Lockdown Shayari 2021, Lockdown Shayari Images, Lockdown Par Shayari , Lockdown shayari photos, Lockdown 2 line shayari, Lockdown Funny Shayari, Lockdown Par Shayari Hindi,
Lockdown Shayari
मिल जाता हे थोड़ा सा सुकून
इस दो शायरी के लाइन में
वरना परेशान कौन नहीं
इस लॉकडाउन के सफर में
ये जो लोग WhatsApp ग्रुप में
चुपचुप पड़े हे में उनसे एक
बात करना चाहता की
लॉकडाउन देश में लगा हे
ग्रुप में नहीं।
Lockdown Shayari In Hindi
तू अपनी महबूब की याद में लिखता होगा गजल हजार
मगर मुझे तो मेरे दोस्तों की बाते शायरी जैसी लगती हे
ए लॉकडाउन तू जल्दी से गुजर जा
मुझे अपने दोस्तों के बिना जिंदगी अधूरी लगती हे।
लॉकडाउन से पहले मेरे
घर वालो को शक था की
में सिंगल हु लेकिन वो भी
लॉकडाउन के बाद कन्फर्म हो गया।
लॉकडाउन चाहे हो या न हो
लेकिन कोरोना वाली रिंगटोन नहीं
होनी चाहिए
साला भूल जाते हे किस काम के लिए
फोन किया था।
पहली बार नज़रे मिली थी
उनसे बस इतना याद हे
बात आगे बढ़ने से पहले ही
लॉकडाउन हो गया।
20 रुपये की बीड़ी का बंडल
लॉकडाउन में 50 में बेचने वाले ही
आरती में बोल रहे थे
नहीं मांगते धन और दौलत
न चांदी न सोना माँ
सुनो भगवान हमको भी
गर्लफ्रेंड दिलवा दो
या फिर हर साल
लॉकडाउन लगादो।
😂😂😂😂😂😂
लॉकडाउन में
कोरोना महामारी को झेलते हे
आओ सब हम शायरी शायरी
खेलते हे।
😅😅😅😅😅😅😅
लॉकडाउन हे ना अभी तो
पढ़ने का शौक कौन रखता हे
पागल सा शायर आदत से मजबूर
फिर भी हर रोज लिखता हे।
जैसे हर चमकती चीज
सोना नहीं होती
वैसे हर छींक कोरोना
की नहीं होती।
जब हमने लोकडाउन अकेले
गुजार दिया तो फिर ये
लडकिया किस खेत की
मूली हे।
😁😁😁😁😁😁😁😁😁
आज कल लोग मेरी शायरी
को इस कदर इगनोर करते हे
जैसे की लॉकडाउन मेने
लगवाया हे।
लॉकडाउन का असर कुछ
इस तरह से पड़ा हे की
साला कही पर डाउनलोड लिखा हो
तो भी लॉकडाउन ही नजर आता हे।
टूट गया हे मेरी
चाहतो का वजूद
अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार
नहीं करते लॉकडाउन में।
की इस लॉकडाउन में
जहा हो , जैसे हो
तुम खुश रहना दोस्त
क्योकि तुम्हारा मिलना नहीं
तुम्हारा होना ज्यादा जरुरी हे
लॉकडाउन में दुरी हुई तो
वह इतनी करीब हुई
फासले मिट गए सारे दिल के
मोहब्बत खुशनसीब हुई।