Happy Kiss Day Shayari, Kiss Day Wishes Shayari For Girlfriend , Kiss Day 2 Line Shayari,
Happy Kiss Day Shayari
रात का मौसम हो
नदी का किनारा हो
गाल आपका हो पर
Kiss हमारा हो
हैप्पी किस डे
ना कोई आया हे और
ना ही कोई आएगा
हम आपसे कितना प्यार करते हे
ये Google भी न बता पायेगा
👄 Happy Kiss Day 👄
एक किस चाहिए हमें उधार
तेरी क़सम व्याज़ के साथ वापस दूंगा
मत पूछ की किस क़दर आता हे
प्यार तुझपर
दिल करता हे होठो पर होठ रखकर
पि जाऊ सांसे तुम्हारी
हैप्पी किस डे
👄 हैप्पी किस डे जान 👄
जिसने बात होनी थी पर हो नहीं पाई
मिल लो उनसे जिसने मुलाकात होते – होते रह गई
ये रिश्ते की ड़ोर कच्ची हे न जाने किस करवट से टूट जाएगी
अपने होटों से चुम लू
आंखें तेरी बन जाऊं तेरा दिल
महसूस करू सांसो तेरी।
जब हमे याद तुम्हारी आती है
तो करके आंखे बंद
तुम्हे मिस कर लेते है
मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती इस
लिए ख्यालों में ही
तुम्हें किस कर लेते है।
किस की कोई भाषा नहीं होती
किस की कोई जात नहीं होती
आज कर रहा हुं में तुम्हें बहुत मिस।
किस लेना प्यार तकाज़ा है
किस डे जव बस बहाना है
चूमकर तुम्हें बना लेंगे अपना
जिंदगी भर साथ जो निभाना है।
मेरे हाथों से छीन कर सिगरेट
वो कुछ इस अंदाज से बोली
कमी क्या है इन होठों में जो तुम
सिगरेट पीते हो।
होंटों को तेरे होंटों से लगाना
चाहते है हम
बाहों में अपनी छुपाना चाहते है
हद ए मोहब्बत पार कर के
आज तुझे अपना बनाना चाहते है।
मेरे होटों से तेरे होटों
को गिला कर दू
तेरे होटों को में और
भी रसीला कर दू
तू इस कदर प्यार करें
के प्यार की इन्तहा हो
जाए तेरे होटों को चूस कर
तुझे और जोशीला कर दू।
Kiss Day Wishes Shayari For Girlfriend
मौसम है प्यार का थोरा प्यार कर लो
करते हो मोहब्बत अगर तो
बाहों में हमे भर लो, चलो मेरे संग सपनों
की दुनिया में घूम लो
रोज़ हम चुमा करते है आज तुम हमे
चुम लो।
तेरे होटों को मैने चूमा तो एहसास
हुआ
की एक पानी ही जरूर नहीं प्यास
बुझाने के लिए।
कभी दूर ना जाना तुम
मै तुम्हें बहुत मिस करूंगा
अगर तुम दूर हुई तो
तेरी यादों को ही किस करूंगा।
मेरे प्यार का अफ़साना भी है
इसमें प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना
आज तो मांगने का बहाना भी है
इश्क तुझसे सनम जैसे मेरी बंदगी
हो गई चूमा जो तेरे माथे को
गुलज़ार मेरी जिंदगी हो गई।
मेरे दोस्ती का अफ़साना भी है
इस में प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसे हो
बहुत नाज़ुक एक सपने जैसी हो
होठों से छूकर पि जाऊ तुम्हे सर से
पाव तक एक शराब जैसी हो।
तुम रख दे मेरे होठों पे अपने होठ
कुछ इस तरह
या तेरी प्यास बुझ जाये या मेरी साँस
रुक जाये।
Happy Kiss Day Shayari, Status
अरे मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तुम
बो होंठ चूमकर बोली और अब।
अगर खाली वक्त में कभी याद आऊं
तो समझ लेना तुम्हारे अंदर कही
जिन्दा हूं मै।
हम तुझसे एक अरमान मांगता हूं
तुझसे अपनी जान मांगता हूं
तू सो जाएगी मोबाईल ऑफ़ करके
इस लिए तुझसे एक किस उघार
मांगता हूं।
अरे तलवार का जख्म दवा से
ठीक हो जाता है
मगर जुबां का जख्म किसी दवा से ठीक
नहीं होता सिर्फ किसिंग से ठीक होता है।
होठ मिला दिए उसने मेरे होठों से
ये कह कर की अब हम शराब का नशा
बिलकुल छोड़ देंगे अगर ये जाम रोज़ मिलेगा।
अरे ना आप कुछ कहना ना हम
कुछ कहेंगे आप भी
चुप रहना हम भी चुप रहेंगे
एक दुझे को हम अपनी बाहों में भरेंगे
फिर एक लम्बी वाली मस्त सी kiss करेंगे।
इश्क तुझसे सनम जैसे मेरी बंदगी
हो गई, चूमा जो तेरे माथे को
गुलजार मेरी जिंदगी हो गई।
किसी भी miss को तब तक
kiss ना करो
जब तक miss आपको kiss ना करें
अगर miss आपको kiss करे
तो उसे इतनी kiss करो की वो किसी
और को miss ना करे।
आज बारिश में तेरे संग नहाना है
सपना ये मेरा कितना सुहाना है
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठों पर उन्हें
अपने होठों से उठाना है।
कभी दूर ना जाना तुम
मै तुम्हे बहुत मिस करुगा
अगर तुम दूर हुई तो तेरी
यादों को ही किस करूंगा।
Kiss Day 2 Line Shayari
बोसा आँखों का जो मांगा तो
वो हंस कर बोले
देख लो दूर से खाने के ये
बादाग नहीं।