Breakup Shayari Images For Girlfriend , Boyfriend Breakup Shayari, Sad Breakup Shayari And Photos Free, Shayari For Breakup Day,
Breakup Status For Girlfriend,
वो कहती थी तू न मिला तो
मर जाएगे और वो
आज भी जिन्दा है यही बात
किसी और से कहने के लिए..
हॅसते हो सुनकर दर्द -ए –
दिल मेरा
खुदा करे तुम्हे भी किसी से
इश्क़ हो जाये। ..
मुझे किसी के बदल
जाने का कोई गम नहीं हे
बस कोई था मेरा
जिस पर खुद से भी ज्यादा
भरोसा था। ..
तेरी बेरुखी ने छीन ली है
शरारते मेरी और लोग समझते हे
की में सुधर गया हूँ। ..
क्या खूब मजबूरिया थी
मेरी भी उस वक्त जब मैने
अपने ख़ुशी को छोड़ दिया था
”उसे ” खुश देखने के लिए। .
Breakup Shayari Images For Girlfriend
वैसे तो मुझे चले जाने
का कोई इरादा नहीं था
मगर रुकता भी कैसे में
जब आप हमारे न थे।
अगर दिल लगाओ तो
जुदा होने की हिम्मत भी रखो
क्यूकी इस जिंदगी में
तक़दीर के साथ सौदा नहीं होता। ..
है अगर हमारी कोई गलती तो साबित कर
और अगर बुरे है हम तो बुरा हमें साबित कर। ..
मुझसे अलग
होकर
तुमने तो चुन ली
अपनी जिंदगी
पर मेरी तो
जिन्दगी ही तुम
थे
बोलो कैसे जीऊ में
अपनी ये जिन्दगी। ..
काश के वो लोट आये और मुझसे ये कहते
की तुम कोन होते हो मुजसे बिछड़ने वाले। .
डर लगता है मुझे अब
हर एक शख्स की हमददी
से क्योकि
एक शख्स ने दिलासा
देकर मेरी पूरी दुनिया ही
उजाड़ दी। ..
मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से
अब बस ख्याल रखना तुमको हम जैसे नहीं मिलेगा। .
तू हर जगह खूबसूरती तलाश
न क़र क्योकि
हर अच्छी चीज मेरे
जैसी नहीं होती। .
तारीफ मेरी
वरर्ना ये सारा
जहान तो मुझे आज भी
अजनबी सा लगता
है। ..
बड़े शौख से बनाया था तुमने
मेरे दिल में अपना घर और
जब रहने की बारी आई तो
आपने ठिकाना ही बदल दिया। ..
Girlfriend Breakup Status For Love
अधूरा हसरतो का आज भी
इलजाम है तुम पर
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत
ख़त्म न होती। ..
किसी को क्या बताये की
कितने मजबूर है हम
चाहा था सिर्फ एक तुमको और
अब तुम से ही दूर है हम। .
उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली
को कभी
उसने हलकी सी लकीर मेरी भी
थीं। ..
तुम जो बिछड़े हो जल्दबाजी में
यार तुम रूठ भी तो सकते थे। …
तेरी जगह आज भी
कोई नहीं ले सकता
पता नहीं वजह तेरी
खूबी है या मेरी कमी। ..
जाना था हमसे दूर
बहाने बना लिए
अब तुमने कितने दूर
ठिकाने बना लिए…
हो सकती है जिंदगी में मोहब्बत दोबारा भी
बस हौसला चाहीऐ फिर से बर्बाद होने का …
दिल में आने का रास्ता तो होता है
लेकिन जाने का नहीं होता
इसलिए जब कोई दिल से जाता है
तो दिल तोड़ कर ही जाता है। ..
अपनी बेवफाई को तुम
थोड़ा आसान करते
जाने से पहले अगर तुम
एक मुलाकात करते। ..
छोड़ो ना यार क्या रखा है सूनने और
सुनाने में किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल
दुखाने में। ..
रोज पिलाता हूँ एक जहर
का प्याला उसे
एक दर्द जो दिल में है मरता
ही नहीं है। .
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादो के अधूरे किस्से
अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरूरत पड़ेगी। ..
अगर मुझे छोड़ कर
तुम खुश हो
तो में दुआ करूँगा
में तुम्हे कभी
मिला ही नहीं। ..
मुझको डर था
तेरे बिछड़ जाने का
तूने बिछड़ कर
मेरा डर मिटा दिया ..
Breakup 2 Line Shayari
खो गयी है रसीदें
खुशियों की और दर्द का
हर हिंसा मिलता है। ..
सुनो ये बादल जब भी बरसता है
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है। .