पापा के लिए शायरी – Papa Shayari, Status, Quotes In Hindi 2022

Papa ke Liye Shayari , Papa Status In Hindi, Papa Status For WhatsApp , Pita Ke Liye Shayari , Papa Ke Liye Shayari, Papa Shayari In Hindi, 

पापा का महत्व

पिता अपने परिवार के लिए एक वटवृक्ष की तरह होते हे जिनके ऊपर पूरा परिवार चलता हे पिता अपने बच्चो के लिए किसी भगवान से कम नहीं होते जो बच्चो की ख़ुशी और सपनो को पूरा करने की सोच रखते हे। पिता से ही बच्चो पहचान होती हे। पिता का महत्त्व जानना हे तो उनको पूछो जिसने अपने पिता को खो दिया हे। आज हम पिता के प्रेम को शायरी , स्टेटस के द्रारा बताने वाले हे। पिता का महत्व

 

Papa Ke Liye Shayari In Hindi

 

papa ke liye shayari

 

प्यारे पापा मेरे सच्चे पापा 

बच्चों के संग बच्चे पापा 

करते हे पूरी मेरी हर एक इच्छा 

मेरे सबसे प्यारे पापा

**************************

मेरे लिए मेरा जहान हो तुम 

मेरी सबसे बड़ी पहचान हो तुम 

अगर माँ जमीन हे तो पापा मेरे लिए 

पूरा आसमान हे 

**************************

मेरे होठों को हसी मिल जाती हे 

जब मिल जाता हे पापा का प्यार 

निराला बचपन भी खूबसूरत हो जाता हे 

जब मिल जाता हे पापा का प्यार 

************************

पूरी दुनिया चाहे क्यों न मेरे ख़िलाफ़ हो 

बस मेरे कंधे पर मेरे पापा का हाथ हो 

**********************

पापा के लिए शायरी

 

***********************

भले ही वो अपने जज्बात 

जाहिर नहीं करता मगर 

पापा से ज्यादा पापा 

और कोई नहीं करता 

********************

कभी घोडा बनके घुमाते हे पापा 

कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखाते हे पापा 

माँ अगर पैरो से चलना सिखाती हे तो 

अपने पैरो पर चलना सिखाते हे पापा 

*************************

पिता से कुछ ऐसा रिश्ता बनाये जाये 

जिसे उम्र भर निभाया जाएं

उदास हो अगर पापा तो 

हमसे भी न मुस्कुराये जाये 

 

Fathers Day Shayari 2022 

 

************************

इज्जत भी मिलेंगी 

दौलत भी मिलेंगी 

सेवा करो माता पिता की 

जन्नत भी मिलेंगी 

*********************

बिना आपके एक पल भी गवारा नहीं 

पिता ही साथी हे पिता ही सहारा हे 

********************

निकाल के जिस्म से 

जो अपनी जान देता हे 

बड़ा ही मजबूत हे पिता 

जो अपनी बेटी का कन्यादान 

करता हे 

*******************

papa shayari

 

*********************

दो चीजों का अंदाज आप 

कभी नहीं लगा सकते 

एक माँ का प्यार और 

पिता की क्षमता 

********************

इस दुनिया में पापा ही 

हमारी शान हे 

किसी शख्स के वजूद की 

पिता ही पहली पहचान हे 

**********************

खुशियों से भरा हर एक पल होता हे 

जिन्दगी का हर पल सुनहरा होता हे 

मिलती हे मंजिल उनको जिनके 

सर पर पिता का हाथ होता हे 

************************

मंजिल हे दूर और सफर बहुत हे 

मुझे अपनी जिन्दगी की फ़िक्र बहुत हे 

मार डालती ये दुनिया हमको कब की 

लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत हे 

****************************

ख़ुशी का हर एक लम्हा 

मेरे पास होता हे 

जब मेरे पापा पास होता हे 

************************

Papa shayari in hindi

 

**********************

बड़े नसीब वाले होते है वो 

जिनके सर पर  पिता का हाथ होता है 

उनकी सारी जिंद पूरी हो जाती है  

क्योकि उनके साथ पिता होते है। ..

