Best Funny Jokes , Hindi Funny Jokes , Comedy Jokes, Funny Jokes In Hindi, Hindi Funny Jokes 2021, Hindi Comedy Jokes , Jokes Images In Hindi,
Funny Hindi Jokes
बैंक वाले इतनी सुन्दर
लडकिया क्यों रखते हे
गया था खाता बंध करवाने
एक और खुलवा के आया
😅😅😅😅😅😅
आधी रात बारिश तूफान में एक आदमी
Pizza Hut से पिज्जा लेने गया
पिज्जवाला : क्या तुम शादीशुदा हो ?
वो आदमी : अरे बेवकूफ ऐसे तूफान में कौन सी
माँ अपने बेटे को पिज्जा लाने भेजेगी।
😜😜😜😜😜😜😜
एक शिष्य अपने गुरूजी से कहते हुए
शिष्य : गुरूजी कुछ ऐसा बताये की में अपने
अंदर झाँकू और अपनी कमिया ढूँढू ?
गुरूजी : बेटा तुम शादी कर लो क्योकि
तुम्हारी पत्नी न केवल तुम्हारी बल्कि
तुम्हारे पुरे खानदान की कमिया इतनी बार
गिनवाएंगी की तुम्हे याद हो जाएगी।
😝😝😝😝😝😝
टीचर अपने शिष्यों से कहते हुए
टीचर : अगर कोई स्कूल के आगे बम रख जाये
तो आप क्या करेंगे
शिष्यों : गुरूजी एक दो घंटे देखेंगे अगर कोई
ले जाता हे तो ठीक वरना स्टाफ रूम में रख देंगे।
😂😂😂😂😂
कुछ तो था उसके होठो में
पर न जाने क्यों वो शर्माती थी
एक दिन वो हसी तो पता चला की
साली तम्बाकू खाती थी।
टीचर : रामु अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की
जाये तो वो जरूर सफल होती हे
रामु : नहीं सर ऐसा नहीं होता क्योकि अगर
ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं ससुर होते।
रामु अपनी पत्नी से कहते हुए
रामु : तुम्हे रात को ज्यादा दर्द या
तकलीफ तो नहीं हुई ना ?
रामु की पत्नी : नहीं मुझे बहुत मज़ा आया दर्द तो
तब होता था जब में स्कूल में थी
😂😂😂😂😂😂😂
1975 में लडकिया डरती थी की
साँस कैसी मिलेंगी
और अब
साँस डरती हे की उन्हें बहु कैसे मिलेंगी
टीचर : बताओ रामु दुनिया में
कितने देश हे ?
रामु : सर दुनिया में एक भारत ही
देश हे बाकि सब विदेश हे।
बुरा वक्त तो एक दिन गुजर
ही जाता हे
मगर वही नहीं गुजरते जिसकी
वजह से बुरा वक्त आता हे।
पत्नी : बताओ आज खाना कैसा
बना हे
पति : तुम भी ना बस लडके के बहाने
ढूंढती हो।
WhatsApp पर लड़की या चाहती
हे की लड़का Handsome हो
और लडके चाहते हे जैसी भी हो
भगवान बस लड़की हो।
Funny jokes In Hindi
आज मैने सौ किलो की
गेहू की बोरी उठा ली
वो तो अच्छा हुआ की बोरी
खाली थी।
में कभी दारू नहीं पिता
फिर भी मेरे मोबाईल में ये
मैसेज आता हे की
आपका पैक ख़त्म हो गया हे।
अप्रैल फूल तो बस एक बहाना हे
जनाब
वरना किस्मत तो रोज़ बेवकूफ
बनाती हे।
अरे कोई हमसे भी
प्यार करो
प्यार ही देंगे मार थोड़ी ना देंगे।
यमराज : तुम्हारा समय पूरा हुआ
तुम्हारी कोई आखरी इच्छा ?
इंसान : मोदी जी का विकास देखना हे
यमराज : चालक इंसान अमर होना चाहता हे।
जिंदा हु तो मुझसे बात कर
लिया करो
मरने के बाद अगर मैने बातचीत शरू की
तो तावीज बनवाते फिरोगे।
पत्नी : बहुत गर्मी हे ना
पति : हां। … दिन होता तो कही छाव में भी बैठ जाते
मम्मी : क्या हुआ बेटा
में : मम्मी कुत्ता पाले क्या ?
मम्मी : क्यों तुम घर छोड़ कर
जा रहे हो।
लड़की : तुम्हारे लिए मेरे दिल में कोई
जगह नहीं हे।
लड़का : कोई बात नहीं दिमाग में रख लो
आखिर वो भी तो खाली ही हे।
मुझे जब भी पड़ोसन को देखना होता हे
तब में उसके बच्चो को कूट देता हु
उसके बाद गली में हमारा काफी
देर तक वार्तालाप होता हे।
एक जमाना था जब मोबाईल
गिरता था तो बैटरी बहार
आ जाती थी
मगर अब मोबाईल गिरता हे तो कलेजा,
फेफड़े , लिवर , किडनी सब
बहार आते हे।
रामु : ये गांधीजी हर नॉट पर
हसते क्यों हे
पप्पू : क्योकि अगर वो रोयेंगे तो नॉट गिला हो
जायेगा इसलिए हसते हे।
शराबी पति : तुम कौन हो?
पत्नी : तुम मुझे भूल गए।
अरे में तुम्हारी पत्नी हु
शराबी पति : नशा हर चीज को भुला देता हे
बहन जी।
पिताजी : बेटा जूते लाना
बेटा : पिताजी एक जूता लाना हे या दो
पिताजी : पहले दोनो की जरुरत थी
अब तो तू एक ही ला।
हे
किसी ने कहा की पेड़ की निचे
बैठने से शीतल छाया मिलती हे
दो दिन से पेड़ के निचे बैठा हु
न शीतल आई न छाया