रोज डे से वैलेंटाइन विक की शरुआत होती हे और शायद आप जानते होंगे की हर साल सात ( 7 ) फ़रवरी को रोज डे मनाया जाता हे और इस दिन सभी प्रेमी – प्रेमिका अपने प्यार को इजहार करने के लिए एक दूसरे को रोज यानिकि गुलाब गिफ्ट करते हे और अपने प्यार का इजहार करते हे तो दोस्तों आज हम रोज डे पर शायरी लेकर आये हे जो आप अपनी गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड को भेज सकते हे हमें उम्मीद हे की आपको ये जरूर पसंद आएगी।
Rose Day Shayari In Hindi
👉
किया हे वादा तो आज निभाना हे
एक प्यारा सा गुलाब आपके लिए लाना हे
कितना प्यार करते हे हम आपसे
आज गुलाब देखर आपको ये बताना हे
🌹 हैप्पी रोज डे 2022 🌹
👉
हर पल आप मुस्कुराते रहे
खुदा न करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे या न रहे
पर आप जिसे चाहे वो हमेंशा आपके पास रहे
🌹 हैप्पी रोज डे 🌹
👉
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हे
प्यार में कुछ खोना और कुछ पाना चाहते हे
प्यार एक गुलाब 🌹हे जिसे सब तोड़ना चाहते हे
पर हम इस गुलाब को चूमना चाहते हे
👉
तुम्हारी इस अदा की क्या तारीफ करू
इस रोज डे पर क्या तुम्हे उपहार दू
कोई तुमसे खूबसूरत गुलाब🌹 होता तो लाते
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।
🌹 Happy Rose Day 🌹
👉
ग़म में भी हँसने वालो को रुलाना नहीं जाता
किनारे बैठकर समुंदर की गहराई को मापा नहीं जाता
होने वाले हो जाते हे खुद ही अपने
यु किसी को गुलाब देखर बनाया नहीं जाता
🌹 हैप्पी रोज डे 🌹
👉
रोज डे पर हम ये एलान करते हे
हम अपना दिल तुम पर कुर्बान करते हे
🌹 happy rose day my love 🌹
👉
इश्क से बड़ी चाहत क्या होगी
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी
जिसे दोस्त मिले आपके जैसा उसे
अपनी ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी
🌹 Happy Rose Day My Friend 🌹
👉
जिसको पा न सके वो ज़नाब हे आप
मेरी जिंदगी का हसीन ख़्वाब हो आप
चाहें कुछ भी कहे लोग आपको पर
मेरे लिए सुंदर सा गुलाब हो आप।
🌹रोज़ डे मुबारक़🌹
👉
इश्क में कोई भरोसा तोड़ता हे
तो कोई किसी का दिल तोड़ता हे
ज़िन्दगी जीना तो कोई उस गुलाब से सीखे
जो खुद टूटकर दो दिलो को जोड़ देता हे
👉
मेरी दिवानगी की कोई हद नहीं
तुम्हारे सिवा मुझे कुछ याद नहीं
में गुलाब हुं तेरे गुलशन का
तेरे सिवाय मुझ पर किसी का हक नहीं हे।
🌹 हैप्पी रोज डे 🌹
👉
रोज – रोज ये रोज डे आये
हम तुम्हारे लिए गुलाब 🌹 लाये
इसी बहाने से ही सही
आप हमसे मिलने तो आये
👉
तेरे होठो पर हमेशा मुस्कराहट
के गुलाब हर पल हर दिन खिले
जिसको आप चाहो पुरे दिल से
खुदा करे वो शख्स भी आपको चाहें।
🌹 हैप्पी रोज डे 🌹
साल ही साल महकते हे,
पर खुशबु चुराते नहीं
वो तेरी यादों के गुलाब
कभी मुरझाते नहीं।
🌹 Happy Rose Day 🌹
👉
मेरे हर एक ख्वाब आज हकीकत बन जाये
जो तुम चाहो वो पल में तुम्हारा हो जाये
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए
ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।
🌹 रोज डे मुबारक हो 🌹
Happy Rose Day Shayari in Hindi
👉
फूल खिलते रहे तुम्हारी जिंदगी की राहे में
हंसी चमकती रहे तुम्हारी निगाहों मे
कदम-कदम पर मिले खुशियों की बहार तुम को
दिल देता हे दिल से यही दुआ बार-बार आपको।
🌹 हैप्पी रोज डे 🌹
👉
अगर कुछ बनना ही हे तो
गुलाब के फूल की तरह बनो
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबु छोड़ देता हे
जो इसे मसल कर फेंक देता हे।
🌹 हैप्पी रोज डे🌹
आप हर रोज मुस्कुराते हो
कभी चेहारा कमल तो कभी रोज हो
सौ पल ख़ुशी हजार पल मौज हो
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो।
Rose Day Shayari for girlfriend
👉
गुलाब की भी अजीब सी दस्ता होती हे
जो कांटो में रहना और प्यार बया करना।
👉
एक टुटा हुआ फूल खुशबु दे जाता हे
बिता हुआ कल यादे दे जाता हे
हर शख्श का अपना एक अंदाज़ होता हे
कोई जिंदगी में प्यार तो कोई
प्यार में जिंदगी दे जाता हे।
🌹Happy Rose Day 🌹
👉
फूलों जैसी लबों पर आपकी मुस्कान हो
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो
ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो।
🌹 हैप्पी रोज डे 🌹
👉
हुस्न और खुशबु का सितम हो तुम
हमेंशा खिलता हुआ गुलाब हो तुम
तुम जैसा हसीन न होगा इस जहां में
तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम।
🌹🌹🌹🌹
Rose Day Shayari in Hindi
👉
तेरी आहट से मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हे
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बया कर जाती हे।
ये सुंदर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हे
