Mother And Father Hindi Shayari , #Father Shayari. #Mother Shayari , Parents Wishes Shayari In Hindi , Parents Status In Hindi, mata pita ke liye shayari, mata pita par Best shayari,
Parents Ke Liye Shayari In Hindi
कमी तो बहुत है मुझे में
लेकिन माँ के सामने जाते
ही माँ मेरी सब कमियाे को
को ख़त्म कर देती है। ..
औलाद के संघर्ष में
ही गुजर जाती है। ..
ना भगवान को पूजों न मंदिर में जाओ
बस माँ -बाप के चरणों में शीश झुकाओ। ..
रुके तो चाँद जैसे है
चले तो हवाओ जैसी है
वो माँ ही है जो धुप में छाँव जैसे है। ..
अपने तो चारो दाम सदा पास में रहे
माँ -बाप जब तकल हमारे साथ में रहे
बुठे के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया
वार्ना तो हजारो हमारी धात में रहे …
अभी भी चलती है
जब आधी कभी गम की
तो माँ की ममता
मुझे बाहो में छुपा लेती है…
मेरे बच्चो तुझे …… और क्या चाहिए
बूठे माँ -बाप ने तुझको अपनी जवानी दी है। …
माता पिता का साथ उनका विश्वाश
जीवन का सच सुख है .
उनके चरणों में शीश झुके हमेंशा
यही हमारा परम धर्म है। ..
Mata -Pita Shayari In Hindi
चाहे कितनी भी करो पूजा पाठ
करो तीर्थ या परोपकार अगर माँ -बाप
को ठुकरा दिया तो सब जायेगा बेकार। ..
वोह माँ ही है जिसकी
ख़ुशी हमारी मुस्कान से है
और दुःख हमारी पीड़ा से है। ..
माँ
के बिना पूरा घर
बिखर जाता है और
पापा। ….
के बिना तो पूरी दुनिया
ही बिखर जातीहै …
माता -पिता वो हस्ती है
जिसके पसीने की एक बून्द का
कर्ज भि अपनी औलाद नहीं
चूका सकती। ..
माँ और पिता ऐसे होते है
जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता है …
माँ -बाप की जिंदगी गुजर जाती है
बेटे की लाईफ़ बनाने में
और बेटा STATUS लिखता है
MY WIFE इस MY लाइफ
हे भगवान
बस इतना काबील बनाना मुझे की
जिस तरह मेरे माँ -बाप ने मुझे खुश रखा
मै भी उनके बूठापे में उनको खुश रख सकूं। ..
जो रुला कर मना ले
वो पापा है
और
जो रुला कर खुद भी रोये
वो होती हे माँ है। ..
ना जरूर उसे पुजा पाठ की
जिसने सेवा की अपने माँ -बाप की..
Mother & Father Shayari In Hindi
माता -पिता के बिना दुनिया की
हर चीज अधूरी है दुनिया का
सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी
है। ..
माँ-बाप का दम घुट जाता है जब औलाद
कह देती है की तुमने मेरे लीए किया ही क्या
है। ..
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते है
जब बेटी घर छोड़े और जब अपना बेटा मुँह
मोडे। ..