Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Hindi7facts
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Hindi7facts
    Home»Shayari»परिवार डे पर शायरी – Family Day Par Best Hindi Shayari
    Shayari

    परिवार डे पर शायरी – Family Day Par Best Hindi Shayari

    admin1By admin1May 13, 2021Updated:October 13, 2022No Comments4 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

     जब हमारा सब साथ छोड़ देते हे तब हमारा परिवार ही हमारा साथ देता हे यानिकि हमारा परिवार ही हमें हर एक परिस्थिति में हर एक समय में हमारे साथ खड़ा होता हे इसलिए परिवार से बड़ा कोई धन नहीं होता। इसलिए हर एक इंसान को अपने परिवार की छत्रछाया में रहना चाहिए आज जो भी इंसान सफल हुआ हे उसके पीछे उसके परिवार का योगदान होता हे परिवार के बिना हम और आप अधूरे हे तो आज हम परिवार दिवस पर आपके लिए कुछ शायरी लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये जरूर पसंद होगी। 

    Family Day Par Shayari 

     Family day shayari

     

    ***********

    परिवार पर बेस्ट शायरी

     

    *************

    आज परिवार ही तेरी जान है 

    परिवार के बिना तू पूरा बेजान है 

    जी ले हर लम्हा ख़ुशी से उनके साथ 

    क्योंकि परिवार ही तेरी शान है। 

    ************

     

    माँ बाप का दिल जित लो 

    क़ामयाब हो जाओगे 

    वर्ना सारी दुनिया भी जीत कर 

    भी हार ही जाओगे। 

    *************

    परिवार डे पर बेस्ट शायरी

    ***********

    हर दर्द का इलाज नहीं 

    दवाख़ाने में,

    कुछ दर्द चले जाते है,

    परिवार के साथ मुस्कुराने से। 

    **************

    Family day shayari

    *************

     

    इस प्यारी सी दुनिया में एक 

    छोटा सा मेरा परिवार है,

    ख़ुशी मुझे इतनी मिलती है जैसे

    रोज कोई त्यौहार है।

    **************

    फॅमिली पर शायरी

     

    *************

    जहां सूर्य की किरण हो वहीं 

    प्रकाश होता है,

    और जहां प्रेम की भाषा हो वहीं

    परिवार होता है।

    **************

     

    लड़ाई झगड़ा तो परिवार में होते है,

    पर कभी एक दूसरे का कभी हाथ 

    नहीं छोड़ते है।

     

    जिस परिवार में माँ-बाप हँसते है,

    उसी घर में भगवान बसते है।

    **************

     

    मिट्टी का मटका और परिवार की 

    कीमत सिर्फ बनाने वाले को पता होती है,

    तोड़ने वाले को नहीं।

    *************

    परिवार शायरी

     

     ***********

     

    लोग सिर्फ पैसा कमाने पर ध्यान देते है,

    खुशनसीब होते है यह लोग

    जो अपने परिवार का प्यार कमाते है।

    **************

     

    हमारा परिवार ही हमारी 

    असली ताकत है।

    ***********

     

    दुनिया की सबसे मूलयवान वस्तु 

    अगर कुछ है तो यह है केवल परिवार। 

    ************

     

    जो बुरे समय में भी आपके साथ 

    खड़ा रहे वो परिवार है।

    ************

     

    फॅमिली स्टेटस इन हिंदी

     

    *************

    हमारा परिवार ही बस एक 

    ऐसी जगह होती है,

    जहाँ हम कितनी भी गलतियां 

    करले लेकिन यह हमे 

    दूर नहीं होने देते।

    *************

     

    परिवार है तो आप है 

    अगर परिवार नहीं तो आपका 

    कोई अस्तित्व भी नहीं।

    *************

    Family Day Shayari

    *************

    जिसके पास परिवार का साथ है,

    पास उसके भगवान की सौगात है,

    जब मुश्किलों में कोई काम ना आये,

    वो परिवार ही है जो साथ निभाये।

    ************

     

    दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी

    परिवार के साथ रहने और सबके 

    प्यार बाटने में है।

    ***********

    परिवार पर बहेतरीन शायरी

     

    ************

    बहुत से लोग भाग्य बना 

    सकते है,

    लेकिन बहुत कम परिवार 

    बना सकते है।

    ************

     

    परिवार जीवन का वह सुरक्षा 

    कवच है,

    जिसमें रह कर व्यक्ति शांति का 

    अनुभव करता है।

     

    अच्छे संस्कार किसी बाजार में 

    नहीं मिलते,

    बल्कि ये तो परिवार की देन 

    होती है।

    **************

     

    परिवार का प्यार ही दुनिया का

    एकमात्र सच्चा प्यार होता है।

    *************

     

    टॉप फॅमिली शायरी

     

    *************

    जो दिन परिवार के साथ बीते वो

    जिन्दगी और

    जो दिन परिवार के बिना बीते 

    वो उम्र।

    **************

     

    किसी घर में एक साथ रहना 

    परिवार नहीं कहलाता 

    बल्कि एक साथ जीना, समझना और 

    एक दूसरे की परवाह 

    करना परिवार कहलाता है।

    *************

    परिवार पर शायरी हिंदी में

    ************

    जो लोग पेसे को परिवार समझते है,

    वो परिवार का सुख कहाँ पाते है।

    *************

     

    परिवार का समय कीमती 

    होता है,

    इसलिए इसे बचाकर सुरक्षित 

    रखना चाहिये।

    ************

    ये भी पढ़े। …

     

    पापा पर शायरी 

    माँ पर शायरी 

    बहन के लिए शायरी 

    भाई के लिए शायरी 

    *************

    अगर आपके पास परिवार है

    इसका मतलब है

    आपकी परवाह करने वाले लोग 

    आपके पास है।

    ************

     

    एक पेड़ ही तो है जो सभी 

    प्राणियों को छाँव देता है और 

    एक परिवार तो है जो घर के 

    लोगो को आघार देता है।

    ***********

    Family Wishes Shayari Video

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    admin1
    • Website

    Related Posts

    बेस्ट 50+ काजल शायरी – Kajal Par Shayari In Hindi

    September 11, 2022

    महिला के सम्मान पर शायरी – Mahila Ke Sanman Par Shayari

    September 5, 2022

    तस्वीर पे बहेतरीन शायरी – Tasvir Par Shayari

    September 4, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    © 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.