Chai Ke Liye Shayari , Chai Shayari Photos, Chay Status In Hindi , Chay Lovers Shayari , Chay Quotes In Hindi , Chay Status 2022,
चाय शायरी 2022
लहजा जरा ठंडा रखे जनाब
क्योकि गर्म तो हमें सिर्फ
चाय ही पसंद हे।
चाय जैसे हो तुम
जब तक मिलते नहीं
सुकून ही नहीं आता हमें
की तालीम नहीं हुआ करती
चाय पिने की जनाब
बस चाय के हर घूंट के साथ
मोहब्बत करनी पड़ती हे।
बचा कर रखी थी रोशनी ज़माने से
हवा चराग उड़ा ले गई सिरहाने से
बहकते रहने की आदत हे मेरे कदमो को
शराबखाने से निकलू या चाय खाने से।
वो फ़िदा हम पर थे और
हम उनके हाथो की चाय पर
सुनो में चाय का शौखिन हु
इसलिए में शराब नहीं
चाय पिता हु।
जरुरत से ज्यादा बेमिसाल हो तुम
थोड़ी सावली हो पर बबाल हो तुम
इश्क अधूरा होगा तो चलेगा
मगर कप अधूरा नहीं रहना चाहिए
दोस्तों का होना जरुरी हे जिंदगी में
क्योकि रात में चाय पिने लडकिया नहीं आती।
कभी चाय के आगोश में
आकर देखना तुम्हे
शराब भी शरीफ नजर आएंगी।
Chay Lovers Shayari 2021
की मेरी चाय की आखरी घूंट की
तरह हो तुम जिसे न ख़त्म करना
अच्छा लगता हे न छोड़ना
कुछ चाय के शौखिन ऐसे भी
होते हे जो दिल टूटने पर
शराब नहीं बल्कि चाय पीते हे।
की होती होगा आपकी सुबह की
शरुआत सूरज से बल्कि
हम तो चाय के शौखिन हे हमारी
सुबह की शरुआत सूजन से नहीं
चाय से होती हे।
ए वक्त आ बैठ कही
चाय पीते हे तू भी तो
थक गया होगा मुजको
भगाते भगाते।
मेरे प्यार का तुम
कोई तो सिला दो
कभी घर बुला के
चाय तो पीला दो
की अक्शर में चाय की चुस्की
के साथ कुछ गम पिता हु
मिठास कम हे जिंदगी में
मगर जिंदादिल से जीता हु।
की काश हम चाय होते जो
सुबह श्याम तुमको याद तो आते
पैसे पर सिर्फ दुनियादारी की
रस्मे ही निभाई जाती हे क्योकि
रिश्ते तो आज भी चाय पर
ही बनते हे।
Chay Shayari Image 2021
में कुछ बड़ा शायर नहीं हु
बस चाय को मोहब्बत लिख
दिया करता हु।
चाय भी इश्क की तरह
होती हे जो एक बार होती हे
तो बाद में छुटती ही नहीं हे।
नशा कामयाबी का हो या चाय का
में दोनों का ही आदि हु।
किसी से मोहब्बत करके
दिल जलाने से तो अच्छा हे
गर्म चाय पीकर
कलेजा जला ले।
अपने रंग का गुरुर न करना ए दोस्त
मैने दूध से कई ज्यादा चाय के शौखिन देखे हे।
लोकडाउन होने वाला हे
कोई भी ज्ञान न बाटना
जिनको बाटना हे वो
बस चाय बाटे
हर एक घूंट में तेरी याद बसी हे
कैसे कह दू की चाय बुरी हे।
सिर्फ मुझे ही नहीं मगर
इस चाय के कपो को भी लगी हे
लत तेरे होठो की।
मेरी तो बस एक ही राय हे
सबसे खूबसूरत बस चाय हे।
शक़्कर को कुछ इस तरह
बचा लिया करो
जब पीओ चाय तो हमें
जहन में बैठा लिया करो।
की उनको तलाश थी बहाने की
हमसे मिलने की
मौका मिलने पर हमने भी कह दिया
हम चाय अच्छी बना लेते हे।
अब बात ये आगे बढ़ चुकी हे
चाय बस चाय नहीं मोहब्बत बन चुकी हे।
कभी देखा ही नहीं मैने मौसम की तरह
तेरी तलब रही हमेशा चाय की तरह
तुम चाहे कितनी भी कोशिश करलो
मगर मेरी सांवली चाय को कभी
नहीं हरा सकती।
चाय का कप हाथो में लेकर
तुम्हे सोचना
मेरे बहेतरीन लम्हो में
से एक लम्हा हे।
Chay Shayari Video 2021
माना की तुम मेरे लिए जरुरी हो
लेकिन चाय से ज्यादा नहीं
जिसका हक़ हे उनका ही रहेगा
मोहब्बत चाय नहीं जो सबको पीला दे
जिंदगी वही जीते हे
जो गर्मी में भी चाय पीते हे।
इस भागते हुए वक्त पर कैसे
लगाम लगाए जाये
ए वक्त आ बैठ तुझे भी एक
कप चाय पिलाई जाये।