Ansu Par Shayari
मुझसे छोड़ कर तुम बहुत ही खुश हो
मगर यह याद रखना एक दिन तुम
मेरे लिए आंसू बहाओगे।
तेरे अलावा कोई मेरे जज़्बात में नहीं
आंखो में वो नमी है, जो बरसात में नहीं
तुझे पाने की कोशिश बहुत की मगर
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।
में तेरे आंसुओं में डूब जाऊं
में तेरे गम में बिखर जाऊं
हमें कभी भुला मत देना
वरना ऐसा ना हो की तुम्हें
याद करते करते मर जाऊं।
हम समा जायेगे तेरी आंखो में
काजल की तरह,
तुम ढूढ़ती रह जायेगी पागल
की तरह।
नज़र अंदाज करते हो
तेरी कसम नज़र आना छोड़ देंगे
घर के आईने में तेरी तस्वीर है
तस्वीर किया यह आईना भी तोड़ देंगे
और ना रह जाये तेरी महोब्बत का एक भी
कतरा मेरे सीने में निकालेंगे दिल बहार
और निचोड़ देंगे।
उड़ते बादल में मुझे तेरा दुपट्टा नजर
आता था,
बेवफ़ा तूने देखा नहीं मेरे दिल में
आज भी,
तेरे लिए उतना ही प्यार था।
अब तेरी गली में आना जाना है
मेरा तू है की नजर अंदाज करती है
सच बता की अच्छा नहीं लगता
क्या किसी और से प्यार करती है।
ना ही तेरे आने की ख़ुशी
ना ही तेरे जाने का गम
बीत गया वो जमाना
जब तेरे दीवाने थे हम।
खुद भी रोता है या मुझे भी रुला
देता है,
ये बारिश का मौसम उसकी याद
दिला देती है।
Aashu Ke Liye Shayari
अरे टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
और
इश्क में मरीज को आराम नहीं आता
अरे बेवफ़ा दिल तोड़ने से पहले
सोच लिया होता की टुटा हुआ
दिल किसी के काम नहीं आता।
मैंने भी पानी से भरा बादल देखा
के आंसू में भीगा उसका काजल देखा।
अरे क्या लिखू इस की हकीकत
आरजू बेहोश है,
ख़त पे आंसू बह रहे है और कमल
खामोश है।
जुबान से नाम लेते रहते है
आंखो से आंसू छलक जाते है
कभी किया करते थे हजारों बातें
आज एक बात के लिए तरस जाते है।
तेरे आंखो में मेरा दिल फ़ना
हो जाये
में जहा देखू वहां तुही तू नज़र
आये।
अरे किसी के बहते आसुओ को
पोछोगे,
तभी खुद का दर्द भूलकर दूसरों
के दर्द की सोचोगे।
इतना तो हम कभी ना रोये थे
जितना तुमने रुला दिया
ना जाने क्यू याद आते हो
जबकि हमने तुम्हें कबका भुला
दिया।
कभी कभी आंसू बहा भी लेना
चाहिये,
अपने दिल के दर्द को जता भी
लेना चाहिये।
अगर अब रोयेंगें तो ख़ून
आयेगा,
आंसू जितने थे बहा दिये
मैंने।
आंखो से आंसू तभी आते है
जब आप सच्चे हो परंतु आपको
समझने वाला कोई ना हो।
अरे जिनकी किस्मत में लिखा
हो रोना,
वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल
आते है।
मुस्कुराती आंखो से अफसाना
लिखा था,
शायद आपका मेरी जिन्दगी में आना
लिखा था,
तकदीर तो देखो मेरे आंसू की उसको भी
तेरी मोहब्बत में बह जाना लिखा है।
मोहब्बत में तो दर्द मिलता ही रहता है
पर चलो ना थोड़ी खुशिया
थोड़े आंसू बाट लेते है।
आंखो में आंसू लेकर जो मुस्कुराता है
वही तो जमाने को जित पाता है।
जिसकी मोहब्बत में लिखा हो रोना
दोस्त वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल
ही आते है।
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है
जरूरी नहीं की वो बेवफा होता है
देकर वो आपकी आंखो में आंसू
अकेले में वो भी आपसे ज्यादा
रोता है।
दर्द होता नहीं दुनिया को बताने
के लिए,
हर कोई रोता नहीं आंसू बहाने
के लिए,
रूठने का मज़ा तो तब है कोई अपना
हो मनाने के लिए।
जो तेरे प्यार में मोती बनकर
बह गए,
वो आंसू जो चुपचाप सबकुछ
कह गए।
अब तेरी आंखो में आंसू किस लिए
पागल,
जब छोड़ ही दिया था तो भुला भी
दिया होता।
काश हम साथ होते इस मुश्किल
घड़ी में,
ना बहते मेरे आंसू ना अभी तुम होते
दर्द में।
जब आयी होगी तुझे मेरी याद
जब बहा होगा आंसू तेरे गालों से
हम ना है वहा फिर भी तेरे करीब आने
के एहसास वहा जिंदा है।