Teddy Day Wishes Shayari , Status , Massages For Girlfriend And Boyfriend

Teddy Day Shayari For Girlfriend, Teddy Day Shayari For Boyfriend, Teddy Day Girlfriend Shayari, Teddy Day Status For Love , Teddy Day Wishes Massages For Girlfriend.

 

Teddy Day Wishes Shayari For Girlfriend

 

जब हमें तुम्हारी याद सताती हे 

तब हम तुम्हारे teddy को 

गले लगा देते हे। 

Teddy Day Wishes Shayari For Girlfriend

 

दिल करता है तुम्हें हम 

अपनी बाहों में भर लूं 

तुझे टेडी बियर बनाकर 

हमेशा अपने पास रख लूं। ..

 

बे जान गुलशन में भी फूल 

खिल जाते है जब जिंदगी में 

टेडी जैसे दोस्त मिल जाते है। ..

 

 

अरे कुछ एहसासों के साये दिल

को छू जाते है, कुछ मंजर दिल 

में उत्तर जाते है, बेजान गुलशन 

में भी फूल खिल जाते है, जब जिंदगी 

में आप जैसे दोस्त मिल जाते है। ..

 

Teddy Day Wishes Shayari For Girlfriend

 

अरे गुजर जाएगा ये दिन यार 

अगर तुम करते हो किसी से प्यार 

मिलेगा ना ऐसा मौका कभी 

फिर बहुत पछताओगे तुम यार 

इसलिए कहते है तुमसे के 

कर लो तुम जल्दी जल्दी इजहार। ..

 

Teddy Day Wishes Shayari For Lovers

 

अगर तुम एक टेडी होते 

तो हम अपने पास रख लेते 

डाल के अपनी झोली में 

साथ साथ अपने ले चलते 

हग कर के रोज रात को 

अपने संग सुलाते। ..

 

यादो को ये करवा हमेशा रहेगा 

दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा 

माफ़ करना मिल नहीं पाते आपसे 

मगर यकीन रखना हर साल टेडी 

जरूर पहंचेगा। ..

 

अगर टेडी का मौका है 

फिर क्यों अपने खुद को रोका है 

जाओ और दे आओ अपने यार को 

टेडी इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा 

है। ..

 

Teddy Day Wishes Shayari For Girlfriend

 

आप हस्ते रहो टेडी बेयर की तरह 

मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती 

बेयर की तरह बस गए हो दिल में 

किसी डिअर की तरह। ..

 

हम आज कल हर टेडी को 

देख कर मुस्कुराते है 

कैसे बताए उन्हें की हमें तो 

टेडी में वो ही नजर आते है। ..

 

 

इतनी ख़ाहिश है की 

आज तुझे देकर में टेडी फ्यूचर 

में बनु तेरे बच्चो का डैडी। ..

 

अगर मिलो कभी चाय पे 

फिर कोई किस्से बनेंगे तुम 

खामोशी से कहना हम चुपके से 

सुनेंगे। ..

 

Teddy Day Wishes Shayari For Girlfriend

 

अगर तुझे भूल जाने के 

नामुमकिन ख्याल पर

हर्फ़ दर हर्फ़ याद करता रहा 

में रात भर। ..

 

Teddy Day Girlfriend Shayari

 

में भेज रहा हूं टेडी तुम्हे बहुत 

प्यार से रखना तुम इसे संभाल 

के मोहब्बत अगर है तो भेज दो एक 

टेडी मुझे भी आप प्यार से। ..

 

निगाहो की मुलाकात में 

कयामत के डर से देखा है हमने 

अक्सर तुझे चारों की नज़र से। ..

 

तेरी मेरी दोस्ती का अफ़सान 

भी है, इसमें प्यार का खजाना 

भी है, इसलिए चाहते है आपसे टेडी 

बियर मांगना और आज तो मांगने का 

बहाना भी है। ..

 

Teddy Day Wishes Shayari For Girlfriend

 

संग मरमर से तराशा खुदा ने 

तेरे बदन को बाकि जो पत्थर बचा 

उससे तेरा दिल बना दिया 

भेज रहा हूं टेडी तेरे लिए बसा ले 

उसे भी अपने दिल में। ..

 

अगर काश मेरी जिंदगी में भी 

वो खूबसूरत पल आ जाए 

मेरा टेडी मिलते ही किसी को 

मुझसे भी प्यार हो जाए। ..

 

 

काश यह दुनिया पर मेरा थोड़ा 

बस चलता तो में तुझे टेडी बेयर 

बनाकर अपने पास रख लेता। ..

 

अगर आपका दिल आपको कुछ 

नया बताने के लिए घड़कता 

है, यह कहना चाहता है की 

I Love you, हैप्पी टेडी डे। ..

 

Teddy Day Wishes Shayari For Girlfriend

 

टेडी बियर की तरह ही 

मेरी प्रेमिका भी प्यारी और 

मनमोहक है। 

 

अरे बियर तो हम दोनों को 

पसंद है, उसे टेडी वाला और 

मुझे हैवर्ड 4000 वाला। ..

 

Teddy Day Status For WhatsApp

 

में आपको ये टेडी गिफ्ट कर 

रहा हूं ताकि जब भी आप 

इसे देखे तो आपको मेरी याद 

आए। ..

 

युं तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना 

मानों जैसे मेरा टेडी और सब 

कुछ कुबूल है तुझे। ..

 

Teddy Day Wishes Shayari For Girlfriend

 

ओय पगली तेरे सिवा में 

किसी को टेडी तक न दूं 

दिल तो बहुत दूर की बात है। ..

 

 

मुजे डर लगता है तुझे टेडी 

बियर देने में कहि तुम मुझे 

छोड़कर टेडी से ही ना कर बैठो

प्यार। ..

 

ये भी पढ़े। ………

 

रोज़े डे शायरी। …….

 

प्रप्रोज डे शायरी। ……

 

चॉकलेट डे शायरी। …..

 

अगर दोस्तों आपको Teddy day shayari पसंद है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेर करे।