महाशिवरात्रि भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक त्यौहार हे और खास कर शिव भक्तो का। महाशिवरात्रि भगवान शिव का प्रमुख पर्व हे। ये त्यौहार हर साल फ़ाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का का त्यौहार मनाया जाता हे। ऐसा माना जाता हे की इसी दिन सृष्टि का प्रारम्भ हुआ था और इसी दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था।
महाशिवरात्रि का त्यौहार हिन्दुओ का सबसे बड़े पर्वो में से एक हे साल में होने वाली 12 शिवरात्रियो में महाशिवरात्रि का सबसे बड़ा महत्व हे हमारे देश भारत के अलावा भी अन्य देशो में भी महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूम – धाम से मनाया जाता हे। तो दोस्तों आज हम महाशिवरात्रि पर शायरी लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद होगी।
Mahashivratri Shayari In Hindi
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से
आपको और आपके परिवार को
महाशिवरात्रि की हार्दिक
शुभकामनाएं।
***************
जटाओ से गंगा हर हर महादेव कह कर बहती हे
महादेव आपके चरणों में पूरी दुनिया रहती हे
शिव भक्तो का शरीर साथ छोड़ भी दे
तो भी रूह हर हर महादेव करती हे
हर हर महादेव
*************
किसी से अब कोई नहीं हे वास्ता
अब शिव ही मेरी मंजिल और शिव ही मेरा रास्ता
**********
भोलेनाथ रख दे सबके सर पर हाथ
तेरी कृपा से हर कोई मशहूर रहे
ना कोई गरीब रहे और ना कोई
मजबूर रहे
हर हर महादेव
***********
शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता हे
जो भी जाता हे शिव के द्रार
कुछ ना कुछ उसे जरूर मिलता हे
” हर हर महादेव “
************
खुश्बू सीधे कैलाश से आ रही हे
तैयारी करो शिवभक्तो महाशिवरात्रि आ रही हे
हर हर महादेव
***********
शिव की भक्ति से
शिव की शक्ति से
खुशिया ही खुशियाँ मिले
शिव की कृपा से
********
शिव की महिमा हे अपरंपार
शिव करते सबका उद्धार
बनी रहे आप पर सदा उनकी कृपा
आपके जीवन में आये खुशिया हज़ार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
*********
आ रही हे महाशिवरात्रि
फिर से शिव की होगी पार्वती
*********
जहाँ शिव हे
वहाँ शुभ हे
*********
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम हे
भक्तो की भक्ति में हे शिव की शक्ति
त्रिलोक में हे जिनकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार हे
” हैप्पी हमशिवरात्रि “
************
कोई मोहब्बत का दीवाना हे तो
तो कोई दौलत का दीवाना हे
शीशे सा दिल हे मेरा ये तो सिर्फ
महाकाल का दीवाना हे
*********
Happy Mahashivratri shayari
*****************
” ये कैसी घटा छाई हे आज
हवा में नई ख़ुशी छाई हे
फैली हे जो सुगंध चारो और लगता हे
जरूर मेरे महादेव की महाशिवरात्रि आई हे “
****************
महादेव की ज्योत से नूर मिलता हे
सबके दिलो में सरूर मिलता हे
जो भी आता हे मेरे महाकाल के पास
उनको कुछ ना कुछ जरूर मिलता हे।
****************
अद्भुद हे ओ भोले तेरी माया
अमरनाथ में तूने डेरा जमाया
नीलकंठ में हे तेरा साया बस तू
ही मेरे दिल में समाया
महाकाल की बनी रहे सदा आप पर छाया
पलट दे आपकी किस्मत की काया
मिले सब आपको अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी न पाया हो
***************
कृपा जिनकी मेरे ऊपर
तेवर भी उन्ही का वरदान हे
शान से जीना सिखाया जिन्होंने
महादेव उनका नाम हे
********
कैसे कह दू में की मेरी हर
दुआ बेअसर हो गई
में जब – जब भी रोया तब – तब
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।
**************
Mahashivratri Images Shayari
***************
जिनके रोम – रोम में होते हे शिव
वही अक्शर विष पिया करते हे
ये जमाना उन्हें क्या जलायेंगा जो
श्रृंगार ही अंगार से किया करते हे।
***************
आई हे महाशिवरात्रि लेकर
मेरे भोले बाबा का दिन
आप मुझे भोले के चरणो में सिर झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
**************
इस महाशिवरात्रि भोले बाबा का
आशीर्वाद मिले सबको
उनकी दुआ का प्रसाद मिले सबको
आप जिंदगी में खूब तरक्की करे
और हर किसी का प्यार आपको मिले।
*************
जब सुकून नहीं मिलता मुझे
इस मतलब भरी दुनिया में
तब खो जाता हु में अपने
महाकाल की बस्ती में।
**************
कुछ ऐसा करदो मेरे महाकाल की
में कभी आपसे दूर न हो पाउ
भटक भी जाउ तो भी सीधे सिर्फ
आपके ही दर पर आउ
मेरे भोले बाबा की महिमा हे अपरं पार
भोले करते सबका उद्धार
भोले बाबा की कृपा सदा आप पर बरसे
और आपके जीवन में आये खुशिया हजार।
**************
अकाल मृत्यु वो मरे जो
कर्म करे चांडाल का
अरे काल भी उसका क्या करे जो
भक्त हो मेरे महाकाल का
************
अरे कैसे करू मेरे भोले बाबा
तेरे अहसानों की गिनती
तेरे शिवा कोई नहीं सुनाता
मेरी विनती।
***********
सारा जहाँ हे जिनकी चरण में
नमन हे उस शिव के चरण में
बने उस भोलेनाथ के चरणों की धूल
आओ सब मिकालर हम चढ़ाये श्रद्धा के फूल
**************
महाशिवरात्रि शायरी स्टेटस
कहते हे साँस लेने से जान आती हे
और साँस न लो तो जान जाती हे
मगर में कैसे कह दू की में सांसों से जिन्दा हु
क्योकि मेरी साँस तो महाकाल बोलने
के बाद आती हे।
*************
भोले बाबा की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
भोले बाबा के चरणों में सिर झुकाने दो
आई हे महाशिवरात्रि मेरे बाबा का दिन लेकर
आज के दिन मुझे भोले बाबा के गीत गाने दो।
**************
महाशिवरात्रि शायरी फोटो
***********
इस मतलब भरी दुनिया में
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हु
इसलिए में भोलेनाथ की भक्ति में
मस्त रहता हु।
*************
इस दुनिया में माया को
चाहने वाले बिखर जाता हे और
महादेव को चाहने वाला
निखर जाता हे।
**************
भोले बाबा में आज आया हु
आपके द्रार भर दे खुशियों की बहार
ना रहे मेरे जीवन में कोई भी दुःख
बस सबकी और फैल जाये सुख ही सुख
************
आओ सब मिकालर भोले बाबा को
नमन करे उनका आशीर्वाद हम सब
पर सदा बना रहे।
**************
महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर
भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा
आप पर सदा बनी रहे यही हे मेरे दिल की दुआए।
************
।महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाये।
*************
कर्ता करे न करे सके मगर
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महाकाल से बड़ा न कोय।
*************
पि के भांग जमा लो रंग
आपकी जिंदगी बीते ख़ुशियो के संग
लेकर नाम मेरे भोले बाबा का
दिल में भर लो शिवरात्रि के उमंग।
” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “