गाँव पर शायरी – Village Shayari, Status, Quotes In Hindi

 एक गांव को शहर से ज्यादा शाँत और शुद्ध माना जाता हे क्योकि गांव के लोग प्रकृति से अधिक निकट रहते हे। गांव में भले ही सुविधाएं कम होती हे लेकिन गांव में रहने वाले लोग सुकून और शांतिमय जीवन जीते हे। 

शहर में रहने वाले लोग सुकून और शांति पाने के लिए अपने गांव आते हे। गांव में ताजी हवा , शांतिमय जीवन यानिकि गांव का साफ और सादगी का जीवन बड़ा ही प्यार होता हे। 

इस आर्टिकल में में आपको गांव के पर शायरी , स्टेटस और कोट्स पर बात करने वाले हे जिसे पढ़कर आपको भी गांव के प्रति सादगी और गांव की सुंदरता का एहसास हो सके। 

गाँव पर शायरी – Village Shayari

गाँव पर शायरी - village shayari

 

की इस मतलब भरी दुनिया में 

मैने तेरे जैसा समझदार नहीं देखा 

तूने शहर वाले की चक्ले तो देख ली 

मगर गाँव वालो का किरदार नहीं देखा

****************** 

किसी ने क्या खूब लिखा हे की 

 गांव को गांव ही रहने दो साहब 

क्यों शहर बनाने में तुले हुए हो 

गांव में रहेंगे तो माता पिता से जाने जाएंगे 

और शहर में रहेंगे तो मकान नंबर से जाने जायेंगे 

 **********************

गांव में बड़े होने पर भी 

बच्चो को माता – पिता डाटते हे 

ऐसा प्रतीत होता हे जैसे की 

अपनापन और खुशियाँ बाटते हे। 

********************** 

हम जहाँ के रहवासी हे 

वहा मौसम अपना रंग बदलता हे 

लोग नहीं 

**********************  

ढूंढ रहा हे मन मेरा 

आज फिर उन गलियों को 

जहा मेरा बचपन 

खेला करता था 

**********************  

में गांव का ठहरा 

शहरों में जाने की आशा थी 

जब पंहुचा शहर वहाँ 

अपनो की तलाश थी 

**********************  

गांव की सादगी शहर में न मिल पायेगी 

किसी दर्द की दवा जहर में न मिल पायेगी 

**********************   

खेतो का पानी अब 

आँखों में आने लगा 

मेरे गाँव का किसान अब 

शहर में आ गया 

**********************  

न जाने कितने साल 

और कितने दिन बीत गए 

गाँव जाने की तम्मना थी 

मगर हम शहर में ही फस गए 

********************** 

Villages Attitude Shayari

********************** 

तमाम दौलत कमाकर भी 

तेरा शहर सस्ता हे 

ये सोचकर मेरे अंदर का 

गाँव हसता हे। 

**********************  

ख़ुशी के माहौल में 

मौत आ रही हे 

और जो कहते थे की गाँव में क्या रखा हे 

उनको भी आज गाँव की याद आ रही हे।

**********************  

गाँव के लिए शायरी 

**********************  

की पेड़ काटने आये थे 

कुछ लोग मेरे गाँव में 

अभी धुप बहुत तेज़ हे कहकर 

लेट गए उसकी ही छाँव में 

*********************

टपकती हे छत उसके 

कच्चे घर की फिर भी 

वो किसान करना हे 

बारिश दुआ की। 

********************** 

मतलबी लोगो से अच्छे 

तो दुश्मन हे 

सुविधाएं कम हे लेकिन 

मेरा गाँव शहर से अच्छा हे। 

********************** 

Raebanns Biography

ServidorAvancado

गाँव पर शायरी - Village Shayari , Status , Quotes In Hindi

 

