Best Free Fire Shayari 2021 , Free Fire Lovers Shayari In Hindi, Free Fire Status In Hindi, Free Fire Quotes In Hindi, Free Fire Lovers Ke Liye Shayari, Free Fire Game Par Shayari,
Free Fire Game Ke Liye Shayari
अच्छा हुआ जो तूने धोखा दिया मुझे
अब ना हे तेरे ऑनलाइन की ख़ुशी
ना हे तेरे ऑफ़लाइन होने का ग़म मुझे
अब भाड़ में जाये तू और तेरा प्यार
अब पूरी रात फ्री फायर खेलेंगे हम
हमें तो फ्री फायर के लुटा
लूडो में कहा दम था
हम वहां मरे जहाँ
ब्लू जोन खत्म था
बेटा जितना तेज़ तेरा
दिमाग़ चलता हे उस से
कई ज्यादा तेज़ हम
MP40 चला लेते हे
तुम कहते हो की तुम्हारा Squad
बहुत ख़तरनाख हे
सुन बेटा कभी फ्री फायर वाले बन्दे से मिल
वो अकेला ही पूरी Squad का बाप हे
हमारी सुबह की शरुआत
सूरज से नहीं बल्कि
फ्री फायर गेम से होती हे।
Free Fire Lovers Shayari
प्यार करना हे तो माँ बाप से करे
इस लड़कियों में क्या रखा हे
खेलना हे तो फ्री फायर खेलो
इन लडको के दिल में क्या रखा हे।
हम फ्री फायर वाले हे
हमारी एंट्री लेट होती हे
लेकिन जब भी होती हे
जबरजस्त होती हे
जिगरी फौलादी का
बारूद से खेलते हे
हम वो हे जो
Free Fire खेलते हे
हमें रोक सके इतना
किसी में दम नहीं
हम प्रो प्लेयर ना सही मगर
प्लेयर हम भी कम नहीं
हम दोनों की पसंद में
सिर्फ इतना फर्क हे
उसे PUBG से प्यार हे और
मुझे Free Fire से
होती होगी सुबह आपकी सूरज से
मगर हम तो फ्री फायर वाले हे
हमारी सुबह की शरुआत सूरज से नहीं
बल्कि फ्री फायर गेम से होती हे
हाथो में हाथ हो
फ्री फायर खेलते
आप मेरे साथ हो
सुन पगली फ्री फायर के साथ
मेरा बंधन उतना ही अटूट हे
जितना की तुम्हारे साथ मेरा बंधन
हम फ्री फायर वाले हे जनाब
हम लड़की पर नहीं Free Fire पर
मरते हे।
हां मुझे प्यार हो गया हे
लेकिन वो लड़की नहीं
फ्री फायर हे।
फ्री फायर खेलना अब एक आदत सी हो गई हे
जो बदलती नहीं हे ऐसी आफत हो गई हे
अब तो ब्रेकअप भी हो गया
मगर फिर भी देर तक फ्री फायर खेलने की आदत नहीं
बदल रही हे।
Free Fire Attitude Shayari 2021
प्यार और मोहब्बत करने वाले
लोग तो कायर हे
मजे तो वो ले रहे हे जिनके
मोबाईल में फ्री फायर हे।
फ्री फायर सिर्फ गेम नहीं हे
मेरी पूरी जिंदगी हे।
एक बात हमेंशा याद रखना लड़कियों
मेरी पहली जान फ्री फायर हे
बाद में हो तुम
" अपना सलाम बस
फ्री फायर के नाम "
जब होता हे लोकडाउन
तो हमारी ख़ुशी का कोई पार नहीं होता
क्योकि जब फ्री फायर संग हो तो
फिर किस बात का हे गम।
हम तो फ्री फायर वाले हे
ना हम किसी का रीचार्ज़ करते हे
और ना ही करवाते हे
बस सिर्फ Elite Pass ही खरीदते हे।
एक सिंगर से तो अच्छा एक
शायर हे और एक लड़की से अच्छी
फ्री फायर गेम हे।
अरे हमें तो फ्री फायर ने लुटा
लूडो में क्या रखा था
हम तो वहाँ मरे जहा
हमारा Squad नहीं था।
Free Fire Shayari Status
हमें हसी आती हे आज भी
उन लोगो पर जो दिल से खेलते हे
उनसे से तो हम सिंगल ही अच्छे हे जो
सिर्फ Free Fire ही खेलते हे।