जिन्हें देख फ़िर से वो खुशियाँ जबां हो जाती हे।
👉
जब उसने प्यार से गुलाब दिया तब ये
दुनिया बहुत प्यारी हो गयी।
किसी भी फूल में इतनी खुश्बू नहीं
जितना मुझमे तुम महकते हो
👉
जिससे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी जिंदगी का
एक सुंदर सा गुलाब हो तुम।
👉
गुलाब-गुलाब के गुच्छे बगैर नहीं रह सकता
मेरा सच्चा प्यार आप हो में तुम्हें प्यार करता हूं
आपके बिना में रह नहीं सकता।
Happy Rose Day Shayari in Hindi
👉
आशिकों के महबूब के पैरो की घुल हूं
हो गे एक लाल गुलाब का फूल हूं
होठों जैसे पंखुड़ियां मेरी कोमल काँटों से
बच के जरा कहीं हो न जाओं घायल।
👉
फूल बनके मुस्कुराना जिंदगी
मुस्कुराकर गम भुलाना जिंदगी
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ
हार कर खुशिया मनाना भी जिंदगी।
👉
अरे मैंने कब कहा की मुझे गुलाब दे
या अपनी मोहब्बत से नवाज़ दे
आज बहुत उदास हे दिल मेरा
गैर बन कर ही सही तू मुझे आवाज़ दे।
👉
दिल की किताबों में गुलाब उनका था
रात की निंदों में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था।
Rose Day Wishes For Boyfriend
👉
तेरे चेहरे पर सिर्फ़ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।
👉
पती-पती गुलाब बन जाती
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे
इन पर तो सुबह की ओस भी शराब
बन जाती।
कुछ भी सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हे मुझे
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हे
कब तक में छुपाऊं अपने दिल की बात को
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हे।
👉
प्यार इतना करना की हद ना रहे
मगर ऐतबार भी इतना करना की राक न रहे
वफ़ा इतनी करना की बेवफाई न हो
और दुआ बस इतनी करना की कभी जुदाई न हो।
👉
जैसे गुलाब खिलता हे और सुंदर दीखता हे
उसी तरह तुम्हारी खिली हुई हसी
मेरे मन को मोहित कर देती हे।
👉
चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे
एक गुलाब
कम्भख्त उसकी खुशबु ने सारे शहर में
हंगामा कर दिया।
👉
मुझे एक अजनबी से इतना प्यार क्यों हे
इंकार करने पर चाहत का इजहार क्यों हे
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में में शायद
फिर हर मोड़ पे उसी का इंतजार क्यों हे।
👉
बड़ी ही नाजुक से पली हो तुम
तभी तो गुलाब सी खिली कली हो तुम
जिससे मिलने को बेकरार हे हम
दिल में आने वाली खलबली हो तुम।
👉
वे लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा हे
वे समा मेरी मोहब्बत से भरा हे
इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत संमझना
गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है।
👉
गुलाब से पूछो की दर्द क्या होता हे
देता हे पैगाम मोहब्बत का और खुद कांटो
में रहता है।
👉
रोज-रोज डे आए फिर तुम मेरे लिए गुलाब लाये
इस बहाने से सही तू मुझसे मिलने तो आए।
👉
गुलाब से किसी ने पूछा
जब तुमसे किसी ने तोडा तब दर्द नहीं हुआ
गुलाब ने कहा हुआ पर तोड़ने वाले की ख़ुशी इतनी
थी की उसे देखकर में अपना दर्द भूल गया।
👉
कांटे तो आने ही थे हमारे नसीब में
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था।
👉
खुशबु में डूब जायेगी यादों की डालियाँ
होठो पे फूल रख के कभी सोचना मुझे।
👉
सात फ़रवरी को साथ तेरा पाने को
दिल से तेरे दिल मिलाने को
आया हुं लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को
आ जा गले से लगा ले अपने इस दीवाने को।
👉
गिन-गिन के लाये गुलाब हम प्यारे
जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम यही भरे
हे प्यार से हमारे।
👉
काश वो समझते इस दिल की तड़प को
तो युं हमे रुसवा न किया होता
उनकी ये बेरुखी भी मंजूर थी हमें बस
एक बार हमे समझ लिया होता।
Rose Day Wishes For Firends
👉
दोस्ती का रिश्ता अनोखा हे
न गुलाब सा हे न कांटो सा
दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह हे
जो गुलाब और कांटे को एक साथ
जोड़े रखते हे आखिरी दम तक।
👉
दोस्त आपकी दोस्ती का क्या ख़िताब दे
करते हे इतना प्यार की क्या हिसाब दे
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।
👉
SMS चला जा रे बन के गुलाब
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब
अगर न आये तो मत होना उदास
बस समझ लेना की मेरे लिए वक्त नहीं
था उनके पास।
रिश्तो से बड़ी चाहत क्या हे
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या हे
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा
उसे जिंदगी से शिकायत क्या हे।
👉
अरे रिश्तों के गुलदस्ते में
दोस्त गुलाब की तरह खास होते हे
आप भी उनमे से एक हो।
” पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद “