Shikava Gila Shayari In Hindi , Shikava Shayari And Images , Shikava Hindi Shayari , Shikava Status In Hindi,
Shikava Shayari 2022
मुश्किल है जिना प्यार के दुनिया में
जिंदगी अपनी है
बरबाद कोई और कर जाता है।
भूल जाना तो रस्म है दुनिया की
तुमने भूलकर कौन सा कमाल कर
दिया।
दूर रहकर दुनिया बढ़ाया नहीं करते
इश्क़ में यूं किसी को तड़पाया नहीं करते
अनजाने में बन जाता है अपना
किसी को दिल देकर रुलाया नहीं करते।
अरे थक गया हूं तेरी नौकरी से
ऐ जिंदगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब करदे।
मत लो मेरी चाहत का इतिहान
अगर हार गये तो दर्द तुम्हें भी होगा।
में सोचता था की वो मुझे
देखती है
में सोचता था की वो मुझे
देखती है
मुझे तो आज पता चला की
वो मुझे नहीं
मुझमे किसी और को देखती
है।
रिश्ता नहीं रखना तो हम पर नज़र
क्यों रखते हो
जिन्दा है या मर गए तुम ये खबर
क्यों रखते हो।
जीते थे हम भी शान से
महेक उठी थी जिंदगी किसी के
नाम से फिर गुजरे उस मकाम से
नफरत सी हो गई महोब्बत के नाम से।
टुटा हो दिल तो दर्द होता है
किसी से मोहब्बत कर के दिल रोता है।
हर कोई सो जाता है अपने कल
के लिए
मगर ये नहीं सोचते की आज
जिसका दिल
दिखया वो सोया होगा या नहीं।
टाइम टाइम की बात है कौन किसका
होता है
घोखा वही देता है जिस पर भरोसा
होता है।
गम एक अनुभव है वो हर
किसी के पास है
ख़ुशी एक एहसास है जिसकी
हर किसी को तलाश है।
मेरे दिल की उम्मीदो का हौसला
तो देखो
उसका है जिसे मेरा एहसास नहीं।
मुझसे बहुत करीब है तू फिर भी
ए मुनीर
यदा सा कोई मेरे तेरे दरमियां तो है।
बहुत दर्द है ऐ जान ऐ अदा तेरी
मोहब्बत में
कैसे कह दूं की तुझे वफ़ा निभानी
नहीं आती।
सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है
तुमसे
लेकिन इस बार बेवफ़ाई हम करेंगे।
मत चाहो किसी को इतना टूटकर
प्यार में
अगर बिछड़ गए तो हर एक अदा
तंग करेगी।
जब भी हो एक मुलाकात मन की
बात कह दीजिये
बहुत खामोश रिश्ते ज्यादा दिनों तक
जिंदा नहीं रहते।
अजीब मिठास है मुझ गरीब के
खून में भी
जिसे भी मौका मिलता है वो पीता
जरूर है।
छोड़ तो सकता हूं मगर छोड़ नहीं
पाता उसे
वो शख्स मेरी बिगड़ी हुई आदत की
तरह है।
निंद से क्या शिकवा जो आती नहीं
रात भर कसूर तो उन सपनो का है
जो सोने नहीं देते।
ये भी पढ़े। …