**********************  

पैसो को देखकर रंग 

फिसलता नहीं हे 

गाँव का इश्क हे साहब 

हररोज बदलता नहीं हे 

**********************  

यहाँ मौसम रंग बदलते 

हे मगर गाँव के लोग नहीं 

********************** 

की खोल चहेरो पर 

चढाने नहीं आते हमें 

हम गाँव के लोग हे जो 

शहर कम आते हे।

Gav Shayari Video

**********************   

की निम का पेड़ था 

बारिश थी और झूला था 

गाँव में गुजरा हुआ मेरा बचपन 

भी का बचपन था 

**********************  

कुछ मजबूरियां होती हे साहब 

वरना यहाँ कौन अपने गाँव को 

छोड़कर शहर जाना चाहता हे

********************** 

चन्द लम्हो का इश्क 

हम कभी करते नहीं हे 

हम गाँव के आशिक हे जो 

हर किसी पर मरते नहीं 

********************** 

Village Status In Hindi

**********************  

शहर में सारे बीमार पड़े 

शहरी होना बीमारी हे 

शहरी प्रतिस्पर्धा ही

गावों की हत्यारी हे 

********************** 

शहर जाकर बस गया 

हर शख्श पैसे के लिए 

ख्वाहिशो ने मेरा पूरा 

गांव खाली कर दिया 

********************** 

बिना बुलाये आ जाते थे 

गांव में रोज मिलने 

ये परिंदे शहर के 

मसरूफ बड़े हे 

**********************  

शहर से तो अच्छा मेरा गांव हे साहब 

जहाँ मकान को नंबर से नहीं बल्कि 

 पिता के नाम से पहचाना जाता हे 

**********************  

शहरों में त्यौहार में चूड़ियाँ नजर आती हे 

और गांव में आज भी चूड़ियाँ की खनखन 

आवाज सुनाई देती हे 

**********************  

आज भी दरवाजे से छिपकर 

वो देखती हे मुझे 

गांव का इश्क हे जनाब ‘

शहर की नौटंकिया नहीं 

********************** 

क्या जमाना था जब एक खत 

पूरा गांव पढ़ता था आज 

हर एक मोबाईल लेकर ‘

मतलबी हो गया हे 

********************** 

गाँव में दिखती नहीं हे 

तरक्की की निशानी 

मगर यहाँ सुबह होती हे 

बड़ी सुहानी 

********************** 

गाँव पर शायरी - Village Shayari , Status , Quotes In Hindi

 

********************** 

चाहे कितना भी क्यों 

न हो जख्म घाव का 

अकेलापन कभी महसूस नहीं होता 

अगर में अपने गाँव हो 

**********************   

जो लोग गाँव का मज़ा 

शहर में ढूंढते हे 

वो लोग जीने का मज़ा 

ज़हर में ढूंढते हे 

**********************  

Villages Shayari In Hindi 

********************** 

कितनी तकलीफ़ उठाकर 

कमाते हे वो बच्चे 

गाँव से शहर आते हे 

**********************   

 अब तो सबको मेरे 

गाँव की याद आएगी 

कोरोना जो आया हे 

शहरों में 

********************** 

लहराते हुए खेत और 

हवाओ की ताज़गी से मन शांत हुआ 

आज मुझे गाँव अपना और 

शहर अनजान लगा

**********************  

शहर की हलचल से दूर 

यहाँ मन को आराम मिलता हे 

शहर में तो बस मकान ही हे 

घर तो अपना आज भी गाँव में ही हे। 

**********************  

किताबो की पढाई में होगा 

शहर गाँव से आगे 

मगर संस्कार में तो गाँव आज 

भी शहर से आगे ही हे। 

**********************  

गाँव पर शायरी - Village Shayari , Status , Quotes In Hindi

 

********************** 

शहर जाकर बस गया हर 

शख्स पैसे के लिए 

ख्वाहिशों ने मेरा पूरा 

गाँव खली कर दिया 

********************** 

शहर में पंछियो को पकड़ना 

समझदारी हे 

गांवो में दाने उछलना 

आज भी जारी हे

********************** 

Village Quotes In Hindi

********************** 

शहर में छाले पड़ जाते हे 

जिंदगी के पाँव में 

सुकून का जीवन जीना हे तो 

आ जाओ गांव में 

गांव का मज़ा शहर में ढूंढते हो 

ज़हर की दवा ज़हर में ढूंढते हो 

**********************  

सुना हे उसने खरीद लिया घर शहर में 

लेकिन आंगन दिखाने के लिए वो बच्चा गांव लाता हे 

**********************  

माना की शहर में तुम्हारा तरक्की 

वाला मकान हे मगर 

गांव में गरीबो का जीवन में भी 

सुकून और शान हे 

**********************  

शहर किसी का सपना जरूर पूरा कर सकता हे 

मगर गांव कभी किसी को भूखे मरने नहीं देता 

**********************    

बहुत वक्त हुआ खुद से मिले हुए 

कल सुबह में अपने गांव जा रहा हु 

********************** 

वो शहर का परिंदा बेक़रार हे 

गाँव आने को 

जो कभी भूल गया था 

गाँव के आशियाने को 

**********************  

गाँव पर शायरी - Village Shayari , Status , Quotes In Hindi

 

को कल टुटा था 

वो जुड़ रहा हे 

अब हर परिंदा गाँव की और 

मुड़ रहा हे 

********************** 

ये भी पढ़े। .

जल प्रदुषण पर नारे 

आर्मी पर शायरी 

की गाँव से तो बेकार 

मत समझना 

सुन्दर तो नहीं पर 

दिल का बेकार न समझना 

********************** 

गाँव पर शायरी - Village Shayari , Status , Quotes In Hindi

 

**********************  

की एक तेरा शहर पानी के 

लिए खून बहा देता हे 

और एक मेरा गाँव जो 

पानी न मिले तो प्यार बाँट लेता हे 

********************** 

मेरी चाहत शहर हे मगर 

मेरी मोहब्बत तो आज भी 

गाँव ही हे