स्वागत शायरी -Welcome Shayari In Hindi (2023)

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है तो आज हम स्वागत शायरी ( Welcome Shayari In Hindi ) लेकर आये है कई ऐसे प्रसंद या कार्यक्रम होते है जीनमे महेमानो के स्वागत के लिए दो शब्दों को आप स्वागत शायरी से बया कर सकते है। 

स्वागत शायरी -Welcome Shayari In Hindi

*********************** 

आप आये श्री मान 

तो ऐसा लगा जैसे 

तकलीफों को दवा 

मिल गई। ..

******************* 

Welcome Shayari In Hindi

 

रौनक दमक उठती है नूर फैल जाता है 

जब महफ़िल में आप सा कोई कदम रखता हे। ..

******************  

आप आये श्रीमान तो ऐसा लगा जैसे 

तकलीफो को दवा मिल गई। ..

*****************  

आपके आने से आज ये शाम खाश हो गई 

सारे दिन की परेशानियाँ पल भर में 

ख़त्म हो गई। .

*******************  

आपके आने से जिंदगी खूबसूरत है 

दिल में बसाई है बस आपकी ही सूरत है। ..

**********************  

शब्दों का वज़न तो हमारे

बोलने के भाव से पता 

चलता हे 

वरना घर की दीवारों पर भी 

” welcome ” लिखा हे। 

***************** 

Welcome Shayari Images

 

आपके आने की ख़ुशी कैसे करू मै बया

बस इतना जान लो अब रोशन है मेरा सारा जहा। ..

******************  

आपके आने से जिंदगी खूबसूरत है 

हर कदम पर हमको सिर्फ आपकी ही जरूरत है। .. 

*****************

 Welcome Shayari

******************* 

इंतजार है हमे आपके आने का 

वो नज़रे मिला के नज़रे चुराने का 

मत पूछ ए सनम दिल का आलम क्या है 

इंतज़ार है बस तुझसे -सिमट जाने का। .. 

******************* 

कभी दिल कभी धड़कन 

कभी नजरे कभी लब 

हर चीज मुस्कुराने लग जाती है 

जब आपके आने की खबर से। .. 

********************** 

आप आये तो खयाल -ए -दिल -ए -नाशाद आया 

कितनी भूले हुए जख्मो का पता याद आया। ..

***************** 

दिल को सुकून मिलता हे 

मुस्कुराने से , और 

महफ़िल में रौनक आती हे 

आप जैसे दोस्त आने से। .

 ***************

Welcome Shayari For Guest

 

जो दिल का हो खूबसूरत 

खुदा ऐसे लोग कम बनाये है 

जिन्हे ऐसा बनाया है वो

आज हमारी महफ़िल में आये है। .

******************* 

चांदनी रात बड़ी ही देर से आई 

ये मुलाकात भी बड़ी देर से आई 

आज आये हे वो मिलने मुद्द्त के साथ 

आज की ये रात बड़ी ही देर से आई

 ********************

महेमान शायरी

 

हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगा 

वो जो आया शहर में तो शहर भर अच्छा लगा। ..

**********************  

कौन आया की निगाहो में चमक जाग उठी 

दिल के सोये हुए तरानो में खनक जाग उठी 

किसीके आने की खबर ले कर हवाए आई 

रूह खिलने लगी साँसो में महक जाग उठी…

***************** 

 Swagat Shayari

 ****************

बुझते हुए चिरागो को फरोजा करेंगे हम 

तुम आओगे तो जश्र ए  चरगा करेंगे हम..

*****************  

वो आए घर में हमारे खुदा की रहमत है   

कभी हम उनको कभी अपने घर को देखते है। ..

****************** 

महक उठा हे आँगन हमारा

जब से आप पधारें हो 

ऐसा एहसास होता हे की 

आप जन्मों से हमारे हो 

******************* 

वेलकम शायरी

 

******************* 

सौ चाँद भी आ जाए तो भी 

महफ़िल में वो बात न रहेगी 

सौ चाँद भी आ जाए तो भी 

महफ़िल में वो बात न रहेगी 

सिर्फ आपके आने से ही 

हमारी महफ़िल की रौनक बैठेगी। ..

******************  

धन्य हुए आज तो हम मिट गए सारे अधियारे 

आँखो को बहोत सुकून आया जो आप  हमारे घर पधारे। ..

*******************  

स्वीकार कर आमंत्रण 

रखा हमारा मान

 कैसे करे कृतजता 

स्वागत है श्री मान। ..

ये भी पढ़े। ……

 

भाई के लिए शायरी 

 

बहन के लिए शायरी

 

भगवान ने भी कीमती रत्न 

गिनती के ही बनाये हे 

उन रत्नो में सबसे ज्यादा कीमती 

रत्न आज हमारे बिच में हे 

Welcome Guest Shayari

 

फूल खिले गुलशन में 

खूबसूरती नजर आई 

आप आये साथ में 

खुशिया ही खुशिया आई। ..

****************** 

महेमान वेलकम शायरी 

**************** 

जो दिल का हो खूबसूरत 

खुदा ने  ऐसे लोग कम बनाये है 

जिन्हें ऐसा बनाया है खुदा ने 

आज वो हमारी महफ़िल में आये है। .

*****************

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलाये आते है 

क्योंकि। ..

यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलके बिछाये जाते है। ..