प्यार में इंतज़ार शायरी – Intezaar Shayari In Hindi

Best Intezaar Hindi Shayari, Girlfriend Intezaar Shayari , Pyar Me Intajar Shayari , Intezaar 2 Line Shayari ,

 Intezaar Shayari In Hindi For Girlfriend

प्यार में इंतजार शायरी

 

ज़िन्दगी बहुत हसीन हे ज़िन्दगी से प्यार करो

हुई हे रात तो सुबह का इंतजार करो 

वो पल भी आएगा जिस पल का इंतजार हे तुमको 

बस खुदा पर भरोसा और वक्त पर एतबार करो 

 

हम तुम्हारी हर एक चीज से प्यार कर लेंगे 

हम आपकी हर एक बात मान लेंगे 

बस सिर्फ एक बार कह दो की तुम सिर्फ मेरे हो 

हम पूरी ज़िन्दगी आपका इंतजार कर लेंगे 

 

कोई अच्छा लगे तो कभी प्यार मत करना 

उनके लिए अपना वक्त बेकार मत करना 

दो दिन तो आएंगे ख़ुशी से मिलने और 

तीसरे दिन कहेंगे मेरा इंतजार मत करना 

अक्शर जितने का मजा तो 

तब आता हे जब लोग 

आपके हारने का इंतजार 

कर रहे हो 

 

प्यार उनसे करो जो तुमको प्यार करे 

खुद से भी ज्यादा तुम पर एतबार करे 

तुम बस एक बार कह दो की रुलो एक पल के लिए 

और वो एक पल के लिए पूरी ज़िन्दगी इंतजार करे 

 

आता नहीं था हमें यु इकरार करना 

न जाने कैसे सिख गए हम प्यार करना 

रुकते न थे कभी किसी के लिए दो पल भी 

न जाने कैसे सिख गए यु इंतजार करना 

 

जब उनकी मर्जी हो तो वो हमसे 

बात किया करते हे और हमारा 

पागलपन तो देखो यारो की हम भी 

उनकी मर्जी का इंतजार किया करते हे 

 

हर पल दिल बेक़रार रहता हे 

यु ही रोज तेरा इंतजार रहता हे 

काश तू ये समझ सके की 

चुप रहने वाले को भी किसी से प्यार होता हे 

 

पलको में भी रुक गया हे 

समंदर खुमार का 

कितना अजीब नशा हे 

तेरे इंतजार का 

 

थोड़ा इंतजार तो कर 

लेते ए मेरे समन 

मेरे दिन ख़राब थे 

लेकिन में नहीं 

 

आप हमें याद करे या न करे ये आपकी मर्जी 

लेकिन हम तो आपको याद करते रहते हे 

तुमको देखने को दिल तरसता रहता हे 

और हम मिलने का इंतजार किया करते हे 

भूल जाने पर शायरी

 

तेरी प्यारी सूरत आँखों में बसी है

और दिल में बसा है तेरा प्यार 

चाहे तू कबूल करे या ना करे 

हमे हमेंशा रहेगा तेरा इंतज़ार।

Intezaar shayari

 

हम लौटने के इरादे से जा रहे है 

मगर सफ़र सफ़र है 

मेरा इंतज़ार मत करना। 

 

अरे इंतज़ार उसे भी तुम्हारी खुश्बू 

का हवा गली में 

बहुत देर से रुकी हुई है। 

 

अरे कौन कहता है इश्क़ में 

बस इकरार होता है 

कौन कहता है इश्क़ में बस 

इनकार होता है 

तन्हाई को तुम बेबसी का नाम 

दो क्युकी इश्क़ का 

दूसरा नाम ही इंतज़ार होता है। 

शाम आती है तुम्हारी याद लेकर 

शाम जाती है तुम्हारी याद देकर 

पर मुझे तो उस शाम का इंतज़ार है 

जो आए तुम्हें अपने साथ लेकर। 

Intezaar Status In Hindi

 

