Hindi Love Shayari , Romantic Love Shayari , Love Shayari In Hindi, Love 2 Line Shayari, Sad Love Shayari ,
Romantic Love Shayari In Hindi
गलत सुना था मै ने की मोहब्बत
आँखो से ही होती है
मेरा दिल तो उसने चुरा लिया जिसने
मुझे पलक उठाकर तक नहीं देखा। ..
धिरे धिरे मेरी होती जा
रही है
मेरी जिंदगी जैसे जन्नत सी होती
जा रही है। …
मुझे फुरसत ही कहां
की मौसम सुहाना देखु
तेरी यादों से निकलू
तभी तो जमाना देखु। ..
प्यार ..महज एक लफ्ज
नहीं अनगिनत जज्बातो का
एक समन्दर है वक्त बे
वक्त अपनी लहरों से डरता
भी है …
सीने से लगाकर सुन वो
धड़कन
जो हर पल तुझे मिलने की
जींद करती है। ..
तुम तो रह लेते हो हमारे बिना
पता नहीं हमसे क्यों नहीं रहा
जाता तुम्हारे बिना। ..
काश तुम भी जोर से गले लगा
कर कहो
डरते क्यों हो पागल मै तुम्हारे ही
तो हूँ। ..
खो गया है दिल किसी के प्यार मै इतना
की मुश्किल है जीना अब उसके बिना। ..
GF के साथ DP
तो हम भी डाल सकते है
लेकिन उनका कहना है
की छुप कर मोहब्बत करने का
मजा ही कुछ और है
अब आ भी जाओ बहो में मेरी
तुम्हे चलना ही कितना है
बस मेरी धड़कनो से गुजरकर
इस दिल में उतरना है। ..
Hindi Love Shayari In Hindi 2021
कुछ अच्छा होने पे जो इंसान
सबसे पहले याद आता है
वो जिंदगी का सबसे कीमती
इंसान होता है …
ना चाँद की चाहत ना तारो
की फरमाइश
हर जन्म तू मिले बस यहीं
मेरी ख्वाहिश। ..
चाहत तुम से हम अंदर ही अंदर
इस तरह से निभाएँगे
की तुम हैरान रह जाओगी देखना
तुम्हे किसी तरह से चाहेंगे …
हजारो महफ़िल है
लाखो मेले है पर जहा तुम नहीं
वहा हम अकेले है। ..
तुम्हारी खुशिया के ठिकाने
बहुत होंगे मगर
हमारी बे चेनियो की वजह
बस तुम हो। ..
चाहत है या दिल्लगी या यूँ
ही मन भरमाया है
याद हारोगे तुम भी लगाया है
किससे दिल लगाया है। ..
आप हमसे बहुत दूर हो यह तो
हम जानते है पर आपसे ज्यादा
हमारे करीब कोई नहीं यह बात
हमेशा याद रखना। …
इतना प्यार तो मैने
खुद से भी नहीं किया
जीतन तुमसे हो गया है। ..
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस
दुनिया से दूर ले जाऊ
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा
कोई और न हो। …
एक उमर बित चली है तुझे चाहते हुए
तू आज भी बेखबर है ..कल की तरह। …
अगर दूसरी
बार भी मुझे
मोहब्बत करनी
पड़ी तो तुमसे
ही करूंगा। …
मेरी मौत पे किसी को अफ़सोस
हो न हो
पर तन्हाई रोएगी की मेरा हमसफ़र
चला गया। …
Love Sad Shayari In Hindi
मै फिर याद आऊंगा उस दिन
जब तेरे ही बच्चे कहेंगे –
मम्मी आपने कभी किसी से
प्यार किया। ….
मोहब्बत कभी किसी की
इजाजत की मोहताज नहीं ये
हमेशा से होती चली आयी है
और हमेशा होती रहेगी। ..
अपने हसीन होठो को किसी परदे में छुपा लिया करो
हम गुस्ताख़ लोग है नजरो से चुम लिया करते है। ..