योकि
एक प्यारी सी सुबह आपको को जगा रही हे
गुड मॉर्निंग
रूठना मत कभी हमसे हम
आपको मना नहीं पाएंगे
तुम्हारी वो क़ीमत हे मेरी ज़िन्दगी में
की हम शायद अदा नहीं कर पाएंगे
दिल ने कहा की कोई याद कर रहा हे
मन ने सोचा की दिल मज़ाक कर रहा हे
फिर आई जब हिचकी तो मैने सोचा की
कोई अपना ही मेरे मैसेज का इंतजार कर रहा हे।
दूर हे आपसे तो हमें कोई गम नहीं
दूर रहकर आपको भुलाने वाले हम नहीं
हमारी मुलाकात न हो तो क्या हुआ
आपकी याद हमारे लिए मुलाकात से कम नहीं
Good Morning Shayari Status
जिंदगी दो पल की ही हे
इसे जीने के सिर्फ दो उसूल हे
जिओ तो फूलो की तरह और
बिखरो तो खुश्बू की तरह
प्यार करो तो किसी को धोखा मत देना
अपने प्यार को कभी आंसू का तोहफा मत देना
दिल से रोये कोई तुमको याद करके ऐसा कभी
किसी को मौका मत देना।
ख़ुशी के फूल उन्ही के
दिलो में खिलते हे जो
अपनो से अपनो की
तरह ही मिलते हे।
बिना मौसम के कभी बरसाद नहीं होती
चाँद के बिना रात नहीं
आप चाहे हमें याद करे या न करे लेकिन
आपको गुड मॉर्निंग कहे बिना
हमारे दिन की शरुआत नहीं होती
Good Morning Status In Hindi
मिलने को तो बहुत मिल जाते हे
मगर जिनका दिल खूबसूरत हो
ऐसे लोग सिर्फ नसीब वालो को ही
मिलते हे जैसे की आप
उम्र कोई भी हो
ज़िन्दगी हर रोज कोई न कोई
सबक जरूर सिखाती हे।
किरण चाहे सूरज की हो
या फिर आशा की जब भी
निकलती हे तो सभी अंधकारो
को मिटा देती हे।
दर्द न होता तो ख़ुशी की
कीमत न होती अगर
मिल जाता चाहने से सबकुछ तो
ऊपर वाले की जरुरत न होती।
खूबसूरती हमेंशा दिल और
जमीर में होती हे लोग
बेवजह उसे शक्ल और
कपड़ो में ढूढ़ते हे
सुप्रभात
जिस दिन से आप अपनी ख़ुशी के
मालिक खुद बन जायेंगे उस दिन से
आपको कोई रुला नहीं सकता।
ज़िन्दगी में दो इंसान हमारी
ज़िन्दगी को एक नई दिशा देते हे
एक वो जो हमें मौका देते हे और
दूसरे वो जो हमें धोखा देते हे
हमेंशा शांत रहिये और चहेरे पर
एक मुस्कान रखिये बस यही काफी हे
आपसे जलने वालो के लिए और
आपसे जलने वालो के लिए।
अगर ये तय हे की जो दिया हे
वो वापस लौटकर जरूर आता हे
तो क्यों न सिर्फ दुआ ही दी जाये
सुप्रभात
हमारी समस्या का समाधान
केवल हमारे पास हे
दुसरो के पास तो केवल
सुझाव हे।
ज़िन्दगी बदलने वाले प्रेरक विचार
ज़िन्दगी में खुश रहना हे
तो पहले उनको भूलना होगा
जो तुमको भूल गए हे
इंसान छोटा या बड़ा अपने
काम से नहीं होता बल्कि
अपने कर्मो से होता हे
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो
हर एक दिन आपके लिए खास हो
मेरे दिल से ये दुआ निलती हे की
आपके लिए सारी खुशिया आपके पास हो
” Have A Nice Day “
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाये
की दुखो की सारी बातें पुरानी हो जाये
दे जाये इतनी खुशियाँ ये नया दिन की
सारी खुशिया भी आपकी दीवानी हो जाये
बादल के बिना कभी बरसाद नहीं होती
सूरज के डूबे के बिना कभी रात नहीं होती
हमारी तो आदत हे आपको याद करने की
क्योकि आपको याद किये बिना कभी
हमारे दिन की शरुआत नहीं होती।
नया हे सवेरा और नयी हे सुबह
नए दिन की उमंग बहुत हे
खोल दो तुम अपनी आँखों को जल्दी से
बिन तुम्हारे हर लम्हा हे मुश्किल
गुड मॉर्निंग शायरी
सपनो से अब तुम लोट आओ
हुई हे नई सुबह अब तुम जाग जाओ
चाँद तारो को कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ
मुश्कुराहट का कोई मोल नहीं होता
रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
इंसान तो मिल जाते हे हर मोड़ पर
मगर आपकी तरह कोई अनमोल नहीं होता
हर सुबह और हर श्याम
हम उनको ही याद करते हे
जो हमारे दिल की धड़कन में
हमेंशा के लिए रहते हे।
आसानी से मिलने वाली चीज
कभी हमेंशा के लिए नहीं रहती
और जो हमेंशा के लिए रहती हे
वो कभी आसानी से नहीं मिलती
वो चाहे इंसान हो या चीज
” Have A Nice Day “
Good Morning Wishes Shayari
सुबह की हर पल जिंदगी दे आपको
दिन का हर एक लम्हा खुशियाँ दे आपको
जहाँ गम की हवा छुकर भी न गुजरे
खुदा करे वो सारी खुशियाँ दे आपको
जिंदगी में हर रोज वो
चहेरा मुस्कुराता रहे
जिस चहेरा को आप हमेंशा
आइने में देखते हे
फूलो ने अमृत का जाम भेजा हे
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हे
मुबारक हो आपको ये नई सुबह
हमने दिल से ये पैगाम भेजा हे
” Good Morning “
कुछ लम्हो की हे ये जिंदगी तो
जिलों इसे ख़ुशनशीबो की तरह
महकते रहो सदा फूलो की तरह
और बिखरो तो बिखरो खुश्बू की तरह
इतना पागल सा दिल हे मेरा
जो धड़कता हे सिर्फ मेरे लिए
मगर
तड़पता रहता हे सिर्फ आपके लिए
बहुत सुन्दर हे आंखे आपकी
इन्हे बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिए ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
Friends Good Morning Shayari
खुश्बू बनकर हमेंशा मेरी साँसो में रहना
लहू बनकर मेरी रग – रग में बहना
दोस्त होते हे रिश्तो का अनमोल गहना
इसलिए हर सुबह हमेंशा हमें
गुड मॉर्निंग कहते रहना
हम वो नहीं जो मतलब से याद करे
हम वो हे जो दोस्ती निभाना जानते हे
हम आपको याद आये या न आये
हम हर दिन आपको दिल से यार करते हे
ना किसी के अभाव में जिओ
न किसी के प्रभाव में जिओ
ये जिंदगी आपकी ये मेरे दोस्त
बस अपने स्वभाव में जिओ
जब हम सही नहीं होते तब
हम समझौता चाहते हे
और जब दूसरा सही न हो तब
हम न्याय चाहते हे
ख्याइश करते हो जिन खुशियों की
दुआ हे वो खुशियाँ आपके कदमो में हो
खुदा वो सब आपको हकीकत में दे
जो कुछ आपके सपनो में हो
चाय के कप से उठते धुएं में
तेरी सूरत नज़र आती हे
तेरी यादो में में इतना खो जाता हु की
अक्शर मेरी चाय भी ठंडी हो जाती हे
एक हसीन पल की जरुरत हे हमें
बीते हुए कल की जरुरत हे हमें
सारा ज़माना रूठ गया हे हमसे मगर
जो कभी न रूठे ऐसे दोस्त की
जरुरत हे हमें।
बिना सावन के बरसाद नहीं होती
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती
कुछ ऐसे दोस्त हे मेरे की उनको
याद के बिना हमारे दिन की
शरुआत नहीं होती।
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती हे
ये तो आँखों से बया होती हे
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती हे।
एक अकेला गुलाब मेरा
बगीचा हो सकता हे
लेकिन एक अकेला दोस्त
मेरी पूरी दुनिया हे।
हर सुबह आपको जगाना चाहते हे
आपको हम प्यार से गले लगाना चाहते हे
कोई भी असर नहीं छोड़ेंगे
हर सुबह आपको प्यार से
गुड मॉर्निंग कहना चाहते हे।
सूरज ने दरवाजा खोला और
किरणों का आगाज किया हे
आप हे हमारे अच्छे दोस्त इसलिए
हमने आपको दिल से याद किया हे
Funny Good Morning Shayari , Status
गुड मॉर्निंग ये हमारी सुबह की सेवा हे
इस में हम सोये हुए आलसी लोगो को
जगाते हे और बाद में गुड मॉर्निंग
बोलकर खुद सो जाते हे
दो बातें हमारी हमेंशा के लिए याद रखना
मुश्किल में कभी घभराना नहीं
और सर्दियों में कभी उठना नहीं
अच्छे कर्म करते हे
फल की तुम चिंता मत करो
क्योकि वो तो बाज़ार में मिल जाते हे
रात की तन्हाई में तो हर कोई
किसी को याद कर लेता हे मगर
सुबह उठते ही जिनकी याद आये मोहब्बत
उसे गुड मॉर्निंग कहते हे।
Good Morning Shayari Video