Miss You Papa Shayari 

***************************

**********************

ये खुदा मेरे पापा को 

सही सलामत रखना 

में रहु या ना रहु मेरे 

पापा का ख्याल रखना 

*************************

मेरा अतीत हो आप 

मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप 

मेरी हर इच्छा पूरी करने वाले 

खुदा से बढकर हो पापा आप 

*************************

मेरी जिन्दगी में जो आज 

ये दौलत शोहरत और इज्जत हे

वो सिर्फ मेरे पापा की बदौलत हे 

************************

papa ke liye shayari

 

**********************

बड़े बेफिक्र बेपरवाह 

बेखौफ होकर चलते है 

बच्चे जब पिता की उगली

 पकड़कर चलते है। ..

Papa Shayari Video 2022

*****************

कुछ चाहुँ और वो मिल  जाए 

ये अब मुमकीन नहीं 

अरे याद आया ये नसीब है 

मेरे पिता का दिल नहीं। …

**********************

पिता की दौलत पर 

घमड़ करने में क्या खुद्दारी 

मजा तो तब है जब दौलत 

अपनी हो और घमड़ पिता 

करे। ..

 

 फूल कभी दोबारा नहीं खिलता

जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते 

मिलते है लोग हजारो इस दुनिया में 

मगर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते। …

************************

प्यारे पापा के प्यार भरे 

सीने से जो लग जाते है 

सच कहती हूँ विश्वास करो 

जीवन में सदा सुख पाते है। .

**************************

दो चीजों का अंदाजा 

आप कभी नहीं लगा सकते 

माँ की ममता और पिता की क्षमता। ..

**************************

Miss you Papa Shayari

 

**********************

ना रात दिखाई देती है 

और ना दिन दिखाई देते है

पिता को बस परिवार के 

हालात ही दिखाई देते है। 

***********************

परिवार के चेहरें पे ये जो मुस्कान हसती है 

पिता ही है जिसमे सबकी जान बसती है। ..

**************************

Miss You Papa Shayari In Hindi

**********************

एक स्तभ हो आप

एक विश्वास हो आप 

आपसे है अस्तित्व मेरा 

पिता ये नाम हो आप। ..

**************************

जेब खाली हो फिर भी मना 

नहीं करते देखा 

मैने पापा से अमिर इंसान 

आज तक कभी नहीं देखा  ..  

 

दुनिया की भीड़ में 

सबसे करिब जो  है वो 

मेरे पापा खुदा 

मेरी तक़दीर वो है।

**********************

पिता 

शादियों में खुशियाँ बाँटने वाला 

शख्स दिनभर त्योहार मनाते गया 

शाम होते ही वही शख्स 

बूंदो से चेहरा छुपाते थम गया। …

***************************

बिना  बताये वो 

हर बात जान जाते है 

मेरे पापा मेरी 

हर बात मान जाते है। ..

*************************

papa status in hindi

 

***********************

कंधो पर झुलाये कंधो पर घुमाये 

एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया। ..

********************

आपके ही नाम से जाता जाता हूँ पाप 

भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी  …

**********************

परिवार के चहरे पे 

ये जो मुस्कान हसति है 

पिता ही है  जिसमे 

सबकी जान बस्ती है। .

**********************

कड़ी धुप में है  बिल्कुल ठंडी छाँव की तरह 

शहर सी ये जिंदगी है वालिद गाँव की तरह। .

********************

कोई चाहे कुछ भी कहे

लेकिन ये बात पक्की होती है 

की पिता की डाट में भी 

बेटे की तरक्की होती है 

**************************

न हो तो रोती है  जिदे 

ख्वाहिशो का ठेर होते  है 

पिता है तो हमेशा 

बच्चो का दिल शेर होता है..

**************************

papa quotes Hindi

 

**************************

थके होते हुए थक्कर 

सोते नहीं देखा 

पिताजी को मैने 

कभी रोते नहीं देखा  ….

**************************

जो मांगता हु चुपचाप दे दिया कर 

ऐ जिंदगी तू कभी मेरे पिता के जैसी बन। ..

*************************

जो चाहु वो मिल जाए मुमकिन नहीं 

ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं। ..

***********************

Dad Shayari In Hindi

***********************

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है 

मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तक़दीर वो है

 

Kolkata FF Ghosh

माँ पर शायरी 

बहन शायरी 

*******************

मझे मोहब्बत है अपने हाथो की सब लकीरो से 

न जाने पापा ने कौनसी ऊंगली को पकड़कर चलना सिखाया था। .

**********************

papa shayari

 

Papa Ke Liye Shayari Video

************************

दुनिया में केवल पापा ही 

एक ऐसे इंसान हे जो 

ये चाहते हे की मेरे बच्चे 

मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो 

***********************

जो भूले से भी न भुला सके 

वो हे मेरे पापा का प्यार 

दिल में जिनके में हु 

वो हे मेरे सारा संसार

 **********************

papa status In Hindi

 

***********************

पिता चाहे ग़रीब हो 

या फिर अमीर 

मगर अपने बच्चो के 

लिए बादशाह ही होता हे 

**********************

प्यारी मोहब्बत का नाम पापा 

सबसे सुन्दर मुश्कान पापा 

इस जीवन के हर एक मोड़ पर 

दिल से आपको सलाम पापा 

*********************

जाते जाते वो अपने जाने का ग़म दे गए 

सब बहारे ले गए और रोने का मौसम दे गए 

**********************

पिता मेरे दिल में छुपे 

दर्द को पहचानते हे 

वो मेरे पिता ही हे जो मुझे 

मुझसे बहेतर जानते हे

*******************

Papa Quotes In Hindi 2022

*****************

पिता की दौलत नहीं बस 

उसका छाया भी काफी हे 

*****************

ख़ुशी का हर एक लम्हा साथ होता हे 

जब मेरे पिता मेरे पास होते हे 

*****************

पापा वो अज़ीब हस्ती हे 

जिसके छाये से रहमत बरसती हे 

*******************

आपकी कही हर एक बात याद हे मुझे पापा 

तुम्हारे बिना मेरा हर एक पल अधूरा सा हे पापा

********************

 भगवान ने दिया हुआ सबसे 

कीमती तोहफा और कुछ नहीं 

बस मेरे सच्चे और प्यारे पापा ही हे 

*********************

एक पिता से अधिक इस दुनिया में 

एक लड़की को और कोई प्यार 

कर ही नहीं सकता 

**********************

कंधो पर मेरे जब 

बोझ बढ़ जाता हे 

तब मेरे पिता मुझे 

शिद्द्त से याद आते हे 

**********************

जिन्दगी के इस दौर में 

मेरा अब कोई अपना नहीं 

जो था वो अब इस दुनिया में 

रहा नहीं 

**********************

माँ के बिना पूरा परिवार 

बिखर जाता हे मगर 

पापा के बिना पूरी 

जिन्दगी ही बिखर जाती हे 

*************************

मेरी जिंदगी का पहला और 

सच्चा दोस्त हे मेरे पापा 

************************

छोटे – छोटे संकट पर माँ याद आती हे 

मगर बड़े संकट पर हमेशा पापा ही याद आते हे 

*************************

जिस उँगली को पकड़कर मेने 

चलना सीखा था आज उस उँगली को खो दिया मैने 

Miss Papa 

**********************

बेशक बड़ा बनो पर उसके 

सामने नहीं जिसने आपको बड़ा बनाया 

*********************

मेरी दुनिया जो इतनी शौहरत हे 

वो मेरा पापा की बदौलत हे 

*********************

जब में सुबह उठा तो कोई 

बहुत थक कर भी 

काम कर रहा था वो थे मेरे पाप 

*********************

जब पापा का हाथ सर पर हे 

तो फिर डरने की क्या बात हे 

********************

भगवान ने मुझे सबसे बड़ा जो गिफ्ट दिया 

में उसे प्यार से पापा कहता हु 

*********************

खुद को बेसहारा महसूस करने लगा हु 

जब से पापा आपसे में दूर हुआ हु 

**************************

अगर आप अपने पापा से प्यार करते हे तो इस पोस्ट को अपने परिवार के साथ भी सेर करे।

4 thoughts on “पापा के लिए शायरी – Papa Shayari, Status, Quotes In Hindi 2022”

Comments are closed.