अब ना हे तेरे ऑनलाइन होने की ख़ुशी
और ना हे तेरे ऑफ़लाइन होने का गम
अब भाड़ में जाये तू और तेरे प्यार
अब सारी रात Free Fire खेलेंगे हम।
भाव हम किसी को
देते नहीं हे और हमारी स्कॉड
को मारे उसे हम छोड़ते नहीं।
Free Fire WhatsApp Shayari
दिलो से खेलना छोड़ मेरे भाई
आजा मेरे साथ Free Fire खेलते हे।
हमारी पसंद एक ही हे
बस उसे दिलो से खेलना पसदं हे
और मुझे फ्री फायर
हजारो महफ़िलो हे लाखो मेले हे
इस दुनिया में मगर जहाँ
फ्री फायर नहीं वहाँ हम अकेले हे।
अरे हमने तो फ्री फायर ने लुटा
PUBG में कहा दम था
हमने Survive वहाँ किया
जहाँ loot कम था।
हम फ्री फायर वाले हे जनाब
हमें प्यार करने के लिए
फ्री फायर के प्रो प्लेयर चाहिए
लड़किया नहीं
सुन बेटा जितना तुम
दिमाग चलाते हो
उसे तेज़ तो हम
AWM चला लेते हे।
जो लडकिया दिलो से खेलती हे
उसे में एक बात कहना चाहता हु की
क्या जरुरत हे दिलो से खेलना
आप Free Fire भी तो खेल सकती हे।
फ्री फायर नाम ही एक आग हे
और बेटा तुम क्या जलाओंगे
ये तो सबका बाप हे।
Free Fire Quotes In Hindi
मुझे रोक सके उतना तेरे में दम नहीं
और जो मेरी स्कॉड मारे ओ बेटा
उतना तेरी स्क़ॉड भी दम नहीं।
हम फ्री फायर वाले हे इसलिए
ये प्यार मोहब्बत हमसे नहीं होगा।
हमारे दुश्मनो को
हमारी जुबान नहीं
हमारी गन जवाब देती हे।
वो मरे दिल से खेलती थी
मगर मेने फ्री फायर खेलना
बहेतर समझा।
हमें रोके इतनी तेरी AWM में दम नहीं
प्रो ना सही मगर प्लेयर हम भी कम नहीं
इतना तो प्यार मेने
खुद से भी नहीं किया हे
जितना फ्री फायर से हो गया हे।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने
बहुत होंगे मेरी जान मगर
मेरी बेचौनियो की वजह बस
फ्री फायर की Update ही हे।
जीने के लिए जान जरुरी हे
कुछ पाने के लिए अरमान जरुरी हे
चाहे कितने भी गम क्यों न हो
बस फ्री फायर होना जरुरी हे।
फ्री फायर से प्यार हे या मोहब्बत हे
ये तो पता नहीं हे मुझे
पर जो भी हे वो किसी
और से नहीं हे।
आज मेने एक हसीन
ख्वाब देखा
खुद को फ्री फायर खेलते
तेरे साथ देखा।
एक लम्हे में सारी जिंदगी
जीकर आया हु।
आज में उनके साथ फ्री फायर खेलके आया हु।
हसना और हसाना आदत हे मेरी
सबको खुश रखना चाहता हे मेरी
कोई मेरे साथ फ्री फायर खेले या न खेले
मगर हर रोज फ्री फायर खेलना आदत हे मेरी।
nice article ..i love free fire
जवाब देंहटाएंVery good
जवाब देंहटाएंI AM FREE FIRE LOVER AND NEW NEW YOUTUBE OR NEW FREE FIRE SAYRY POST NOW
जवाब देंहटाएंHcf
जवाब देंहटाएंBhai me lite shayri
जवाब देंहटाएंबे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता
जवाब देंहटाएंजो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता
सब कुछ तो है क्या ढूँढती रहती हैं निगाहें
क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यूँ नहीं जाता
वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहाँ में
जो दूर है वो दिल से उतर क्यूँ नहीं जाता