अब हमे इंतज़ार नहीं होता 

इतना महेंगा तो किसी का प्यार 

नहीं होता 

हम जिसके लिए हुए रुसवा जमाने में 

वो अब बात करते को भी तैयार नहीं होता। 

 

इंतजार शायरी स्टेटस 

अरे किसी के दीदार को तरसता है 

किसी के इंतज़ार में तड़पता है 

ये दिल भी अज़ीब चीज़ है 

जो होता है खुद का मगर किसी 

और के लिए घड़कता है। 

 

Intezaar Shayari For Boyfriend

 

कुछ वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है 

जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार है 

तेरे चेहरे की उदासी दे रही है 

गवाही मुझसे मिलने के लिए तू भी 

 बेकरार है। 

बात न करने पर शायरी 

 

तुम्हे आने से लगा हर ख़ुशी आ गई 

यू लगा जैसे जिंदगी आ गई 

था जीस घड़ी का मुझे कबसे इंतज़ार 

अचानक वो मेरे करीब आ गई। 

Intezaar shayari photos

 

सुबह का इंतज़ार था 

फिर शाम तक मुझे रुकना था 

आयेगी इस शाम भी मैंने खुद को 

समझाया यही 

सुबह से लेकर शाम तक एक पल 

चैन पाया नहीं 

जिसका इंतज़ार था उस शाम वो 

आया नहीं। 

 

मेरी नजरे कही तक ना जाये 

बेवफ़ा तेरा इंतज़ार करते करते 

यह जान यूं ही निकल ना जाए तुम से 

इश्क़ का इंतज़ार करते करते। 

 

बहुत हो चूका है इंतज़ार उसका 

अब और जख्म सहे जाते नहीं 

क्या बयान करें उनके सितम को 

दर्द उनके कहे जाते नहीं। 

 

आदत बदलू तो कैसे तेरे इंतज़ार 

की ये बात अब नहीं है

मेरे इकतियार की देखा भी नहीं 

तुझ को फिर भी याद करते है 

बस ऐसी ही खुश्बू है 

दिल में तेरे प्यार की। 

 

Intezaar shayari photos

 

अरे मेरी जिंदगी तो आप है 

कहा जी रहे है हम आप के बिना 

अब तो मौत को सीने से लगाने की 

इंतज़ार में बैठे है हम। 

 

Intezaar Shayari 2 Line

 

ये जिंदगी हसीन है, 

उसे प्यार करो

हर रात की नई सूबा का 

इंतज़ार करो 

वो पल भी आएगा जिसका 

आपको इंतज़ार है 

बस अपने रब पर भरोसा और

 वक्त पर ऐतबार करना।

उनकी दर्द भरी आँखों ने जिस 

जगह कहा था

अलविदा, हम आज भी वही खड़े है 

दिल उसके आने के इंतज़ार मे। 

 

Intezaar shayari photos

 

उसे दिन रात किया करते थे 

अब उस रहो से गुजरा नहीं जाता 

जहां बैठा कर उनका इंतज़ार किया 

करते थे। 

 

ये जिंदगी के मायने तुझसे है 

जिंदगी की ख्वाशे तुझसे है 

तू क्या जाने तू क्या है मेरे लिए 

मेरी हर साँसे का वजूद तुझसे है। 

 

वो जिंदगी तब हसीन होती है 

जब हर दुआ कबूल होती है 

कहने से सब अपने है 

पर काश कोई ऐसा हो 

जो ये कहे तेरे दर्द से मुझे 

भी तकलीफ़ होती है।

 

Intezaar shayari photos

 

नजर से ना देख अपनी 

अपनी खूबसूरती को तुझे 

हिरा भी पठार लगेगा लोग कहते है 

तू चाँद का टुकड़ा है 

मगर तू मेरी नजर से देख चाँद 

तेरा टुकड़ा लगेगा। 

 

कुछ रिश्ते ऐसे भी निभाए 

जाते हे एक दिन मिलने के लिए 

महीनो इंताजर में बिताये जाते हे 

नजरअंदाज शायरी 

 

“पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद”