हम वो नहीं हे जो आपको अकेले छोड़ दे
हम वो नहीं जो आपसे नाता तोड़ दे
हम तो वो हे जो आपकी सांसे रुक जाये तो
हमारी सांसे छोड़ देंगे
ना चाँद की चाहत हे हमें
ना हे तारो की फरमाइश
हर एक जन्म में आप हमें मिले
बस यही हे हमारी ख्वाइश
नाराज़ होकर भी नाराज़ नहीं होते
कुछ इस तरह मोहब्बत करते हे हम आपसे
आंखे जब भी बंध करू तो
हमें सिर्फ आपका ही ख्याल आता हे
लब्ज जब भी कुछ बोलू
सिर्फ आपका ही नाम आता हे
खुदा कभी किसी को किसी पर
यु ही फ़िदा न करे
और करे तो ज़िन्दगी भर
कभी उनसे जुदा न करे
तेरे सिवा किसी को भी
प्यार से देखा नहीं मैने
क्योकि हमें इश्क का शोख हे
आवारगी का नहीं
इश्क हे या फिर कुछ और हे
ये तो हमें पता नहीं लेकिन
जो आपसे हे वो किसी
और से नहीं हे
कुछ अच्छा होने पर जो
इंसान सबसे पहले याद आता हे
जो जिंदगी का सबसे कीमती
इंसान होता हे
हमारे नाम के साथ
आपका नाम चाहिए
समझ गए आप या
कुछ इशारा और चाहिए
थोड़ी गुस्से वाली थोड़ी
नादान हो आप
मगर जैसी भी हो आप
मेरी जान हो आप
की कभी करीब आने का मन करे
तो इतना करीब आ जाना की
इस दिल को ये पता न चले की
धड़कन आपकी हे या हमारी
इतना प्यार तो हमने
खुद से भी नहीं किया
जितना प्यार हमें
आपसे हो गया हे।
हमें सीने से लगाकर हमारी
सारि कसमे दूर कर दो
हम सिर्फ आपके हो जाये
हमें इतना मजबूर कर दो
रूठना ना कभी हमसे
हम मना नहीं पाएंगे
आपकी वो कीमत हे हमारी ज़िन्दगी में
की शायद हम कभी अदा नहीं कर पाएंगे
खुदा करे मेरी यादो में आप
कुछ इस तरह से उलझ जाओ
की में तुमको यहाँ सोचु और
तुम वहाँ समझ जाओ
कभी भी खफा नहीं होना हमसे
ये ज़िन्दगी कब तब हमारा साथ निभाएगी
अगर आप भी हमसे रूठ जाओंगे तो
मौत भी जिन्दगी से पहले आ जाएगी
अगर अपने हमें लाखो में
से चुना हे तो मेरे वादा भी याद रखे
आप से करोडो की भीड़ में भी
तुमको खोने नहीं दूंगा
मेरे कदम से कदम चलकर
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया। .
इन होंठो से मुझे अमृत चुरा लेने दो
सांसो से सांसे मिला लेने दो
कही गुजर न जाए ये वक्त ये लम्हा
मुझे तुझसे तुमको चुरा लेने दो। .
कहने में तो मेरा दिल एक है
लेकिन जिसको दिल दिया वह
हजारों में एक है। .
हम तेरे इश्क़ के उस मुकाम
पर आ पहुंचे हैं
जहाँ दिल किसी और
को चाहे तो गुनाह लगता है। .
मोहब्बत में बच्चो की तरह
होना चाहिए
जो मेरा है तो बस मेरा ही है
किसी और को क्यों दूँ। .
तुम पूछ लेना सुबह से
न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है
तेरे ही नाम से। .
Wife Shayari In Hindi
प्यार मोहब्बत
आशिकी। ..
ये बस अल्फाज थे। ..
मगर …जब तुम मिले। ..
तब इन अल्फाजो को
मायने मिले। …
याद है हमें वो शामे
जब आप समुंदर की बातें करते थे
और हम बाहो में खो जाते थे।
वक्त मिले तो कभी
रखना कदम दिल के आँगन में
हैरान रह जाओगे
मेरे दील में अपना मुकाम देख कर। .
किसी न किसी को
किसी पर एतवार हो
जाता है
खूबियों से ही
नहीं कभी कभी
किसी की कमियों से
भी प्यार हो जाता है। .
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिली
मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिली
पाया सब कुछ दुनिया में मैने
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिली। .
निशाने पे जो लग जाये उसे तीर कहते है
दिल में जो उतर जाये उसे तस्बीर कहते है
और आप जैसी पत्नी मिल जाये उसे
तक़दीर कहते है। .
में एक हाथ से पूरी दुनिया से
लड़ सकता हूँ
बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा
हाथ होना चाहिए। …
अच्छे दोस्त अगर
husabed wife
बन जाये
तो प्यार लिमिटेड से
अनलिमिटेड हो
जाता है। …
जब जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है
मेरी हर एक साँसे में तेरी खुश्बु बस जाती है
कैसे कहुँ तेरे बिना में जिंदा हूँ
क्युकी हर साँस से पहले तेरी खुश्बू आती है। ..
हमारे प्यार का अंदाज कुछ ऐसा है
हम क्या बताये ये कैसा है
सब कहते है आप चाँद जैसे हो
पर सच तो यह है की चाँद आप जैसा है। …
Wife Wishes Shayari And Images
छुपा लो मुझे अपने
सासो के दर्मियान
कोई पूछे तो कह देना
जिंदगी है मेरी। ..
हम वो नहि जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे
लेकिन हम वो नहीं जो तुजसे नाता तोड़ देंगे
बल्कि हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो
हम भी अपनी साँसे छोड़ देंगे। ..
दीदार से ही आपके
नशा ना जाने क्या चठ जाता है
दिल सुनता ही नहीं मेरी
बस आपकी ओर बठ जाता है । ..
ना चाँद की चाहत ना तारो
की फरमाइश
हर जन्म तू मिले बस यही
मेरी ख्वाहिश है। ..
वाइफ शायरी
मेरी पन्ति मेरी जान हो तुम
मेरा प्यार अभिमान हो तुम
तम्हारे बिना अधूरा हू में
क्युकी मेरा पूरा संसार हो तुम। …
DEAR WIFE मेरी जान हो तुम
मेरी जिंदगी की नाव हो तुम
💗तुम्हारे बिना मै कुछ नहीं 💗
क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम….
चुपके से आकर इस दिल में अत्तर जाते हो
साँसे में खुशबू बन के बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू
सोते जागते बस तुम ही नजर आते हो। …
प्यार हवा की
तरह है आप इसे देख
नहीं सकते
लेकिन आप इसे
महसूस कर सकते है। ..
में दिल हु तुम सांस हो मेरी
में जिस्म हु तुम जान हो मेरी
में चाहत हु तुम इबादत हो मेरी
में नशा हु तुम आदत हो मेरी। ..
तेरे बिन लेंगे अब एक हो भी सांसे
तुझे बहुत ही चाहने लगे है हम। …
अब तेरे साथ ही हो जायेगे खतम
अब तुझे बहुत चाहने लगे है हम। ..
वो छा गये है कोहरे की
तरह मेरे चारो तरफ। …
न कोई दूसरा दिखता है
ना देखने की चाहत है…